सुनील दत्त की 17वीं पुण्यतिथि: भावुक हुए संजय दत्त-प्रिया दत्त, पिता की याद में लिखे इमोशनल नोट

आज यानी 25 मई 2022 को दिग्गज अभिनेता सुनील दत्त की 17वीं पुण्यतिथि है और इस दिन पर उनके बेटे संजय दत्त और बेटी प्रिया दत्त ने अपने पिता की याद में भावनात्मक नोट्स लिखे। आइए इस बारे में बताते हैं।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

सुनील दत्त की 17वीं पुण्यतिथि: भावुक हुए संजय दत्त-प्रिया दत्त, पिता की याद में लिखे इमोशनल नोट

दिवंगत अभिनेता सुनील दत्त (Sunil Dutt) का जन्म 6 जून 1929 को दीवान रघुनाथ दत्त और कुलवंती देवी दत्त के घर हुआ था और वे भारतीय सिनेमा में अब तक के सबसे महान और सबसे प्रभावशाली अभिनेताओं में से एक बन गए थे।

sunil dutt

रेडियो स्टेशन, रेडियो सीलोन में काम करने से लेकर रमेश सहगल की फिल्म 'रेलवे प्लेटफॉर्म' में अपनी पहली भूमिका पाने तक, सुनील दत्त की सफलता की यात्रा ने अभिनेताओं की कई पीढ़ियों को प्रेरित किया है। सुनील दत्त की शादी अब तक की सबसे शानदार अभिनेत्रियों में से एक स्वर्गीय नरगिस दत्त से हुई थी और साथ में उन्होंने तीन प्यारे और सफल बच्चों संजय दत्त, नम्रता दत्त और प्रिया दत्त को जन्म दिया था।

sunil dutt family

(ये भी पढ़ें- शाहरुख खान को भी नहीं हैं अपने घर 'मन्नत' के इंटीरियर को छेड़ने की अनुमति, एक्टर ने किया खुलासा)

अब, सुनील दत्त की पुण्यतिथि पर उनके बच्चों संजय दत्त और प्रिया दत्त ने अपने दिवंगत पिता को याद किया और उनकी याद में सोशल मीडिया पर भावुक कर देने वाले पोस्ट साझा किए। जहां संजय ने एक बेशकीमती तस्वीर पोस्ट की, वहीं उनकी बहन प्रिया ने एक वीडियो पोस्ट किया, जो कि कई अनदेखी तस्वीरों को मिलाकर बनाया गया है।

sunil dutt family

दरअसल, 25 मई 2022 को संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने पिता स्वर्गीय सुनील दत्त की 17वीं पुण्यतिथि पर उनके साथ एक तस्वीर साझा की। तस्वीर में संजय को अपने पिता के पीछे बैठे देखा जा सकता है। वह कैमरे से दूर दिख रहे हैं और गहरे नीले रंग की शर्ट में डैशिंग लग रहे हैं। हालांकि, सुनील दत्त की सदाबहार मुस्कान लोगों का दिल जीत रही है और सभी को उन सुनहरे दिनों की याद दिला रही है, जब वह जीवित थे। इस अनमोल तस्वीर के साथ बिंदास बेटे ने कैप्शन में एक इमोशनल नोट लिखा, जिसमें संजय ने अपने प्यारे डैडी सुनील दत्त को दुनिया का 'सबसे अच्छा पिता' कहा। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "अच्छे-बुरे हर हालात में आप हमेशा मेरा मार्गदर्शन करने और मेरी रक्षा करने के लिए थे। आप मेरी ताकत, प्रेरणा और हर जरूरत में सहारा थे ... एक बेटे को जो कुछ चाहिए होता है। आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगे पिताजी, मुझे आपकी याद आती है!"

sunil dutt

(ये भी पढ़ें- 54 साल के हंसल मेहता ने 17 साल लिव इन में रहने के बाद सफीना हुसैन से की शादी, देखें तस्वीरें)

वहीं, सुनील दत्त की पुण्यतिथि पर उनकी प्यारी बेटी प्रिया दत्त ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने डैडी के लिए एक दिल को छू लेने वाली पोस्ट साझा की। प्रिया ने अपने पिता के साथ अपनी कुछ अविस्मरणीय तस्वीरों वाला एक वीडियो साझा किया। वीडियो वास्तव में भावुक कर देने वाला है, क्योंकि इसमें उस समय की पिता-पुत्री की जोड़ी की कुछ यादगार तस्वीरें शामिल हैं, जब प्रिया एक छोटी बच्ची थीं। भावनात्मक वीडियो में उनके पिता सुनील दत्त, उनकी मां नरगिस और उनके भाई-बहनों संजय दत्त और नम्रता दत्त के साथ कई तस्वीरें भी हैं। हर फ्रेम ने एक परिवार के रूप में उनके बंधन के बारे में बहुत कुछ कहा है। इस अनमोल वीडियो के साथ प्रिया ने कैप्शन में एक खूबसूरत नोट लिखा है। उन्होंने लिखा है, "आज 25 मई 2005 को 17 साल हो गए। उस साल मेरे जीवन में कई बदलाव हुए। मैंने उस एक व्यक्ति को खो दिया, जो मेरे लिए दुनिया का मतलब था और उसी साल मैंने अपने बेटे के जन्म की खुशी का अनुभव किया, जो मेरे लिए मेरी दुनिया है। "जीवन और मृत्यु एक धागा है, एक ही रेखा अलग-अलग पक्षों से देखी जाती है" लाओ त्ज़ु #sunildutt #nargisdutt।"

बता दें कि, यह 25 मई 2005 का दिन था, जब सुनील दत्त का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था और वे हमेशा के लिए अपने दुनिया से रवाना हो गए थे। सुनील दत्त के निधन की दुखद खबर ने पूरे देश को दुखी कर दिया था। इसके अलावा, यह उनके बेटे संजय दत्त के लिए एक बेहद दुखदाई पल था, जिन्हें उनके पिता ने उनके जीवन के हर कदम पर समर्थन दिया था। प्रतिष्ठित अभिनेता का मुंबई के सांताक्रूज श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। अपने पिता के निधन के कई वर्षों के बाद साल 2018 में संजय 'आईएएनएस' के साथ बातचीत में अपने दिवंगत पिता के बारे में खुल कर बात की थी। संजय ने कहा था, "मैं आज जो कुछ भी हूं अपने पिता की वजह से हूं। वह मेरी प्रेरणा हैं और मैं उन्हें हर दिन याद करता हूं। मैंने हमेशा उनके साथ एक आसान रिश्ता साझा नहीं किया। लेकिन वह हमेशा मेरे साथ खड़े रहे। काश वह मुझे एक आजाद आदमी और खूबसूरत परिवार के रूप में देखने के लिए यहां होते, जो आज मेरे पास है। उन्हें गर्व होता।"

Sanjay Dutt and Sunil Dutt

(ये भी पढ़ें- आधि पिनिसेट्टी-निक्की गलरानी शादी: वेडिंग प्लानर अंबिका गुप्ता ने शेयर की डीटेल्स)

फिलहाल, दिग्गज अभिनेता सुनील दत्त हमेशा सभी की यादों में जिंदा रहेंगे। तो आपको संजय और प्रिया दत्त द्वारा शेयर किए गए पोस्ट्स कैसे लगे? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.