Smita Patil Death Anniversary: स्मिता को याद कर भावुक हुए राज बब्बर, कहा- तुम खामोशी से चली गई

एक ज़माने में अपनी एक्टिंग के लिए और आज एक बेहतरीन पॉलिटिशन के लिए जाने-जाने लगे राज बब्बर (Raj Babbar) की पत्नी स्मिता पाटिल (Smita Patil) की आज 33वीं बरसी हैं। इस खास मौके पर उन्हें याद करते हुए उन्होंने एक भावुक पोस्ट शेयर किया हैं।

img

By Tripti Sharma Last Updated:

Smita Patil Death Anniversary: स्मिता को याद कर भावुक हुए राज बब्बर, कहा- तुम खामोशी से चली गई

70 और 80 के दशक में  मंथन (1976), आक्रोश (1980), चक्र (1980), आखिर क्यों (1985), नजराना (1987), अर्थ (1982) और भूमिका (1977) जैसी दमदार फिल्मों देने वाली बॉलीवुड इंडस्ट्री पर एक ऐसी अदाकारा ने राज किया, जो ना चाहते हुए फिल्म इंडस्ट्री में आई थीं। सांवला रंग और आंखों से बोलने वालीं उस खूबसूरत एक्ट्रेस का नाम था स्मिता पाटिल। 17 अक्टूबर, 1955 को महाराष्ट्र के पुणे में स्मिता पाटिल (Smita Patil) का जन्म हुआ था। 16 साल की उम्र में उन्होंने बतौर न्यूज रीडर नौकरी करना शुरू कर दिया था। वह मुंबई में दूरदर्शन पर मराठी में समाचार पढ़ा करती थीं। उस समय लड़कियों का जीन्स पहनना समाज को मुंह चिढ़ाने जैसी बात हुआ करती थी, लेकिन मॉडर्न ख्यालों की स्मिता जीन्स-टॉप पहनकर न्यूजरूम में दाखिल होती थीं और जीन्स के ऊपर से ही साड़ी लपेटकर कैमरे के सामने न्यूज पढ़ने लगती। 

स्मिता पाटिल जब अपने करियर में लगातार कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ती जा रही थीं, तो साल 1982 में ‘भीगी पलकें’ फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात अभिनेता राज बब्बर से हुई। दोनों दोस्त बने और फिर एक दूसरे के प्यार में गिरफ्तार हो गए। स्मिता को सबसे ज्यादा अपने अफेयर की वजह से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। दरअसल राज बब्बर पहले से शादीशुदा थे। मशहूर थिएटर आर्टिस्ट नादिरा जहीर उनकी पत्नी थीं। जिससे उन्हें दो बच्चे (आर्या बब्बर और जूही बब्बर) हैं। (ये भी पढ़ें: किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है अमिताभ बच्चन का बंगला जलसा, तस्वीरें देख बोल उठेंगे- वाह क्या बात)

(फोटो-इंस्टाग्राम)

बताया जाता है कि स्मिता पाटिल के इश्क में डूब चुके राज बब्बर ने अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़कर अभिनेत्री के साथ लिव इन में रहना शुरू कर दिया था। उस समय देश में लिव इन में रहना बड़ी बात हुआ करती थी। समाज के सवालों से तंग आकर दोनों ने साल 1985 में शादी कर ली। 28 नवंबर, 1986 को स्मिता ने प्रतीक बब्बर को जन्म दिया और 13 दिसंबर, 1986 को उनका निधन हो गया।

(फोटो-इंस्टाग्राम)

प्रतीक बब्बर के जन्म के महज 14 दिन बाद बॉलीवुड की एक खूबसूरत अदाकारा दूर कहीं एकांत में अपने लिए एक जमीन तलाश चुकी थी। स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से झूज रही स्मिता अब इस दुनिया से विदा ले चुकी थी। दिमागी बुखार और अभिनेत्री का ध्यान ना रखना भी उनके निधन की वजह बताई जाती है। वहीं देखते ही देखते आज उनको आज 33 साल बीत गए। अपनों को रोता बिलखता छोड़कर जा चुकी स्मिता पाटिल की याद में उनके पति राजबब्बर ने उनकी एक तस्वीर शेयर कर उनके लिए एक प्यार भरा सन्देश लिखा हैं। (ये भी पढ़ें: Taimur Ali Khan Birthday: बेहद खास होगा इस बार तैमूर का बर्थडे, इस जगह करेंगे सेलिब्रेट)

(फोटो-रेट्रो बॉलीवुड)

अपनी बात को लिखते हुए उन्होंने कहा, 'दो दशक पहले, तुम खामोशी से चली गईं। हर साल यह दिन मुझे याद दिलाता है कि तुम हर गुजरते हुए साल के साथ ज्यादा याद आओगी। इस दिल को छू लेने वाला संदेश के साथ राज बब्बर ने स्मिता की एक फोटो भी शेयर की हैं। जिसको उनके और स्मिता के फैन्स ने भी काफी पसंद किया हैं। 

आपको बताते चलें कि इस दिवंगत अभिनेत्री ने हिंदी सिनेमा में ही नहीं बल्कि मराठी, गुजराती, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी कई फिल्में की थीं। बॉलीवुड में भले ही उनका करियर महज 10 साल का रहा हो लेकिन उन्होंने इतने कम समय में 80 फिल्में की। स्मिता पाटिल ने अपने अभिनय की ऐसी छाप छोड़ी की बॉलीवुड में आज भी उनके अभिनय की मिसाल दी जाती है। (ये भी पढ़ें: नेहा पेंडसे इस अंदाज में करेंगी शादी, बताया क्या है वेडिंग प्लान्स और कैसी चल रही हैं तैयारियां)

(फोटो-इंस्टाग्राम)

स्मिता पाटिल ने अपने करियर की शुरूआत में ही महज चार सालों के अंदर अपना पहला नेशनल अवॉर्ड जीत लिया था। साल 1977 में उन्हें फिल्म 'भूमिका' के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला। वहीं फिर साल 1980 में फिल्म 'चक्र' के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला। साल 1985 में स्मिता को पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया। आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताना न भूलें, हमारे लिए कोई सलाह हैं तो जरूर दें। 

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.