सुरेश रैना के क्रिकेट से संन्यास लेने पर पत्नी प्रियंका हुईं भावुक, लिखा इमोशनल नोट

हाल ही में, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की, जिसके बाद उनकी पत्नी प्रियंका चौधरी ने एक इमोशनल नोट साझा किया है। आइए आपको बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

सुरेश रैना के क्रिकेट से संन्यास लेने पर पत्नी प्रियंका हुईं भावुक, लिखा इमोशनल नोट

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने 6 सितंबर 2022 को अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए संन्यास की घोषणा की, जिसने सभी क्रिकेटप्रेमियों का दिल तोड़ दिया। अब उनकी पत्नी प्रियंका चौधरी (Priyanka Chaudhary) ने इस पर एक भावुक नोट शेयर किया है।

suresh

पहले ये जान लीजिए कि सुरेश रैना ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। हालांकि, वह उत्तर प्रदेश के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते रहे थे। इसके अलावा वह 'इंडियन प्रीमियर लीग' (IPL) में 'चेन्नई सुपरकिंग्स' का भी हिस्सा रहे थे, लेकिन आईपीएल 2022 के सीजन में रैना को किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था और अब उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। 

suresh

सुरेश रैना ने 6 सितंबर 2022 को अपने ट्विटर अकाउंट से संन्यास का ऐलान करते हुए लिखा, "देश और उत्तर प्रदेश राज्य के लिए क्रिकेट खेलना मेरे लिए गर्व की बात रही है। मैं अब क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा करता हूं। साथ ही मैं 'बीसीसीआई', 'यूपी क्रिकेट संघ', 'आईपीएल टीम सीएसके' और राजीव शुक्ला का धन्यवाद करता हूं। मुझे सपोर्ट करने के लिए मेरे फैन्स को भी शुक्रिया।''

suresh

(ये भी पढ़ें- साउथ एक्ट्रेस पुजिता पोन्नादा ने अपनी शादी को लेकर किया खुलासा, कहा- 'मुझे इस पर हंसी आती है')

क्रिकेटर के संन्यास लेने की घोषणा करने के बाद उनकी पत्नी प्रियंका चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक भावुक नोट शेयर किया है। उन्होंने सुरेश की एक फोटो साझा करते हुए उसके साथ लिखा है, "इस तरह के निर्णय लेना आसान नहीं होता है। मुझे पता है कि इसमें कितना चिंतन, भावनाएं और मिश्रित भावनाएं शामिल थीं। क्रिकेट में आपका योगदान अतुलनीय है। इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि आप आगे क्या करने का फैसला लेंगे, लेकिन आप एक स्टार थे और हमेशा रहेंगे।''

suresh

(ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय बच्चन ऑल ब्लैक लुक में आईं नजर, ब्लैक मास्क और कैप से फेस किया कवर)

सुरेश रैना ने ट्विटर पर संन्यास की घोषणा के बाद 'दैनिक जागरण' से बातचीत में अपने फैसले के बारे में खुलकर बात की। अपनी भविष्य की योजनाओं को साझा करते हुए क्रिकेटर ने स्वीकार किया कि वह अगले दो-तीन वर्षों तक खेल खेलना जारी रखेंगे, जो वास्तव में सुरेश के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। अपनी योजनाओं पर उन्होंने कहा, "मैं दो या तीन साल के लिए क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहता हूं। कुछ टैलेंटड युवा हैं, जो उत्तर प्रदेश क्रिकेट के रैंकों के माध्यम से आ रहे हैं। मैंने पहले ही 'उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन' (यूपीसीए) से अपना एनओसी ले लिया है। मैंने अपने फैसले के बारे में 'बीसीसीआई' सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को सूचित कर दिया है।"

suresh

(ये भी पढ़ें- करीना कपूर भाभी आलिया को अपनी गर्ल गैंग में करना चाहती हैं शामिल, बोलीं- 'आई लव हर')

फिलहाल, प्रियंका के इस भावुक नोट पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।

(Picture Credit: Instagram)
BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.