श्वेता बच्चन नंदा ने अपने दादा-दादी की अनदेखी फोटो की शेयर, कहा- 'कवि और उनकी कविता'

अभिनेता अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा ने अपनी दादी तेजी बच्चन के बर्थडे पर एक खास फोटो शेयर की है। आइए आपको दिखाते हैं।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

श्वेता बच्चन नंदा ने अपने दादा-दादी की अनदेखी फोटो की शेयर, कहा- 'कवि और उनकी कविता'

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की मां तेजी बच्चन (Teji Bachchan) की आज यानी 12 अगस्त 2021 को 107वीं जयंती है। इस खास मौके पर बच्चन फैमिली के लगभग सभी मेंबर उन्हें सोशल मीडिया के जरिए याद कर रहे हैं। इसी क्रम में बिग बी की बेटी श्वेता बच्चन नंदा (Shweta Bachchan Nanda) और बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने भी अपनी दादी को याद किया है। आइए आपको दिखाते हैं इनके पोस्ट्स।

amitabh bachchan and ajitabh bachchan

पहले तो ये जान लीजिए कि, दिवंगत लेजेंड्री कवि हरिवंश राय बच्चन की गिनती देश के बेस्ट कवियों में की जाती है। उनकी कविताओं को आज भी लोग इज्जत और प्यार देते हैं। उन्होंने 19 साल की उम्र में श्यामा बच्चन से शादी की थी, लेकिन दुर्भाग्यवश 10 साल की शादीशुदा जिंदगी बिताने के बाद श्यामा की ट्यूबरकुलोसिस से मौत हो गई थी। हरिवंश ने इसके बाद तेजी बच्चन से शादी की थी, जिससे उनको दो बेटे अमिताभ बच्चन और अजिताभ बच्चन हुए। अमिताभ बच्चन की सक्सेस के चलते उनका नाम तो पूरी दुनिया जानती है, लेकिन अजिताभ बच्चन की लाइफ व परिवार के बारे में काफी कम लोगों को पता है।

Bchchan Family

(ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन की अपने बच्चों श्वेता और अभिषेक के साथ अनदेखी तस्वीर आई सामने, क्यूट लग रहे दोनों)

अजिताभ बच्चन ने रमोला से शादी करके लंदन में अपना परिवार बसा लिया है। अजिताभ के चार बच्चे हैं, जिसमें उनका एक बेटा भीम और तीन बेटियां नीलिमा, नम्रता और नैना हैं। भीम, यूनाइटेड किंगडम में एक नामी इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं। दूसरी उनकी बेटी नैना हैं, जिन्होंने थिएटर में अपने जुनून को आगे बढ़ाने के लिए लंदन में बैंकर की नौकरी छोड़ दी थी। नैना ने एक्टर कुणाल कपूर से शादी की है। वहीं, नीलिमा एक एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग हैं और नम्रता एक फोटोग्राफर व कवियत्री हैं।

Bachchan Family

वहीं, अमिताभ बच्चन की फैमिली की बात करें तो, बिग बी की बेटी श्वेता बच्चन का जन्म 17 मार्च 1974 को हुआ था। शुरुआत में उन्होंने भारत से अपनी पढ़ाई पूरी की, लेकिन बाद में वो हायर स्टडीज के लिए स्विट्जरलैंड चली गई थीं। इसके कुछ समय बाद वो भारत लौट आई थीं। लौटने के बाद श्वेता ने 16 फरवरी 1997 को 'एस्कॉर्ट ग्रुप' के बिज़नेसमैन निखिल नंदा से शादी की थी। कपल के दो बच्चे अगस्त्य नंदा और नव्या नवेली नंदा हैं। अमिताभ के बेटे अभिषेक बच्चन ने एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन से शादी की है। कपल को एक बेटी है, जिसका नाम आराध्या बच्चन है।

Bachchan Family

(ये भी पढ़ें: अजिताभ बच्चन: अमिताभ बच्चन के भाई जो मीडिया की नजरों से रहते हैं कोसों दूर, ऐसी है पर्सनल लाइफ)

अब आइए आपको दिखाते हैं अपनी दादी के बर्थडे पर श्वेता और अभिषेक द्वारा शेयर किया गया पोस्ट। दरअसल, श्वेता बच्चन ने 11 अगस्त 2021 की रात को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में तेजी बच्चन अपने पति हरिवंश राय बच्चन के साथ दिखाई दे रही हैं।

Harivansh Rai Bachchan And Teji Bachchan

इसे शेयर करते हुए श्वेता बच्चन ने कैप्शन में लिखा है, ''कवि और उनकी कविता। मेरे दादा-दादी। आप बहुत याद आ रहे हैं।'' श्वेता के इस पोस्ट पर उनकी बेटी नव्या ने कमेंट में रेड हार्ट की इमोजी बनाई है।

Shweta Bachchan

(ये भी पढ़ें: श्वेता बच्चन नंदा ने अपने स्कूल टाइम की फोटो की शेयर, बेटी नव्या नंदा ने कमेंट कर बताया अपनी जुड़वा)

वहीं, अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने दादा हरिवंश राय बच्चन की एक कविता शेयर की है। इस कविता का शीर्षक 'अकेलेपन का बल पहचान' है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में ''#ThePowerOfOne #Believe'' लिखा है। 

Abhishek Bachchan

फिलहाल, ये बात तो साफ है​ कि, बच्चन फैमिली की जड़, तेजी बच्चन ही हैं। तो आपको श्वेता और अभिषेक द्वारा अपनी दादी के बर्थडे पर शेयर किया गया पोस्ट कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सला​ह हो तो अवश्य दें।

(फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.