आपके किचन में छुपे ये 5 सामान खूबसूरती को लगाएंगे चार चांद, जानिए क्या हैं वो सौंदर्य सामग्रियां

अगर आप घरेलू नुस्खों की मदद से स्किन को साफ़ करना चाहती हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है। यहां जानिए उन 5 सौंदर्य सामग्रियों के बारे में जोकि आपके किचन में मौजूद हैं।

img

By Manali Rastogi Last Updated:

आपके किचन में छुपे ये 5 सामान खूबसूरती को लगाएंगे चार चांद, जानिए क्या हैं वो सौंदर्य सामग्रियां

आभूषणों के अलावा किचन एक ऐसी वस्तु है, जिसे महिलाओं का खजाना कहा जाता है। कहते हैं कि खाने के सामान से लेकर खूबसूरत त्वचा पाने तक के सारे सामान बड़ी ही आसानी से किसी भी महिला के किचन में मिल जाएंगे। वैसे ये बात काफी हद तक सही भी है। दरअसल जब भी खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन की बात आती है, तब लड़कियों को अक्सर घरेलू नुस्खे ही अच्छे लगते हैं। घरेलू नुस्खे पसंद आने के पीछे के भी दो कारण हैं। पहला ये कि इनसे कभी भी स्किन को कोई परेशानी नहीं होती। दूसरा ये कि घरेलू नुस्खे बाकि ब्यूटी प्रोडक्ट्स की तरह महंगे नहीं होते और हमेशा घर पर आसानी से मिल जाते हैं।

इसके अलावा घरेलू नुस्खों की खास बात ये होती है कि ये पीढ़ी दर पीढ़ी आजमाए हुए होते हैं। मतलब ये कि उन घरेलू नुस्खों को दादी और नानी अपने समय से इस्तेमाल करती आ रही हैं। ऐसी स्थिति में हम इन नुस्खों या घरेलू सामान पर आसानी से विश्वास कर सकते हैं और इन्हें अपनी सहूलियत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में हम आपको 5 सौंदर्य सामग्रियों के बारे में बताएंगे, जिनकी मदद से आप दमकती त्वचा पा सकती हैं। यही नहीं, ये सभी सौंदर्य सामग्रियां आपके किचन में ही छुपी हैं। (ये भी पढ़ें: Beauty Tips: पिंपल्स और मुंहासों से हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, जल्द मिलेगी साफ त्वचा)

#1. दूध

ऐसा कोई घर नहीं, जहां दूध का इस्तेमाल ना होता हो। हर बच्चे को दिन में दो ग्लास दूध तो जरुर पिलाया जाता है। वैसे दूध सेहत के साथ-साथ हमारी स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। ऐसे में अगर आपको ग्लोइंग स्किन चाहिए तो आप चेहरे पर दूध लगाएं। दरअसल दूध एक बेहतरीन क्लींजर होता है। अगर आप रोजाना दूध को रुई में लेकर चेहरा साफ़ करेंगी तो इसकी मदद से आप दमकती त्वचा जरुर पा सकती हैं। दूध से चेहरा साफ़ करने पर सारी गन्दगी निकल जाती है।

#2. टमाटर

टमाटर का नाम सुनकर आपके मन में ख्याल आ रहा होगा कि ये तो खाने वाली चीज है। ऐसे में टमाटर की मदद से अपनी स्किन साफ़ कैसे रख सकते हैं। अगर आप भी ऐसा ही सोच रही हैं तो हम आपको बताते हैं कि टमाटर स्किन को साफ़ रखने में कैसे मदद करता है। दरअसल टमाटर स्किन टोन निखारने का काम करता है। ये ना सिर्फ स्किन टोन बेहतर करने का काम करता है बल्कि ये त्वचा के छिद्र को कम करने का काम भी करता है। ऐसे में आप टमाटर के पेस्ट को हर दिन अपने चेहरे पर लगा सकती हैं। वैसे टमाटर त्वचा से अधिक तेल हटाने का काम भी करता है। (ये भी पढ़ें: Orange Benefits: संतरे से मिलेगी ग्लोइंग स्किन और लंबे बाल, जानिए इसके कई फायदे)

#3. संतरा

ये तो सभी जानते हैं कि संतरा विटामिन-सी से भरपूर होता है। ऐसे में संतरा सेहत के साथ-साथ हमारी स्किन के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है। समें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट गुण स्किन को निखारने का काम करते हैं। अगर आप ग्लोइंग और बेदाग स्किन की इच्छा रखती हैं तो संतरे के छिलके को जरुर इस्तेमाल करना चाहिए। इसके छिलके से पाउडर बनाना बहुत ही आसान है। सबसे पहले संतरे के छिलके को धूप में सूखने के लिए डाल दीजिए। जब ये अच्छी तरह सूख जाए तब इसे मिक्सर में पीस लीजिए। अब आप एक जार में इस पाउडर को भरकर रख लीजिए। इसके बाद आप हफ्ते में एक बार संतरे के पाउडर को पानी या फिर रोज वाटर लके साथ मिलकर इसे चेहरे पर लगा लीजिए। जब पाउडर सूख जाए, तब इसे हल्के हाथ से धो दीजिए। ऐसा करने से आपको दमकती त्वचा जरुर मिलेगी।

#4. कॉफी

कॉफी का इस्तेमाल थकान और तनाव मिटाने के साथ-साथ स्किन को तरोताजा रखने के लिए भी किया जाता है। इसमें ऐंटी-ऑक्सिडेंट्स की प्रचुरता होती है। ऐसे में यह स्किन के डेड सेल्स को हटाने और त्वचा को ब्राइट बनाने में मदद करता है। कॉफी में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने में मदद करते हैं। कॉफी की मदद से बनने वाले स्क्रब से स्किन को तरोताजा रखने में मदद मिलती है। कॉफी में कैफीन की अच्छी मात्रा होती है। ऐसे में कॉफी स्क्रब का इस्तेमाल ब्लड फ्लो को बढ़ाने में मदद करता है। इसके अलावा सेलुलाइट की मौजूदगी कम करता है और आपके स्किन को टोन करता है।

#5. दही

आपकी बढ़ती उम्र को दमकती त्वचा छुपा देती है। ऐसे में जहां ब्यूटी प्रोडक्ट्स कुछ समय के लिए चेहरे की रंगत को चार चांद तो लगा देते हैं, लेकिन इनकी वजह से त्वचा काफी ख़राब हो जाती है। ऐसे में त्वचा की रंगत निखारने में दही महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। दही को उबटन के रूप में त्वचा पर लगाने से काफी फायदा मिलता है। यह त्वचा पर एक प्राकृतिक मॉइश्चराइजर की तरह कार्य करके त्वचा को चमकदार व कांतिमय बनाता है। दही आपके बालों तथा नाखूनों के लिए भी लाभकारी होता है। इसे आप घरेलू फेस पैक की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। दही में मौजूद लेक्टिक एसिड त्वचा पर फेशियल मास्क की तरह कार्य करता है। (ये भी पढ़ें: Wedding Tips: शादी में बाकी हैं कुछ ही दिन, तो इन घरेलू फेस पैक से पाएं ग्लोइंग स्किन)

वैसे स्किन की रंगत को निखारने के कई तरीके होते हैं। यही नहीं, सभी कोई इनमें से कोई न कोई तरीका भी पता होगा। मगर जरुरी नहीं कि हर तरीका हमारी स्किन के लिए सही हो क्योंकि आजकल ब्यूटी प्रोडक्ट्स में सौंदर्य निखारने के लिए ज्यादातर केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है। इसकी वजह से स्किन सही होने की बजाए और ख़राब हो जाती है। इसलिए अगर आपको अपनी स्किन बेदाग़ और साफ़ रखनी है, तो हमेशा घरेलू नुस्खों को ही अपनाएं। आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताना न भूलें, हमारे लिए कोई सलाह है तो जरूर दें।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.