भारत की पहली ‘मिस यूनिवर्स’ का खिताब जीतकर इतिहास रचने वाली सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) का फिल्मी करियर भले ही ज्यादा कामयाब न रहा हो, लेकिन वो अपनी पर्सनैलिटी से लोगों के दिलों को जीतने में सफल जरूर हुई हैं। 45 साल की एक्ट्रेस अकेले अपनी दो बेटियों की परवरिश कर रही हैं। आज यानी 28 अगस्त 2021 को एक्ट्रेस अपनी गोद ली हुई बेटी अलीषा का 12वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने अपनी बेटी से जुड़ी कुछ यादों को शेयर करते हुए एक प्यारा नोट लिखा है। आइए देखते हैं वो पोस्ट।
पहले ये जान लीजिए कि, सुष्मिता सेन बिना शादी किए दो बच्चों की प्रेरणादायक मां हैं। उन्होंने महज 24 साल की उम्र में बड़ी बेटी रेनी सेन (Renee Sen) को कानूनी तौर पर गोद लिया था। इसके बाद एक्ट्रेस ने साल 2010 में अलीषा (Alisah) को गोद लिया था। सुष्मिता सेन ने ये साबित किया है कि, एक महिला के अंदर मां की ममता स्वाभाविक रूप से होती है।
(ये भी पढ़ें- सुष्मिता सेन की लव लाइफ: विक्रम भट्ट से रोहमन शॉल तक 10 लोगों को किया डेट, लेकिन अभी नहीं की शादी)
अब आपको एक्ट्रेस का लेटेस्ट पोस्ट दिखाते हैं। दरअसल, 28 अगस्त 2021 को सुष्मिता सेन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अलीषा की बचपन से अभी तक, की सभी पलों की दिखाया गया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सुष्मिता ने अपनी लाडली बेटी के लिए एक नोट भी लिखा है।
एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, ‘12वें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं अलीषा। भगवान के सबसे कीमती उपहार और मेरे जीवन के प्यार के लिए ... हैप्पी बर्थडे माय शोना मां!! जन्म लेने के लिए धन्यवाद… हर गुजरते पल को जोड़ते हुए आप इस दुनिया को एक खूबसूरत जगह बनाती हैं और ज्यादा अच्छाई, दया और प्यार!!! मुझे आप पर बहुत गर्व है!!!’
इसके आगे सुष्मिता ने लिखा, ‘बधाई हो @reneesen47 आप दीदी के रूप में 12 साल की हैं...कितना जादुई सफर है। हम आपसे प्यार करते हैं अलीषा, भगवान की आप पर कृपा हो… आप हमेशा प्यार से भरी रहें !! दुग्गा दुग्गा, मां@rohmanshawl @ aaliyahsenb8।’
(ये भी पढ़ें- किश्वर मर्चेंट और सुयश राय बने पैरेंट्स, एक्ट्रेस ने शेयर की अपने बच्चे की पहली तस्वीर)
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इन दिनों कश्मीरी मॉडल रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं। रोहमन, सुष्मिता से 15 साल छोटे हैं, इसके बावजूद दोनों के बीच असीम प्यार देखने को मिलता है। दोनों के रिश्ते की शुरुआत इंस्टाग्राम के जरिए महज एक दोस्ती से हुई थी और आज वे कई कपल्स के लिए एक प्रेरणा हैं। रोहमन, सुष्मिता की दोनों बेटियों संग भी प्यारा रिश्ता साझा करते हैं।
(ये भी पढ़ें- जूही चावला ने बेटी जान्हवी की शाहरुख के बेटे आर्यन संग वायरल तस्वीर पर दी अपनी प्रतिक्रिया)
फिलहाल, हम भी अलीषा को उनके जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं। तो आपको सुष्मिता द्वारा शेयर किया गया पोस्ट कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।