Soni Razdan ने पिता Narendranath का भावुक वीडियो किया शेयर, Alia व Ranbir संग एंजॉय करते आए नजर

हाल ही में, सोनी राजदान ने अपने पिता नरेंद्रनाथ राजदान के जाने के बाद एक यादगार वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह नातिन आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ फुल एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Soni Razdan ने पिता Narendranath का भावुक वीडियो किया शेयर, Alia व Ranbir संग एंजॉय करते आए नजर

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान (Soni Razdan) इस समय पिता नरेंद्रनाथ राजदान (Narendranath Razdan) के निधन से दुख के सागर में डूबी हुई हैं। 1 जून 2023 को उनके पिता नरेंद्रनाथ ने 95 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। अब हाल ही में, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से उनकी सुनहरी यादों को समेटे हुए एक वीडियो शेयर किया है, साथ ही एक इमोशनल नोट भी लिखा है। 

सोनी राजदान ने शेयर किया पिता का यादगार वीडियो

आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने 3 जून 2023 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें हम उनके पिता के जीवन के कुछ यादगार पलों को देख सकते हैं। वीडियो में उनकी यंग एज की कुछ पुरानी तस्वीरों से लेकर वेकेशन और संगीत के प्रति उनके प्यार तक की झलक देखी जा सकती है। इसके अलावा, उनके लास्ट बर्थडे के वीडियो को भी इसमें जोड़ा गया है, जिसमें उनके साथ आलिया और उनके पति व एक्टर रणबीर कपूर भी नजर आ रहे हैं।

narendranath

वीडियो के साथ सोनी राजदान ने अपने पिता के लिए एक भावुक नोट भी लिखा। उन्होंने लिखा, ''मेरे डैडी मेरे हीरो। अपनी तरह के इकलौते मूल रॉकस्टार। अद्भुत वास्तुकार और हर चीज में अमेजिंग। मैं अब तक जितने भी लोगों से मिली हूं, उनमें डैडी सबसे ज्यादा खुशमिजाज, मजेदार प्यार करने वाले, रचनात्मक और जीवन की पुष्टि करने वाले व्यक्ति थे। हमारा बचपन डैडी के साथ एक रियल ब्रह्मांड में बीता। जब वह हमारे आस-पास थे, तब हम या तो उन कहानियों से रूबरू होते थे, जो उन्होंने हमें सुनाते वक्त गढ़ी थी।''

उन्होंने अपने नोट में आगे लिखा, ''अच्छी लड़की नीलम और उसके नटखट छोटे भाई गगन के बारे में हो या काल्पनिक चुनू के बारे में, जिसे बड़े नहीं देख सकते थे, लेकिन हम देख सकते थे। वह हमारे लिए वायलिन भी बजाते थे और Groucho Marx की नकल भी करते थे। यह कभी न खत्म होने वाली लिस्ट है। मुझे यकीन है कि परफॉर्मिंग आर्ट के लिए मेरी प्रतिभा उन्हीं से आई है। वह एक नेचुरल एंटरटेनर थे।''

soni razdan

सोनी राजदान के पिता नरेंद्रनाथ एक गोल्फ प्लेयर होने के साथ-साथ म्यूजिक लवर और एक वास्तुकार भी थे। उनकी वास्तुकला के बारे में जिक्र करते हुए सोनी अपने नोट में लिखती हैं, ''उन्होंने नौ साल लंदन में वास्तुकला का अध्ययन करने में बिताए, क्योंकि उन वर्षों में से कई साल वे फेमस डांसर राम गोपाल के लिए वायलिन बजा रहे थे और इस तरह मेरी मां और वह मिले। यह मेरी किताब के लिए एक कहानी होगी, जब फाइनली मैं इसे लिखूंगी।''

सोनी राजदान ने अपने पैरेंट्स की लव स्टोरी का भी किया जिक्र

अपने नोट में अपने माता-पिता की लव स्टोरी का जिक्र करते हुए वह लिखती हैं, ''आखिरकार उन्होंने शादी कर ली, मेरा जन्म हुआ और जब मैं 3 महीने की हुई, तो वे भारत आ गए और बंबई में जीवन शुरू किया, जहां मैं बड़ी हुई और आज भी रह रही हूं, लेकिन जीवन, परिवार, चुटकुले और व्हिस्की के लिए डैडी का आनंद पौराणिक है और निश्चित रूप से पेंटिंग और वास्तुकला और संगीत के प्रति उनका जुनून। बॉम्बे जिम में ब्रिज और स्नूकर भी था और वह दोनों में चैंपियन थे!'' आलिया भट्ट के नाना-नानी की लव स्टोरी के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें

alia bhatt nana nani

अपने नोट के अंत में सोनी लिखती हैं, ''अभी दूसरे ही दिन मैं उनके लिए रेड लेबल की एक बोतल लेकर आई थी, जिससे उनकी नर्स बहुत डर गई। शाम को 5.30 बजे जब हम सब चाय की चुस्कियां ले रहे थे, उन्होंने प्रार्थना की। उन्होंने अपने सभी दोस्तों को पछाड़ दिया, शायद इस फैक्ट की वजह से कि उन्होंने कोविड के हिट होने तक भी सप्ताह में 3 बार गोल्फ खेला था। उन्होंने कई मौकों पर मेडिकल साइंस को भी हरा दिया था। वह उन बीमारियों के साथ जी रहे थे, जो आम तौर पर ज्यादातर पुरुषों को होती थीं, लेकिन उन्होंने हर बार साबित किया कि लाइफ मैटर करती है, मौत नहीं।''

अपने पिता के जाने के गम को जाहिर करते हुए उन्होंने अंत में लिखा, ''तुम्हारे बिना जीवन की कल्पना नहीं कर सकती डैडी। हम पृथ्वी पर कैसे मैनेज करेंगे। दुःख में लेकिन आभार में भी कि आप हमारे पिता, हमारे दादा और हमारी प्रेरणा थे।'' वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

narendranath

फिलहाल, हम प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर भट्ट परिवार को इस दुख की घड़ी से उबरने के लिए शक्ति दें।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.