दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) सुसाइड केस के बाद से ही लगातार एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं, लेकिन इन सबके बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। जहां पहले सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने टीवी एक्ट्रेस व सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) पर कई आरोप लगाए थे, तो इसके बाद अंकिता ने इस पर पलटवार किया था। लेकिन मामला यहीं नहीं थमा बल्कि, रिया की दोस्त व फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की गर्लफ्रेंड और मॉडल शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) ने भी अंकिता पर आरोप लगाए, जिस पर अंकिता ने शिबानी को करारा जवाब दिया था। वहीं, अब अंकिता के समर्थन में सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) और उनके पति विशाल कीर्ति (Vishal Kirti) आ गए हैं।
दरअसल, अंकिता लोखंडे के सपोर्ट में सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति आईं हैं और वो शिबानी पर जमकर बरसी भी हैं। हाल ही में श्वेता ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, "माय डियर, इन सब बातों को स्पष्ट करने की जरूरत नहीं है। हम यहां एक कारण के लिए हैं और ये पूरी सच्चाई जानने के लिए है। हम इसकी परवाह किए बिना आगे बढ़ते रहेंगे! # WarriorsRoar4SSR।"
यही नहीं अंकिता को सपोर्ट करते हुए श्वेता सिंह कीर्ति के पति विशाल कीर्ति ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, "प्रिय अंकिता, प्लीज इन पेड पीआर द्वारा बनाए गए तानों को गंभीरता से ना लें। ये उन लोगों पर हमला करने का एक संगठित प्रयास है, जो चाहते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत को न्याय मिले। जैसा कि आपने सही तरीके से बात को उठाया है। हम चाहते हैं कि हम सच्चाई को जानें। आपकी बहादुरी के लिए आपको खूब सारी शक्ति।" (ये भी पढ़ें: दीपिका कक्कड़ ने याद किए पुराने दिन, बताया-'ससुराल सिमर का' के सेट पर कैसी थी शोएब और उनकी बॉन्डिंग)
अब जरा ये समझ लीजिए कि आखिर ये मामला उठा कहां से? दरअसल, अंकिता ने रिया का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था कि, "क्या उसे एक डिप्रेस शख्स को ड्रग्स लेने देना चाहिए था? कैसे मदद की जा रही थी? उस वक्त सुशांत के सबसे करीब थीं। एक तरफ वह कहती हैं कि वह सुशांत की बेहतरी के लिए सभी डॉक्टरों से को-ऑर्डिनेट कर रही थीं, दूसरी तरफ वह सुशांत के लिए ड्रग्स को-ऑर्डिनेट कर रही थीं। जो यह दावा करता हो कि वह किसी से बहुत प्यार करता है और उसकी मेंटल हेल्थ के बारे में जानता है, क्या वो उसे ड्रग्स लेने के लिए कहेगा? मुझे नहीं लगता कि ऐसा कोई करेगा तो क्यों न इसे लापरवाही और गैर-जिम्मेदाराना हरकत माना जाए। उसके मुताबिक, उसने सुशांत की फैमिली को ट्रीटमेंट के बारे में बता दिया था, लेकिन क्या सुशांत ड्रग्स लेता था, इस बारे में बताया? मुझे यकीन है कि ऐसा नहीं हुआ होगा क्योंकि, शायद वह खुद इसे एंजॉय करती थी और इसीलिए मुझे लगता है कि यह कर्म/किस्मत है।"
अंकिता द्वारा रिया पर लगाए गए इन आरोपों का जवाब देते हुए, हाल ही में शिबानी दांडेकर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी व टाइमलाइन पर एक नोट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, "पितृसत्ता की ये राजकुमारी साफतौर पर सुशांत के साथ अपने रिश्ते में हुई दिक्कतों को डील नहीं कर पाई थी। वो स्पष्ट रूप से लोकप्रियता चाहती है और इसे उन्होंने रिया को निशाना बनाने में अहम भूमिका निभाकर काफी हद तक हासिल भी किया है। इस पितृसत्ता को समझने की बजाय अंकिता जैसी महिला भीड़ का हिस्सा बन गई और उन्होंने अपना एजेंडा आगे बढ़ाने के लिए किसी की सदियों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। अंकिता आपको ये बात एक्सेप्ट करने की जरूरत है कि सुशांत रिया से प्यार करते थे। आपसे नफरत करने वालों को लेटर लिखने से पहले, इस बात को समझ लें कि किसी के भी दिल में इतनी नफरत नहीं भरी है जितनी आपके अंदर भरी है।" (ये भी पढ़ें: मीरा राजपूत ने अपनी मैरिड लाइफ पर की बातचीत, बोलीं- 'खाना पकाने में हाथ आजमा रहे हैं शाहिद')
शिबानी दांडेकर के आरोपों को देखने के बाद सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने लिखा था, "दो सेकेंड के फेम के लिए' इस फ्रेज ने आज मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया। मैं एक छोटे शहर और एक बेहद साधारण परिवार से हूं। मेरे पास खुद को दिखाने के लिए कोई फैंसी शिक्षा नहीं थी। मैंने 'जी सिने स्टार की खोज नाम शो के जरिए साल 2004 में टेलीविजन इंडस्ट्री में कदम रखा, लेकिन मेरी असली यात्रा 2009 में 'पवित्र रिश्ता' नाम के शो के साथ शुरू हुई, जो 2014 तक चली। मैं अन्याय करूंगी अगर मैं यहां ये नहीं बताती कि यह शो लगातार 6 साल तक टेलीविजन पर हाई टीआरपी वाले धारावाहिकों में से एक रहा।"
अंकिता लोखंडे ने आगे लिखा था, "प्रसिद्धि केवल फैंस और एक्टर के बीच का प्रेम है, जो एक एक्टर को जनता से मिलता है। दर्शकों के प्यार की वजह से ही मैं अभी भी खुद को 'अर्चना' के रूप में देखती हूं। ये मेरी किस्मत है कि लोग मुझ पर अपनी कृपा और प्यार बरसाते हैं। एक एक्टर की आकांक्षा जितनी संभव हो उतनी विभिन्न भूमिकाओं और पात्रों को चित्रित करने की कोशिश करनी चाहिए। सौभाग्य से, मुझे मणिकर्णिका के साथ-साथ बागी 3 में भी काम करने का अवसर मिला।"
अंकिता यहीं नहीं रूकी थी, और उन्होंने आगे लिखा था, "मैं पिछले 17 सालों से टेलीविजन और बॉलीवुड की एक्ट्रेस हूं। अब, जब मैं अपने दिवंगत दोस्त (सुशांत सिंह राजपूत) के लिए न्याय का समर्थन करने की कोशिश कर रही हूं तो किसी ने कहा कि मैं न्याय इसलिए मांग रही हूं, क्योंकि मुझे 2 सेकेंड की सस्ती लोकप्रियता चाहिए।" अंकिता ने सवाल खड़े करते हुए कहा, "क्या इसीलिए आप उस व्यक्ति के लिए एक स्टैंड लेंगे जिसके साथ आपका लगभग एक दशक से रिश्ता है? उन्होंने कहा- 'टेलीविजन इंडस्ट्री में एक्ट्रर्स के लिए मेहनत और समर्पण उतना ही जरूरी है, जितना बॉलीवुड में मुझे टेलीविजन एक्ट्रेस होने पर गर्व है और मैं हमेशा उन लोगों के लिए अपनी आवाज उठाऊंगी जिन्हें मैं प्यार करती हूं और जिनकी परवाह करती हूं।' #proudtobeatelevisionactor #WarriorsRoar4SSR #justiceforsushant11h" (ये भी पढ़ें: अनिता हस्सनंदनी ने पति रोहित को किया 'किस', सामने आई ये रोमांटिक तस्वीर)
ये कोई पहला मौका नहीं, जब शिबानी ने रिया का पक्ष लिया हो। इससे पहले भी वो रिया का समर्थन कर चुकी हैं और इसके पीछे की वजह है दोनों की दोस्ती। दरअसल, रिया और शिबानी 12 साल से दोस्त हैं। रिया को लेकर शिबानी ने कहा था, रिया जब 16 साल की थी वो उन्हें तब से जानती हैं। वो मजबूत और स्पार्क जैसी चमकती हुई थी, लेकिन पिछले कुछ महीनों में उनकी जिंदगी को मैंने बदलते हुए देखा है। शिबानी ने रिया के परिवार के लिए कहा था कि, एक निर्दोष परिवार को तोड़ा जा रहा है और उन्हें टॉर्चर किया जा रहा है।
फिलहाल, जहां एक तरफ सुशांत सुसाइड केस की जांच सीबीआई कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी देखने को मिल रहा है। तो आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।