पॉपुलर साउथ एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Haasan) पिछले कुछ समय से अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में हैं। रिपार्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस डूडल आर्टिस्ट शांतनु हजारिका (Santanu Hazarika) को डेट कर रही हैं। श्रुति और शांतनु दोनों अक्सर एक साथ स्पॉट किए जाते हैं। इन खबरों के बीच अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शांतनु संग अपनी एक ऐसी फोटो शेयर की है, जो इनके रिश्ते को पुष्टि करने के लिए पर्याप्त हैं। तो आइए आपको दिखाते हैं वो फोटो।
पहले आइए आपको बता देते हैं कि, कौन हैं शांतनु हजारिका? शांतनु एक प्रोफेशनल डूडल कलाकार और चित्रकार हैं। उनके अपने इंस्टाग्राम बायो में इसकी जानकारी दी गई है। उन्होंने साल 2014 में डूडल आर्ट प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ डूडल कलाकार का अवॉर्ड जीता था। इसके साथ ही, वह GAP – गौहाटी आर्ट प्रोजेक्ट के सह-संस्थापक भी हैं। गौहाटी कला परियोजना एक शहरी कला पहल है, जिसका उद्देश्य पूर्वोत्तर भारत में एक कला समुदाय का निर्माण करना है। उन्होंने रैपर्स और हिप-हॉप कलाकारों के साथ भी काम किया है। उन्होंने इलस्ट्रेटर के रूप में अपना करियर बनाने के लिए इंजीनियरिंग छोड़ दी थी।
(ये भी पढे़ं- परंपराओं को तोड़ते हुए दूल्हे ने पहना मंगलसूत्र, लोग बोले- 'साड़ी क्यों नहीं पहन ली')
अब आइए आपको दिखाते हैं एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई लेटेस्ट फोटो। दरअसल, श्रुति हासन ने 6 मई 2021 को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में वह अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका के साथ रोमांटिक पोज देती हुई नजर आ रही हैं। फोटो में दोनों ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए देखे जा सकते हैं। फोटो पर उन्होंने लिखा है, ''सबसे अच्छा लॉकडाउन दोस्त, शुक्र है।'' इसके साथ ही उन्होंने एक दिल की इमोजी भी बनाई है। इस फोटो के सामने आने के बाद दोनों के रिश्ते को फैंस कन्फर्म मान रहे हैं।
इसके अलावा, श्रुति हासन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर रूमर्ड बॉयफ्रेंड शांतनु का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो लंच कर रहे हैं। इस दौरान दो प्लेट में खाने का आइटम देखा जा सकता है, जिससे साफ है कि एक्ट्रेस भी शांतनु के साथ लंच कर रही थीं। एक्ट्रेस के दोनों पोस्ट को देखकर ये तो साफ है कि वह अपना लॉकडाउन शांतनु के साथ ही गुजार रही हैं और वह इस पल के लिए बेहद खुश भी हैं।
(ये भी पढे़ं- डिंपी गांगुली के बेटे आर्यन को लिफ्ट में मिली उनकी गर्लफ्रेंड, एक्ट्रेस ने शेयर किया क्यूट वीडियो)
ध्यान दिला दें कि, 28 जनवरी 2021 को श्रुति हासन ने अपना 35वां जन्मदिन अपने बॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका के साथ सेलिब्रेट किया था। शांतनु ने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें एक्ट्रेस और शांतनु हजारिका काफी क्लोज नजर आ रहे हैं। पहली तस्वीर में श्रुति और शांतनु ने एक-दूसरे को हग किया हुआ है। श्रुति कैमरे की ओर देख रही हैं, लेकिन शांतनु अपनी प्यारी गर्लफ्रेंड को निहार रहे हैं। इस दौरान दोनों लव बर्ड्स ने ब्लैक कलर का आउटफिट कैरी किया है। वहीं, दूसरी तस्वीर पार्टी टाइम की है, जिसमें श्रुति और शांतनु के अलावा उनके कुछ दोस्त भी नजर आ रहे हैं। इस फोटो में एक्ट्रेस ने पाउट बनाया हुआ है, जिसमें वह काफी क्यूट लग रही हैं। पहली तस्वीर को शेयर करते हुए शांतनु ने लिखा था, ‘हैप्पी बर्थडे।’ नीचे देखिए स्क्रीनशॉट्स।
(ये भी पढे़ं- बेटी सबा ने मां शर्मिला टैगोर की थ्रोबैक फोटो की शेयर, फैंस से पूछा- 'हम में से कौन मां की तरह है')
शांतनु ने कुछ दिनों पहले, ‘पिंकविला’ को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने अपने और श्रुति के रिश्ते पर बातचीत की थी। उन्होंने कहा था कि, ‘मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि मैं अपने रिश्ते पर चर्चा नहीं करता हूं। मैं अपने चीजों को पर्सनल रखना पसंद करता हूं और सिर्फ अपनी कला व अपने काम के बारे में ही बात करता हूं।’ इसके आगे शांतनु ने अपने और श्रुति हासन के रिश्ते पर कहा था, ‘जब मैं और श्रुति मिलते हैं, तो हम आर्ट, म्यूजिक और कल्चर की बात करते हैं। हम बहुत खूबसूरत बॉन्ड शेयर करते हैं। सच कहूं तो, हम म्यूजिक, फैशन और कल्चर की वजह से मिले हैं।’
इसके साथ ही शांतनु हजारिका ने कहा था कि, ‘मैं अपने और श्रुति के रिश्ते पर कुछ नहीं कहना चाहता हूं। मैं और श्रुति एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं। वह मुझे मेरी कला की वजह से जानती हैं और मैं तो उन्हें जानता ही था। वास्तव में, हमें म्यूजिक ने जोड़ा है। इसलिए हम काफी करीब हैं। वहीं, अपने इंटरव्यू में शांतनु ने ये भी बताया था कि उन्होंने अपने करियर को इंजीनियरिंग में ही आगे बढ़ाने का फैसला किया था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। उन्हें ड्राइंग करके जो आनंद मिलता है, वैसा महसूस और किसी चीज में नहीं होता है।
फिलहाल, अभी शांतनु संग अपने रिश्ते को लेकर एक्ट्रेस श्रुति हासन ने कुछ नहीं कहा है। तो इन फोटोज के सामने आने के बाद दोनों के रिश्ते पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं और अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो जरूर दें।