सनी देओल की महंगी कारें: मर्सिडीज से ऑडी और रेंज रोवर तक, कई लग्जरी कारों के मालिक हैं एक्टर

इस स्टोरी में हम आपको बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के महंगे कार कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

img

By Rinki Tiwari Last Updated:

सनी देओल की महंगी कारें: मर्सिडीज से ऑडी और रेंज रोवर तक, कई लग्जरी कारों के मालिक हैं एक्टर

19 अक्टूबर 1956 को धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के घर में अजय सिंह देओल के रूप में जन्मे दिग्गज अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उनकी रौबीली और गुस्सैल आवाज आज भी उनके फैंस के दिलों में गूंजती है। सनी देओल भले ही सुपरस्टार धर्मेंद्र के बेटे हैं, लेकिन उन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

Sunny Deol

वैसे, धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल और उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी से हुई बेटी ईशा देओल ने भी एक्टिंग में अपना करियर बनाया, लेकिन सनी देओल जैसा स्टारडम किसी को नहीं मिला। एक्टर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म ‘बेताब’ (1983) से की थी, हालांकि ये फिल्म कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी। लेकिन लगातार कड़ी मेहनत के बाद उनकी फिल्म ‘घायल’ रिलीज हुई, जिसने सनी को स्टार बना दिया था। इसी फिल्म के चलते उन्हें ‘एंग्री यंग मैन’ कहा जाता है।

(ये भी पढ़ें- सनी देओल से शादी करना चाहती थीं अमृता सिंह, लेकिन सच्चाई जानकर टूट गया था एक्ट्रेस का दिल)

Sunny Deol with father Dharmendra And Brother

सनी देओल ने ‘दामिनी’, ‘गदर: एक प्रेम कथा’, ‘घातक: लीथल’, ‘बॉर्डर’, ‘डर’, ‘अर्जुन पंडित’, ‘यमला पगला दीवाना’ जैसी फिल्मों में काम किया है। सनी देओल अपने प्रोफेशनल फ्रंट की वजह से अक्सर चर्चाओं में रहते हैं, लेकिन वो अपनी निजी जिंदगी को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करते हैं। हालांकि, उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी एक चीज फैंस को अच्छे से पता है, और वो है लग्जीरियस कारों के प्रति उनका बेशुमार प्यार। एक्टर के पास कई लग्जीरियस कार्स हैं, जो उनके शाही लाइफस्टाइल की प्रतीक हैं। तो चलिए इस स्टोरी में हम आपको सनी देओल के लग्जीरियस कार्स कलेक्शन के बारे में बताते हैं।

1. ‘मर्सिडीज बेंज सिल्वर SL500’ कार

Sunny Deol Cars

सनी देओल के गैराज में सबसे स्टाइलिश कारों में से एक ‘मर्सिडीज बेंज सिल्वर SL500’ कार है, जो प्रसिद्ध जर्मन ऑटोमोटिव ब्रांड के सबसे प्रसिद्ध मॉडलों में से एक है। सुपरकार में 5461 सीसी का वी-टाइप इंजन, 339 लीटर का बूट स्पेस और कई अन्य दिलचस्प फीचर्स हैं। सनी की ‘Mercedes Benz SL500’ की कीमत करीब 1.15 करोड़ रुपए है।

(ये भी पढ़ें- जानें आखिर कौन हैं सनी देओल की वाइफ पूजा देओल, शादी के बाद भी दुनिया से रखा था दूर)

2. 'ऑडी A8' कार

Sunny Deol Cars

सनी देओल ऑडी के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और जब जुलाई 2017 में, ऑडी इंडिया ने भारत में चौथी पीढ़ी की A8 लॉन्च की थी, तो अभिनेता ने अपने लग्जीरियस कार्स कलेक्शन को बढ़ाने के लिए इस कार को अपना बनाने में थोड़ी भी देरी नहीं की थी। लग्जरी 5-सीटर कार एक शक्तिशाली 3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड V6 इंजन से लैस है। 250 किलोवाट की हॉर्सपावर और 82 लीटर की ईधन टैंक क्षमता के साथ, यह बाजार में सबसे पसंदीदा ऑडी मॉडल में से एक है। सनी देओल की 'ऑडी A8' की अनुमानित कीमत करीब 1.57 करोड़ रुपए है।

3. 'पोर्श केयेन' कार

Sunny Deol Cars

आम लग्जरी कारों के अलावा सनी देओल के कलेक्शन में ‘पोर्श केयेन’ भी है। इस जर्मन स्पीडस्टर कार को किसी परिचय की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह जर्मन ऑटोमोटिव कंपनी की रेयर, स्पोर्टी और फुल साइज एसयूवी में से एक है। इस कार की कुछ आकर्षक विशेषताएं हैं। इसमें 2995 से 3996 सीसी का इंजन, 456 से 550 बीएचपी का टॉर्क, एडब्ल्यूडी ड्राइव ट्रेन और अंदर एक विशाल केबिन है। सनी देओल ने ‘पोर्श केयेन’ को 1.93 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था।

4. ‘लैंड रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी' कार

Sunny Deol Cars

अगर सनी देओल के गैराज में खड़ी बाकी महंगी कारों से अलग कोई कार है, तो वह ‘लैंड रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी’ है। इस लग्जीरियस कार की कीमत 2.10 करोड़ रुपए है। ये एक लग्जरी 5-सीटर कार है, जिसमें 2995 सीसी, 557.86 के बीएचपी, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 909-लीटर का बूट स्पेस है। हालांकि, सनी की ‘लैंड रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी’ की सबसे रोमांचक बात यह है कि, यह एक बुलेट-प्रूफ कार है, जो इसे अभिनेता के गैराज में सबसे यूनिक बनाती है।

Sunny Deol

(ये भी पढ़ें- 30 साल बाद भी नहीं खत्म हुआ सनी देओल और डिंपल कपाड़िया का अफेयर! पढ़ें पूरी खबर)

फिलहाल, ये बात तो साफ है कि, सनी देओल को कारों का बहुत शौक है और वो इस पर काफी पैसे भी खर्च करते हैं। तो आपको एक्टर की कौन-सी कार सबसे ज्यादा पसंद आई? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

(फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.