दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद से ही उनकी बहन श्वेता सिंह कार्ति (Shweta Singh Kirti) सोशल मीडिया के जरिए अपने भाई को याद कर रही हैं, जहां वो आए दिन सुशांत से जुड़ी एक के बाद एक कई पोस्ट शेयर कर रही हैं। इसी कड़ी में उन्होंने सुशांत का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि सुशांत अपनी बहनों के बारे में बता रहे हैं। तो चलिए देखते हैं वीडियो।
दरअसल, सुशांत की बहन श्वेता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम से भाई सुशांत का एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में सुशांत को भारतीय सेना के जवानों के बीच देखा जा सकता है, जहां वो उनके साथ खाना खा रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जवान सुशांत से पूछता है "परिवार में?" जिस पर सुशांत कहते हैं, "मेरा परिवार, मेरी 4 बहनें हैं और सब पढ़ने में बहुत तेज हैं।" इतने में वहां मौजूद महिला रिपोर्टर कहती हैं कि, "मतलब आप ये सोचिए जिसकी 4 बहनें हो और वो इतनी परफेक्ट रोटी बना रहा हो, तो बहनों ने भाई से बहुत काम करवाया होगा?" (ये भी पढ़ें: संजय दत्त को हुआ कैंसर, इलाज के लिए जा रहे अमेरिका, पत्नी और बच्चे हैं दूर)
इस पर सुशांत कहते हैं, "बहुत ज्यादा, जिसकी 4 बहनें हों, वो ही रोटी बना पाता है, और वो भी बड़ी। लेकिन मैंने जितना कुछ सीखा है, जो भी मुझे आता है कार चलाना, बाइक चलाना, क्रिकेट खेलना, पढ़ाई करना और मैं ये बोलने के लिए नहीं बोल रहा हूं। मेरी जो सबसे बड़ी बहन हैं, उनका नाम मीतू है उन्होंने मुझे पढ़ना, फिजिक्स सब सिखाया। जो मेरा फिजिक्स में रुझान है वो मेरी बहन की वजह से है और जो मेरी दूसरी वाली बहन है वो प्रोफेशनल लेवल पर क्रिकेट खेलती थी। क्रिकेट खेलना, कार चलाना, बाइक चलाना वो मुझे उन्होंने सिखाया और जो प्रियंका हैं वो वकील हैं और श्वेता फैशन डिजाइनर हैं। हम सब बहुत क्लोज हैं और हम लोग गॉसिप वगैरह सब साथ में करते हैं।"
श्वेता ने वीडियो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, "मेरा भाई, लव यू इनफीनिटी टू द पावर इनफीनिटी।" श्वेता द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो डेढ़ लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। (ये भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे के घर गूंजी किलकारी, सुशांत के निधन के बाद पहली बार दिखी चेहरे पर खुशी)
इससे पहले श्वेता ने इंस्टाग्राम पर 7 अगस्त को भगवान शिव की फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था, ''किसी ने कहा है कि अगर आप किसी से उलझते हैं तो सावधान रहें क्योंकि आप नहीं जानते कि आध्यात्मिक संसार में उनकी सुरक्षा कौन कर रहा है।'' इस तरह श्वेता ने इस एक ही लाइन में काफी कुछ कह दिया थी। साथ ही उन्होंने कैप्शन में ''हर-हर महादेव'' भी लिखा था।
वहीं, श्वेता के इस पोस्ट पर सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भी कमेंट किया था। उन्होंने कमेंट में सिर्फ "प्रार्थना" लिखा था। इसके साथ ही उन्होंने हाथ जोड़े हुए इमोजी भी शेयर किया था। (ये भी पढ़ें: क्या मौनी रॉय ने कर ली है गुपचुप सगाई? डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करती आईं नजर)
फिलहाल, सुशांत केस की जांच अब सीबीआई कर रही है। ऐसे में सुशांत के परिवार वालों और फैंस को उम्मीद है कि जल्द ही सत्य की जीत होगी। तो आपको श्वेता द्वारा शेयर किया गया सुशांत का वीडियो कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।