इस कोरोना काल में सभी सेलिब्रिटी अपने-अपने घरों में फैमिली के साथ टाइम स्पेंड रहे हैं, और सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से बातें कर रहे हैं। इसी कड़ी में टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) ने इंस्टाग्राम पर फैंस के सवालों के जवाब दिए। जहां उनसे उनकी पत्नी और टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) को लेकर एक प्रश्न पूछा गया। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में...
दरअसल, शोएब इब्राहिम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिर से 'आस्क मी एनीथिंग' (मुझसे कुछ भी पूछें) सेशन की शुरुआत की। सत्र के दौरान एक फैंस ने शोएब से पूछा कि 'दीपिका द्वारा निभाए गए ऑन-स्क्रीन किरदार 'सिमर या सोनाक्षी' में से उनका फेवरेट कौन सा है? इस पर उन्होंने जवाब दिया, "किसी भी दिन सिमर, आखिरकार हम वहां मिले।"
एक अन्य फैंस ने उनसे पूछा 'आपको क्या चीज खुशी देती है' जिस पर उन्होंने जवाब दिया, "मेरी बीवी और घरवालों का हंसता हुआ चेहरा।" (ये भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे का असली नाम नहीं जानते होंगे आप, 2016 में सुशांत से होने वाली थी शादी)
बता दें कि, 27 जुलाई 2020 को शोएब इब्राहिम ने अपने इंस्टाग्राम हैडल पर पत्नी दीपिका कक्कड़ के साथ अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी। जहां फोटो में दीपिका अपने पति के चेहरे पर हाथ लगाकर उन्हें चिढ़ाते हुए नजर आ रही हैं, तो वहीं शोएब को शरमाते हुए देखा जा सकता है। तस्वीर के कैप्शन में शोएब ने लिखा, "हम क्या है सिर्फ हम ही जानते है, लोग हमारे बारे में सिर्फ अंदाजा ही लगा सकते हैं।"
इस प्यारी फोटो के कमेंट बॉक्स में शोएब की बहन और दीपिका की ननद सबा इब्राहिम ने दिल का इमोजी बनाया। (ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत के जीजा ओपी सिंह ने एक्टर के बारे में बताई कई अनसुनी बातें)
दीपिका भी अक्सर सोशल मीडिया पर अपने पति शोएब और अपने ससुराल वालों के साथ ली गई कई प्यारी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिनमें उनके खुशहाल जीवन की झलकियां दिखती हैं। 16 मई 2020 को दीपिका ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से पति शोएब के साथ अपनी एक फोटो शेयर की थी। इस फोटो के कैप्शन में दीपिका ने लिखा था "आप सबसे स्ट्रांग हैं, जब आपके पति की प्राथमिकता आपकी खुशी है।"
वहीं, जितनी प्यारी जोड़ी इस कपल की है उससे कहीं ज्यादा प्यारी दीपिका और उनकी ननद सबा इब्राहिम की जोड़ी है। दोनों एक-दूसरे की तारीफ करते हुए कभी नहीं थकते हैं। हमें याद है कि एक बार दीपिका बिरयानी खाने के लिए तरस रहीं थीं, तब उनकी ननद सबा ने उनके लिए बिरयानी बनाई थी। दीपिका ने बिरयानी की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा था, "जब मैं तरस रही होती हूं और वो मेरे लिए ऐसा करती हैं! बिरयानी @saba_ka_jahan द्वारा।" (ये भी पढ़ें: 'ननद' सबा ने बनाई कानपुर स्टाइल में बिरयानी, तो भाभी दीपिका कक्कड़ ने ऐसे की जमकर तारीफ)
वहीं, ईद के मौके पर सबा ने ईद सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी भाभी और अम्मी के लिए एक नोट लिखा था। उन्होंने लिखा था, "नहीं जरुरत मुझे किसी और कि इस जहान में। मुझे मिली है दो दोस्त, एक मां में और एक भाभी मां में।"
फिलहाल, ये कपल कोरोना काल में अपने घर पर ही है और अपनी खुशहाल जिंदगी को जी रहा है। तो आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।
Loading...