कई बॉलीवुड स्टार्स ने साल का सबसे रोमांटिक दिन यानी वैलेंटाइन डे को बड़ी ही खूबसूरती से मनाया। साल 2021 में ये दिन कोरोना महामारी की वजह से पहले की तुलना में काफी अलग जरूर दिखा, लेकिन सेलेब्स ने फिर भी इसे मेमोरेबल बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) भी इन्हीं सेलेब्रिटीज में से एक हैं, जिन्होंने अपने हसबैंड डेनियल वेबर (Daniel Weber) के साथ रोमांटिक डिनर पर एक साथ क्वालिटी टाइम बिताया। इस ब्यूटीफुल नाइट की कुछ तस्वीरें व वीडियो एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं।
पहले जान लीजिए कि, एक्ट्रेस ने लंबे समय तक अपने बॉयफ्रेंड डेनियल वेबर (Daniel Weber) को डेट करने के बाद जनवरी 2011 में शादी रचाई थी। वेडिंग के कुछ साल बाद सनी और डेनियल ने एक भारतीय बच्ची को गोद लिया था, जिसका नाम ‘निशा’ है। इस बीच साल 2018 में सनी और डेनियल दो जुड़वा बेटों ‘नोआ’ और ‘अशर वेबर’ के पैंरेंट्स बने। (ये भी पढ़ें: प्री-वेडिंग के बाद सामने आई दीया मिर्जा की मेहंदी सेरेमनी की झलक, देखें खूबसूरत फोटो)
अब आपको दिखाते हैं कि सनी ने डेनियल के साथ अपना वैलेंटाइन डे कैसे सेलिब्रेट किया है। दरअसल, 14 फरवरी 2021 को एक्ट्रेस ने अपने रोमांटिक डिनर की कुछ स्टनिंग फोटोज व वीडियो शेयर की हैं। इस पोस्ट से साफ़ नजर आ रहा है कि कपल ने किसी लैविश प्लेस पर ये स्पेशल डे सेलिब्रेट किया है, जिसमें हर तरफ प्यार के रंग देखे जा सकते हैं। इस पोस्ट में शेयर की गई वीडियो में कपल एक-दूसरे को फूलों की माला पहनाते और एक-दूसरे को सरप्राइज गिफ्ट्स भी देते हुए नजर आ रहे हैं। जहां सनी ने इस दौरान व्हाइट फ्लोरल ड्रेस पहनी हुई हैं, वहीं उनके हसबैंड कैजुअल लुक में बेहद डैशिंग लग रहे हैं। इनमें से एक तस्वीर में दोनों को ऑटो रिक्शा की राइड एन्जॉय करते हुए देखा जा सकता है, जो बैलून से डेकोरेट किया गया है।
इस पोस्ट के कैप्शन में सनी ने लिखा, “@dirrty99 के साथ एक अमेजिंग वैलेंटाइन। हमने साथ में काफी कुछ झेला है और आखिरी साल काफी मुश्किल था, लेकिन आप फिर भी मेरे सपनों के राजकुमार हो। मैं काफी लकी फील करती हूं कि आप मेरी लाइफ का हिस्सा हैं। आप ग्रेट मैन, पार्टनर, हसबैंड और पिता हो। हैप्पी वैलेंटाइन डे बेबी।” (ये भी पढ़ें: पवित्रा पुनिया ने वैलेंटाइन डे पर एजाज संग रोमांटिक फोटोज शेयर कर लिखा- 'ट्रॉफी तो मेरे पास है')
इससे पहले, ‘IANS’ को दिए गए एक इंटरव्यू में सनी ने कहा था, “हर साल डेटिंग का कांसेप्ट हमारे आसपास की स्थिति के हिसाब से बदलता रहता है। साल 2020 के बाद ये काफी चेंज हो गया है। मौजूदा समय में सिर्फ एक इंसान से ही मिलना काफी मुश्किल है। इस समय आप अपनी पहली डेट पर जाते हो और आप ऐसा सोचते हो कि ‘मैं आपसे मिलूंगी लेकिन पहला अपना कोविड टेस्ट दिखाओ।’
इसके साथ ही अपने पति डेनियल वेबर के संग अपनी रिलेशनशिप पर बातचीत करते हुए एक्ट्रेस ने कहा था, “मुझे लगता है कि एक सक्सेसफुल रिश्ते की चाबी दोस्ती से शुरू होती है। मैं जानती हूं कि बाहर ऐसे कई लोग है जो मुझसे सहमत होंगे कि कोरोना काल ज्यादातर लोगों के लिए काफी बुरा गया, क्योंकि वो अपने घर में एक ऐसे इंसान के साथ फंसे हुए थे जिनके साथ आप कभी नहीं रहे हैं। यंग कपल्स जिनके बच्चे हैं या जिनके बच्चे नहीं है उनके लिए ये काफी स्ट्रेसफुल है। मुझे लगता है कि मैरिज में कभी-कभी क्रेजी टाइम भी आता है।” (ये भी पढ़ें: रणधीर कपूर के बर्थडे बैश में पहुंचे करीना-सैफ और तैमूर, रणबीर-आलिया एक साथ आए नजर)
फ़िलहाल, सनी और डेनियल लाइफ के हर फेज में एक-दूसरे के साथ खड़े रहे हैं। तो आपको कपल के वैलेंटाइन सेलिब्रेशन की फोटोज व वीडियो कैसी लगीं? हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।