बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Boby Deol) की मां प्रकाश कौर (Prakash Kaur) का आज यानी 1 सितंबर को जन्मदिन है। इस खास मौके पर दोनों भाइयों ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां की फोटो शेयर करके उन्हें प्यारे अंदाज में बर्थडे विश किया है। तो आइए आपको दिखाते हैं फोटो।
बसे पहले आपको बता दें कि, जब अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) ने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की थी, तब उन्होंने अपनी पहली शादी प्रकाश कौर से की थी। उनकी इस पहली शादी से उन्हें बॉबी और सनी नाम के दो बेटे और विजीता और अजिता नाम की दो बेटियां हुईं। कुछ फिल्मों के बाद, वह हेमा मालिनी से मिले और उनसे प्यार हो गया। धर्मेंद्र ने 1979 में हेमा से शादी की और उन्हें दूसरी शादी से ईशा और अहाना नाम की दो बेटियां हैं। (ये भी पढ़ें: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के ऐसे भाई-बहनों की जोड़ियां जो दिखते हैं एक-दूसरे की कार्बन कॉपी)
इन सौतेले भाई-बहनों के बीच के संबंधों के बारे में बहुत कुछ नहीं पता है, लेकिन बी-टाउन में खबर है कि सालों से बॉबी-सनी और उनकी सौतेली बहनों ईशा और अहाना के बीच संबंध सौहार्दपूर्ण तरीके से चल रहे हैं। सनी और बॉबी अपनी बहनों की तरह ईशा और अहाना से प्यार करते हैं। लेकिन, सनी और बॉबी देओल में से कोई भी अपनी दोनों बहनों की शादी में नज़र नहीं आये। कारण यह था कि सनी और बॉबी दोनों ही शादी में शिरकत कर अपनी मां प्रकाश को आहत नहीं करना चाहते थे।
अपनी मां प्रकाश कौर के बर्थडे पर अभिनेता और सांसद सनी देओल ने अपनी मां प्रकाश कौर के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो पोस्ट की है, इस तस्वीर में दोनों मां-बेटे की बीच की बॉन्डिंग देखी जा सकती है। सनी देओल ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "हैप्पी बर्थडे मॉम।" (ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के सौतेले भाई-बहनों का कैसा है एक-दूसरे से संबंध? जानिए यहां)
वहीं, बॉबी देओल (Boby Deol) ने बड़े भाई सनी देओल और मां प्रकाश संग अपनी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मां हैप्पी बर्थडे।" सनी और बॉबी देओल की इस पोस्ट पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। (ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की 10 ऐसी ननंद-भाभी की जोड़ियां, जो आपस में कभी नहीं झगड़ती)
वैसे, सनी देओल की बात करें, तो उन्होंने एक्टिंग को छोड़ राजनीति में कदम रख दिया है। वहीं, बॉबी देओल की हाल ही में 'क्लास ऑफ 83' फिल्म रिलीज हुई है। तो आपको सनी देओल और बॉबी देओल द्वारा शेयर की गई फोटो कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।