अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फैमिली ने बयान जारी कर लोगों से की ये अपील

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद लोग सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ी तरह-तरह के पोस्ट शेयर कर रहे हैं। तो वहीं कुछ लोग अफवाह फैलाने में भी लगे हुए हैं। अब इस पर एक्टर के परिवार की तरफ से एक अपील की गई है।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फैमिली ने बयान जारी कर लोगों से की ये अपील

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) हमारे बीच नहीं हैं। एक्टर ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित फ्लैट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद से लोग सोशल मीडिया पर उनकी यादों से जुड़े तरह-तरह के पोस्ट शेयर कर रहे हैं। तो वहीं कुछ लोग अफवाह फैलाने में भी लगे हुए हैं। इस क्रम में सुशांत के पिता के नाम से एक फेक अकाउंट भी बनाया गया है। जिसके जरिए तमाम तरह के दावे किए जा रहे हैं। वहीं, अब इस पर एक्टर के परिवार की तरफ से एक बयान जारी किया गया है। तो आइए आपको बताते हैं इसके बारे में।

दरअसल, हाल ही में सुशांत के पिता के नाम से एक ट्विटर अकाउंट बनाया गया है, जिसमें सुशांत से संबंधित जांच-पड़ताल पर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं और मांगें की जा रही हैं। इसी अफवाह को लेकर सुशांत के परिवार के ओर से जारी किए गए बयान कहा गया है कि उनकी ओर से ऐसा कोई अकाउंट नहीं बनाया गया है। साथ ही उन्होंने उन लोगों से अपील भी की है कि ऐसा कोई हरकत ना करें जिससे लोगों के दिमाग में कोई भ्रम बैठे। (ये भी पढ़ें: टूट गए हैं सुशांत के पापा: उम्र के अंतिम पड़ाव पर इकलौते बेटे ने छोड़ा साथ, अब ऐसा हो गया है हाल)  

परिवार ने दी ये जानकारी

साथ ही परिवार की तरफ से यह भी बताया गया कि केवल सुशांत सिंह राजपूत की 13वीं के दिन परिवार की तरह से एक आधिकारिक बयान जारी किया गया था। इसमें परिवार को हुई क्षति के बारे में कहा गया था। इसके बाद से कभी भी परिवार के किसी सदस्य द्वारा कोई बयान नहीं दिया गया है न ही किसी मीडिया हाउस से बात की गई है। (ये भी पढ़ें: सुशांत के पिता ने तोड़ी चुप्पी, बेटे की शादी पर किया खुलासा, अंकिता के बारे में भी की बात)  

परिवार ने अभिनेता के नाम पर एक फाउंडेशन बनाने की घोषणा की थी जिसके जरिए प्रतिभाशाली युवाओं की मदद की जाएगी। इसमें खास तौर पर सुशांत की जिन तीन खास क्षेत्र में रुचि थी जैसे सिनेमा, खेल और विज्ञान के क्षेत्र से जुड़ी प्रतिभाओं को बढ़िया मौका उपलब्ध कराने और उनकी मदद करने का ऐलान किया गया है।

आत्महत्या मामले में सुशांत के पापा ने पुलिस को दिया बयान, जानें क्या कहा बेबस और मायूस पिता ने?

पैतृक गांव में बनेगा स्मारक

परिवार ने ये भी कहा कि सुशांत का बचपन जिस घर में बीता पटना के राजीव नगर स्थित उस घर को मेमोरियल में तब्दील किया जाएगा। यहां पर उनसे जुड़ी स्मृतियों को संजोकर रखा जाएगा। इसमें उनके फैन्स और उनके चाहने वालों को आने की भी इजाजत होगी। उनका परिवार चाहता है कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी उनकी यादों के लिए जाना जाए। (ये भी पढ़ें: बुजुर्ग महिला से सुशांत सिंह राजपूत का ऐसा प्यार देख भावुक हो जाएंगे आप, देखें वीडियो)  

टूट गए हैं सुशांत के पापा: उम्र के अंतिम पड़ाव पर इकलौते बेटे ने छोड़ा साथ, अब ऐसा हो गया है हाल

फेक हैं सारे अकाउंट

परिवार ने अपने इस बयान के जरिए ये स्पष्ट कर दिया कि उनके या उनके पिता की तरफ से सोशल मीडिया पर कोई अकाउंट नहीं चलाया जा रहा है। ऐसे में जितने भी पोस्ट में सीबीआई जांच या फिर और किसी बात का दावा किया जा रहा है ,वह सभी फेक हैं। 

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच कर रही है पुलिस

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की महाराष्ट्र पुलिस जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस ने अभी तक 28 लोगों से पूछताछ की है जिनमें सुशांत के परिवार के लोग, कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा और संजना सांघी के बयान शामिल हैं। फिलहाल, अब देखना होगा कि आखिर कब तक इस केस का खुलासा होता है? 

तो आपको हमारी ये स्टोरी ​कैसी लगी? हमें कमेंट करके बताना ना भूलें, साथ ही यदि हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें। 

(फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम)
BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.