महज 18 साल की उम्र में पहली ‘मिस यूनिवर्स’ का खिताब जीतने वाली अदाकारा सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने हर मायनों में लोगों को प्रेरित किया है। बात चाहे आत्मनिर्भर महिला बनने की हो, या शादी के पहले बच्चे गोद लेने की हो, सुष्मिता ने समाज की फिक्र नहीं की और अब वह कई महिलाओं के लिए एक प्रेरणा हैं।
अगर आप नहीं जानते हैं, तो बता दें कि, जब सुष्मिता सेन 24 साल की थीं, तब उन्होंने बिना शादी के ही बेटी रेनी सेन को गोद लिया था। इसके बाद अभिनेत्री ने साल 2010 में छोटी बेटी अलीषा सेन को गोद लिया था। वर्तमान समय में अभिनेत्री अपनी दोनों बेटियों के साथ अपनी खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं।
(ये भी पढ़ें- सुष्मिता सेन की लव लाइफ: विक्रम भट्ट से रोहमन शॉल तक 10 लोगों को किया डेट, लेकिन अभी नहीं की शादी)
हाल ही में, सुष्मिता सेन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक होर्डिंग की फोटो शेयर की है, जिसमें लिखा है, “बिना शादी के बच्चा गोद लेना कैसे कर सकती हो?” एक्ट्रेस ने इस कोट का जवाब देते हुए कैप्शन में लिखा, “ऐसा लगता है कि, ये मुंबई और दिल्ली में चक्कर लगा रहा है। मैं ऐसा कई बार सुनी हूं, इसलिए मैंने अब ये सुनना बंद कर दिया है।”
पिछले दिनों 'पिंकविला' की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि, सुष्मिता सेन ने तीसरे बच्चे को गोद लिया है। एक बार उन्हें अपने कथित बेटे के साथ स्पॉट भी किया गया था। इन अफवाहों के सामने आने के बाद सुष्मिता सेन ने एक पोस्ट के जरिए इसके बारे में बात की थी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि, “मेरे गॉडसन, एमॅड्यूस के साथ उसके अचानक आई हुई खबर के बारे में बातचीत करते हुए, जो मीडिया में वायरल हो रही है। उसकी अभिव्यक्ति यह सब कहती है। फोटो क्रेडिट: श्रीजय (एमॅड्यूस की मां)।”
(ये भी पढ़ें- अक्षय कुमार पत्नी ट्विंकल और बच्चों के साथ पेड़ सजाते आए नजर, एक्ट्रेस ने शेयर किया प्यारा वीडियो)
'आईएएनएस' को दिए एक इंटरव्यू में सुष्मिता ने साझा किया था कि, लोगों को लगता था कि, 'बच्चे को गोद लेना' दान का एक महान कार्य था। लेकिन एक्ट्रेस के लिए उन्होंने मातृत्व को अपनाकर खुद को सुरक्षित रखा था और इसने उनके जीवन को स्थिर कर दिया था। खूबसूरत अभिनेत्री के इंस्टाग्राम फीड पर एक नज़र डालने के बाद आप सभी इस बात से सहमत होंगे कि, उनकी बेटियां उनकी यात्रा को परिभाषित करती हैं।
(ये भी पढ़ें- गुरमीत चौधरी ने प्रेग्नेंट पत्नी देबिना बनर्जी को पहनाई हील्स, फैंस ने कहा- 'ये खतरनाक है')
फिलहाल, सुष्मिता सेन अपनी आवाज को लेकर हमेशा मुखर रही हैं। वैसे, आपको उनका ये पोस्ट कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।