टीवी के पॉपुलर कपल दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) की शादी को आज यानी 22 फरवरी 2021 को तीन साल पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर उनकी हल्दी, मेंहदी और संगीत सेरेमनी के वीडियोज सामने आए हैं। आइए आपको दिखाते हैं।
पहले तो ये जान लीजिए कि, दीपिका और शोएब की पहली मुलाकात सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ के सेट पर हुई थी। यहीं से दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को चार से पांच साल तक डेट किया और फिर दीपिका और शोएब ने 22 फरवरी 2018 को इस्लामिक रीति-रिवाज से शादी रचाई थी। शादी के बाद दीपिका और शोएब टीवी इंडस्ट्री के सबसे कूलेस्ट कपल्स में से एक हैं। फैंस इनकी जोड़ी को बहुत पसंद करते हैं। वहीं, दीपिका और शोएब भी अपनी शादीशुदा जिंदगी खुशहाली के साथ बिता रहे हैं। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर कपल गोल्स देते दिखाई देते हैं। दोनों के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं। (ये भी पढ़ें: राहुल वैद्य गर्लफ्रेंड दिशा परमार को रोमांटिक अंदाज में दूर जाने से रोकते आए नजर, सामने आया वीडियो)
अब आइए आपको दिखाते हैं कपल की हल्दी, मेंहदी और संगीत सेरेमनी के वीडियोज। दरअसल, शोएब इब्राहिम ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर कपल के हल्दी, मेंहदी और संगीत सेरेमनी का वीडियो अपलोड किया है। इस वीडियो में हम दीपिका और शोएब की इन रस्मों को पूरा देख सकते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों ने अपनी हल्दी, मेंहदी और संगीत सेरेमनी में कितनी मस्ती की थी। यहां देखें वीडियो।
पिछले दिनों एक इंटरव्यू में शोएब ने बताया था कि वो कैसे सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग से निपटते हैं? उन्होंने कहा था, ‘मैंने हमेशा माना है कि भगवान के बाद मेरी जिंदगी में कोई महत्वपूर्ण है, तो वह मेरा परिवार है। इसलिए, अगर वह ठीक नहीं हैं, तो मेरा ध्यान उनकी रक्षा करने पर होगा। मैंने कभी भी सोशल मीडिया की नकारात्मकता पर ध्यान नहीं दिया है, लेकिन अगर ये एक लिमिट से आगे बढ़ जाता है, तो मैं कोशिश करता हूं कि उनका जवाब दूं। यह सब कहने के बाद, मुझे लगता है कि हमारे चारों तरफ बहुत अच्छाई है और ज्यादातर लोग काफी पॉजिटिव हैं। दीपिका और मैं दोनों ही जिम्मेदार और मैच्योर हैं। हम हर चीज को काफी अच्छी तरह संभालते हैं।’ (ये भी पढ़ें: किस पर गया है करीना कपूर और सैफ अली खान का बेबी बॉय? नाना रणधीर कपूर ने दी जानकारी)
इसी इंटरव्यू में दीपिका ने कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन में एक साथ समय बिताने को लेकर कहा था, ‘हमने कई कपल्स की कहानियों के बारे में सुना है, जिसमें उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था। मुझे लगता है कि महामारी ने हमें एक-दूसरे के साथ रहने और हमारी दोस्ती को जीवित रखने का समय दिया है। हमारे कई झगड़े भी हुए और मुझे ये काफी ज्यादा पसंद है। शोएब हमेशा काम के बीच में मेरे लिए समय निकालने की कोशिश करते रहते हैं। जब मैं आखिरी शो की शूटिंग कर रही थी, तो वह मुझसे मिलने आए थे और फिर हम चाय पीने गए थे। ये छोटी-छोटी बातें मेरे लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। शादी के बाद हमने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन शोएब मेरे बेस्ट फ्रेंड बन गए हैं।’(ये भी पढ़ें: बेटे अभिमन्यु के बर्थडे पर इमोशनल हुईं 'मैंने प्यार किया' फेम भाग्यश्री, इंटरव्यू में कही ये बात)
फिलहाल, शोएब और दीपिका एक-दूसरे से काफी ज्यादा प्यार करते हैं और दोनों ही एक-दूसरे को स्पेशल फील करवाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। हम कपल को उनकी शादी की तीसरी एनिवर्सरी पर ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं। तो आपको दीपिका और शोएब की जोड़ी कैसी लगती है? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं और अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो जरूर दें।