बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के कथित आत्महत्या मामले में सीबीआई, ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) अपने अपने स्तर से जांच कर रही है। इस मामले में ड्रग एंगल सामने आने के बाद एनसीबी ने सुशांत की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) समेत कई अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग इन दिनों जेल में हैं, इस बीच सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) अक्सर अपने भाई सुशांत की फोटोज और वीडियो शेयर कर रही हैं, और न्याय की मांग कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने सुशांत का स्टेच्यू बनाते हुए एक वीडियो साझा किया है।
दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक कलाकार सुशांत की मूर्ति बना रहा है। इस वीडियो के अंत में जब सुशांत की मूर्ति बनकर तैयार होती है, तब उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे मूर्ति नहीं बल्कि सुशांत जीवित लग रहे हैं। श्वेता ने इसे शेयर करते हुए लिखा है, ''लगा मानो भाई जिंदा हो गया! धन्यवाद! #Message 4SSR'' इस वीडियो पर फैंस खूब अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
इससे पहले सुशांत की बड़ी बहन मीतू सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दिवंगत भाई व अपनी दिवंगत मां की एक खास पेंटिंग शेयर की थी, जिसमें सुशांत अपनी मां से हाथ जोड़कर आशीष लेते दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो के जरिए उन्होंने अपने उस दर्द का उजागर किया है जो उन्हें अपनी मां और भाई को खोने से मिला है। इस पोस्ट के कैप्शन में मां और भाई को याद करते हुए मीतू ने लिखा था, 'मेरी मां मेरी ऊर्जा थी। मेरा भाई मेरा गर्व था। मैंने उन दोनों को बहुत जल्दी खो दिया। मैं दिल दहलाने वाले इस दर्द को बर्दाश्त नहीं कर पा रही हूं।' (ये भी पढ़ें: नानी के घर पहुंचते ही अम्मी करीना के सामने तैमूर अली खान ने किया भांगड़ा, वीडियो आया सामने)
14 सिंतबर 2020 को सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सुशांत का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सुशांत और राजकुमार राव साथ में इंटरव्यू दे रहे हैं। वीडियो में राजकुमार माइक पर कुछ बोल रहे हैं। वहीं, सुशांत हंसते हुए मस्ती करते नजर आ रहे हैं। हंसते-हंसते सुशांत सोफे पर आराम से लेट तक जाते हैं, तभी कोई पीछे से उनके सिर पर मजाकिया अंदाज में थप्पड़ मारता है। इस वीडियो को सुशांत के फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए श्वेता ने कैप्शन में लिखा था, "क्या दिलकश मुस्कान है।" (ये भी पढ़ें: सुशांत व अपनी मां को याद कर भावुक हुईं एक्टर की बहन मीतू, फोटो शेयर कर लिखा- 'दर्द बर्दाश्त नहीं...')
फिलहाल, श्वेता सिंह कीर्ति अपने भाई सुशांत की कथित आत्महत्या मामले में न्याय को लेकर लगातार अपनी आवाज बुलंद कर रही हैं। वहीं, इस मामले में की जांच अब सीबीआई, ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) कर रही है। तो अब देखना होगा कि आखिर कब तक इस केस की गुत्थी सुलझती है? तो आपको श्वेता द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।