advt
हमने अक्सर लोगों को ये कहते सुना होगा कि बेटियां घर की लक्ष्मी होती हैं, क्योंकि ये माना जाता है कि वो परिवार में खुशियां, सुख और समृद्धि लाती हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान (Soha Ali Khan) और कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) ने साल 2017 में राम नवमी के शुभ अवसर पर अपने घर की लक्ष्मी यानी अपनी बेटी इनाया नौमी खेमू (Inaaya Naumi Kemmu) का वेलकम किया था।
advt
कुणाल और सोहा अपनी क्यूट लिटिल गर्ल के जन्म के बाद से ही अक्सर उसकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं, और इस बात में कोई दो राय नहीं है कि अपनी अनलिमिटेड मासूमियत से इस कपल की एडोरेबल मंचकिन लाखों दिलों की धड़कन बन चुकी है। इसी कड़ी में सोहा ने इनाया की एक खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। (ये भी पढ़ें: पूजा बनर्जी ने बताया क्या रखा है बेटे का नाम, शेयर की बेबी बॉय की क्यूट तस्वीरें)
advertisement
advt
आपको वो तस्वीर दिखाएं, उससे पहले ये जान लीजिए कि वो कुणाल ही थे जिन्होंने अपनी बेटी का नाम इनाया रखा था। चूंकि कपल की लाडली महानवमी के दिन पैदा हुई थीं, इस वजह से सोहा और कुणाल ने उनका मिडिल नेम ‘नौमी’ रखा है।
advt
अब आपको दिखाते हैं सोहा द्वारा शेयर की गई इनाया की लेटेस्ट तस्वीर। दरअसल, सोहा ने अपने ‘घर की लक्ष्मी’ की अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक एडोरेबल तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो पिंक और व्हाइट कलर के ऑउटफिट में नजर आ रही हैं। फोटो में इस ब्यूटीफुल ड्रेस के साथ इनाया स्नीकर्स पहने हुए भी देखी जा सकती हैं। इसके साथ ही उनके माथे पर लगी ब्लैक बिंदी और मैचिंग मास्क उनकी क्यूटनेस कई गुना बढ़ा रहे हैं। इस तस्वीर पर एक्ट्रेस ने ‘ओह हैप्पी डे’ का स्टिकर लगाया हुआ है।
advertisement
advt
इससे पहले 27 सितंबर 2020 को ‘डॉटर्स डे’ के मौके पर भी सोहा और कुणाल ने अपनी लिटिल एंजल इनाया की तस्वीर अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट की थी, सोहा ने इनाया की सुपर-क्यूट तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, “आप कभी भी अपनी आंखों की चमक, अपने कदम में उछाल और आपकी पॉकेट में छुपी हुई मेरी फेवरेट लिपस्टिक को खोने न दें #happydaughtersday ।” वहीं, कुणाल ने भी एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो इनाया को निहारते हुए दिख रहे हैं। एक्टर ने इसके कैप्शन में लिखा था, “जब दुनिया आपकी बाहों में फिट होती है और आप उसमें जीवन को समाहित कर सकते हैं।।जिस रिश्ते को शुरू करने के लिए केवल एक ही समय में वह एक माता-पिता और उनके बच्चे का जीवन है। हर माता-पिता और हर बेटी के लिए। हैप्पी डॉटर्स डे।” (ये भी पढ़ें: कंगना रनौत ने बहन रंगोली के बर्थडे पर दिया ये ख़ास सरप्राइज, एक नन्हे मेहमान का वेलकम करती आईं नजर)
advt
इसके अलावा 26 अक्टूबर 2020 को भी सोहा ने इनाया की एक क्यूट तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की थी, जिसमें एक्ट्रेस की बेटी ‘टोरंस’ (घर के दरवाजे पर बांधने वाली फूल-पत्तियों से सजी माला) बनाती हुई दिखाई दे रही थीं। इसके साथ ही सोहा ने अपनी ‘लिटिल गर्ल’ इनाया की हैंडमेड ‘टोरंस’ को दीवार पर सजाते हुए एक कैंडिड फोटो भी शेयर की थी। इस तस्वीर पर एक्ट्रेस ने लिखा था, ‘टोरंस बनाते हुए’ और इसके साथ ‘हैप्पी दशहरा’ का स्टीकर लगाया था।
advertisement
advt
कुणाल और सोहा की जान से प्यारी बेटी इनाया के आर्ट एंड क्राफ्ट में इंट्रेस्ट को हमेशा उनके ‘मम्मी और डैडी’ सपोर्ट करते नजर आते हैं। कुछ हफ्ते पहले, सोहा ने इनाया की हैलोवीन पर की गई डेकोरेशन की एक झलक अपने फैंस को दिखाई थी। इस तस्वीर में इनाया के आर्टवर्क को एक्ट्रेस ने काफी खूबसूरती से शोकेस किया था और उसके ऊपर लिखा था, “हैलोवीन के लिए तैयार हो रहीं हैं”। यहीं नहीं, गणेश चतुर्थी के मौके पर इस क्यूटी ने भगवान गणेश की मूर्ति पेपर कट-आउट्स की मदद से क्रिएट की थी और उसे कलर भी किया था। (ये भी पढ़ें: अनिता हस्सनंदनी ने शेयर की अपनी क्यूटनेस से भरी तस्वीरें, लिखा- 'ट्रैवल तो बनता है')
कुणाल खेमू और सोहा अली खान फिल्म '99' के समय करीब आए थे। ये वही फिल्म है, जब सोहा का दिल पहली बार कुणाल के लिए धड़का था। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान कुणाल सोहा को काफी अट्रैक्टिव लगे थे। हालांकि, इन दोनों के फैमिली बैकग्राउंड काफी अलग थे। जहां एक तरफ सोहा पटौदी खानदान से ताल्लुक रखती हैं, तो दूसरी ओर कुणाल एक मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं। मगर समाज का कोई भी बंधन दोनों को करीब आने से नहीं रोक पाया। पहले दोनों अच्छे दोस्त बने, फिर पति-पत्नी और अब ये कपल एक प्यारी सी बेटी 'इनाया नौमी खेमू' के माता-पिता भी हैं।
फ़िलहाल ये कपल अपनी बेटी के साथ काफी खुशहाल जिंदगी बिता रहा है। तो आपको सोहा द्वारा शेयर की गई इनाया की तस्वीर कैसी लगी? हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।
AWESOME NEWS! Now you can download BollywoodShaadis app and never miss a story. Get App
AWESOME NEWS! Now you can download BollywoodShaadis app and never miss a story. Choose your device Android or IOS (Apple)
Almost done! We need to confirm your email address. Please click on the verification link we just sent you.
Almost done! We need to confirm your email address. Please click on the verification link we just sent you.
Loading...