मां सोहा के साथ रोटी बनाती हैं इनाया नौमी खेमू, एक्ट्रेस ने कहा- 'बच्चों की खुशी प्राथमिकता है'

बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान बच्चों की खुशी को प्राथमिकता देने की बात कही है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

img

By Rinki Tiwari Last Updated:

मां सोहा के साथ रोटी बनाती हैं इनाया नौमी खेमू, एक्ट्रेस ने कहा- 'बच्चों की खुशी प्राथमिकता है'

कोरोना महामारी की वजह से लोगों की जिंदगी चार दीवारों में कैद हो गई है। बढ़ते कोविड केसेस के चलते देश के कई राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया गया है और पिछले एक साल से सभी स्कूल-कॉलेजेस ऑनलाइन चल रहे हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा मुश्किल बच्चों के लिए होता है, क्योंकि वो घर में बैठे-बैठे परेशान हो जाते हैं और जिस वक्त उन्हें एक बेहतर टीचर की जरूरत है, उस वक्त वो ऑनलाइन क्लासेस के जरिए पढ़ाई में मन नहीं लगा पा रहे हैं। ये चीजें न केवल बच्चों के लिए, बल्कि उनके पेरेंट्स के लिए भी कठिन है। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने इसको लेकर अपनी फीलिंग्स शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने बच्चों की खुशी को प्राथमिकता देने की बात कही है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

पहले ये जान लीजिए कि, सोहा और कुणाल 25 जनवरी 2015 को शादी के बंधन में बंधे थे। इसके बाद 29 सितंबर 2017 को कपल के घर उनकी बेबी गर्ल ‘इनाया’ ने जन्म लिया था। दोनों अपनी क्यूट लिटिल गर्ल के जन्म के बाद से ही अक्सर उसकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं, और इस बात में कोई दो राय नहीं है कि अपनी अनलिमिटेड मासूमियत से इस कपल की एडोरेबल मंचकिन लाखों दिलों की धड़कन बन चुकी हैं।

(ये भी पढे़ं- वंदना सजनानी खट्टर 44 की उम्र में मां बनने पर हुई थीं ट्रोल, कहा- 'लोग कहते थे बच्चे की दादी')

अब आइए आपको बताते हैं सोहा ने अपने इंटरव्यू में क्या कहा है। दरअसल, सोहा अली खान ‘ई-टाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि, इस दौरान उनकी प्राथमिकता सिर्फ उनकी बेटी की खुशी है। सोहा ने कहा, ‘जो कुछ भी मैं करती हूं, या कहती हूं, जरूरी नहीं कि मैं बिल्कुल वैसे करती हूं। कभी-कभी मैं गलतियां भी करती हूं। हालांकि, कोरोना महामारी के दौरान पॉजिटिविटी देखना बहुत जरूरी है। सबसे बड़ी बात है कि, बच्चे अपनी सहानुभूति खो रहे हैं। पेरेंट्स कभी भी प्रोफेशनल टीचर्स नहीं बन सकते हैं। बच्चे स्कूल में सिखाई गई चीजों को भूल रहे हैं।’

इसके अलावा सोहा अली खान ने बताया कि, कोरोना महामारी के दौरान बच्चों को वो करने देना चाहिए, जो वो चाहते हैं, जिनसे उन्हें खुशी मिलती है। सोहा ने कहा, ‘वर्तमान समय में, बच्चों को वो करने देना चाहिए, जो वो करना चाहते हैं। कभी-कभी, आपको दूर जाने, जिम्मेदारियों को सौंपने और थोड़ा आराम करने की जरूरत होती है। यह हम सभी के लिए अप्राकृतिक स्थिति है। हम ये भी नहीं जानते हैं कि, बच्चों के साथ क्या हो रहा है। उनकी खुशी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्हें पढ़ाना और अनुशासित करना महत्वपूर्ण है, लेकिन उनके साथ कुछ एक्टिविटीज करना भी जरूरी है। मेरी बेटी (इनाया) को मेरे साथ रोटियां बनाना बहुत पसंद है। ये उसे रिलैक्स रखता है। इसलिए जब कुछ नहीं होता, हम साथ में रोटी बनाते हैं। ये चिकित्सीय है।’

(ये भी पढ़ें- संभावना सेठ ने पिता के लिए किया भावुक पोस्ट, लिखा- 'मेरे पिता को बचाया जा सकता था')

इनाया ने की लॉकडाउन पार्टी

सोहा अली खान एक ग्रेट मदर हैं, जो अपनी बेटी की खुशी का खास ख्याल रखती हैं। लॉकडाउन की वजह से घर में रहकर बोर हो रही इनाया के लिए उनकी मम्मी सोहा ने घर पर ही पार्टी रख दी थी, जिसकी एक झलक सोहा अली ने दिखाई थी। सोहा अली खान ने 7 मई 2021 को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बेटी इनाया का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें कुणाल की लाडली डांस करती हुई नजर आ रही हैं। आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि, कैसे इनाया पूरे घर में घूम-घूम कर डांस कर रही हैं। इस दौरान लाइट पिंक फ्रॉक में इनाया किसी परी से कम नहीं लग रही हैं। इसके साथ सोहा ने कैप्शन में लिखा था, ‘अकेले ही अपनी पार्टी के जरिए अपने साहस को ऊंचा रख रही हैं। #lockdown #stayhomestaysafe।’

(ये भी पढ़ें- श्वेता सिंह कीर्ति ने बेटे के बर्थडे पर शेयर किया वीडियो, मामा सुशांत सिंह संग खेलते नजर आए निर्वाण)

फिलहाल, सोहा अली खान कोरोना महामारी के दौरान अपनी बेटी को बहुत ज्यादा टाइम दे रही हैं। तो सोहा के इस इंटरव्यू पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

(फोटो क्रेडिट- सोहा अली खान)
BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.