तनीषा मुखर्जी ने अपने एग्स फ्रीज करवाने की बताई वजह, बच्चे के पिता होने के महत्व पर की बात

एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने एग्स फ्रीज करवाने पर खुलकर बात की है। आइए आपको बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कहा है।

img

By Kavita Gosainwal Last Updated:

तनीषा मुखर्जी ने अपने एग्स फ्रीज करवाने की बताई वजह, बच्चे के पिता होने के महत्व पर की बात

बॉलीवुड अभिनेत्री तनुजा की बेटी और काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चाओं में आती रहती हैं। तनीषा 43 साल की हैं और आज भी सिंगल हैं। कुछ समय पहले, तनीषा ने खुलासा किया था कि, उन्होंने 39 साल की उम्र में अपने गर्भाश्य के एग्स फ्रीज करवा लिए थे। हाल ही में, एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने इस पूरे मामले पर खुलकर बात की है। आइए आपको बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कहा है।

tanisha mukharjee

पहले आप ये जान लीजिए कि, तनीषा मुखर्जी ने साल 2003 में फिल्म ‘श्श्श्श…’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ डिनो मोरिया नजर आए थे। इसके अलावा, तनीषा मुखर्जी ने ‘नील एन निक्की’, ‘सरकार’, ‘टैंगो चार्ली’ और ‘वन टू थ्री’ जैसी कई फिल्में की हैं। साल 2013, में तनीषा ने रियलिटी शो ‘बिग बॉस 7’ में हिस्सा लिया था। वो ‘खतरों के खिलाड़ी 7’ की भी कंटेस्टेंट रह चुकी हैं।

(ये भी पढ़ें: वरुण सूद ने गर्लफ्रेंड दिव्या संग शादी की प्लानिंग पर की बात, कहा- 'अभी हम बहुत अच्छी जगह पर हैं')

tanisha mukharjee career

आइए अब आपको एक्ट्रेस के इंटरव्यू के बारे में बताते हैं। दरअसल, तनीषा मुखर्जी ने ‘ई-टाइम्स’ को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें एक्ट्रेस ने अपने एग्स फ्रीज करवाने से लेकर एक बच्चे के पिता होने के महत्व तक के बारे में खुलकर बात की है। तनीषा ने कहा कि, ‘हां, मैंने कुछ साल पहले अपने अंडे फ्रीज करवा लिए थे, क्योंकि उस वक्त मुझे ये सही लगा था। मेरी जिंदगी की एक फिलॉसफी है कि, जिंदगी छोटी है। आपके साथ कुछ होने का इंतजार करने के लिए जिंदगी बहुत छोटी है। मैं बच्चा पैदा करना चाहती हूं। लेकिन मुझे लगता है कि, एक बच्चे के लिए पिता का होना बहुत जरूरी है।’

(ये भी पढ़ें: करीना कपूर ने गर्ल गैंग संग संडे नाइट पर मचाया धमाल, मलाइका-अमृता के साथ पोज देती दिखीं एक्ट्रेस)

tanisha mukharjee egg frize

इसके आगे तनीषा मुखर्जी ने कहा कि, ‘भगवान ने यिन और येंग, एक पुरुष और महिला को एक बच्चा पैदा करने के लिए बनाया है। इसके पीछे एक संपूर्ण विज्ञान और आध्यात्मिक व्याख्या है। इसलिए अगर मुझे सही पुरुष यानी मेरा सही येंग मिल जाए, तो मुझे बच्चा पैदा करना अच्छा लगेगा। इस दुनिया में बहुत कुछ ऐसा है, जिसे अडॉप्ट किया जा सकता है। इस मामले पर लोगों को सामने आकर बात करनी चाहिए। महिलाओं के लिए बच्चा नहीं करना ठीक है। आपके जीवन में सिर्फ यही एक कॉलिंग नहीं है। ठीक है, अगर आप शादीशुदा नहीं हैं या आपका किसी के साथ रिश्ता नहीं है। खुद को अपने पार्टनर के जरिए परिभाषित मत करो।’

(ये भी पढ़ें: दीपिका कक्कड़ के ससुर को हुआ ब्रेन स्ट्रोक, पति शोएब इब्राहिम ने फैंस से मांगी दुआ)

tanisha mukharjee

इससे पहले, तनीषा मुखर्जी ने ‘ई-टाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि, वह 33 साल की उम्र में ही अपने अंडे फ्रीज करवाना चाहती थीं, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मना कर दिया था। एक्ट्रेस ने कहा था कि, ‘मेरे पास बेबी नहीं था और ये सारी चीजें मेरे दिमाग में घूम रही थीं। मुझे आखिरकार एक गाइडेंस मिली और मैंने 39 की एज में अपने अंडे फ्रीज करवा लिए। लेकिन इस पूरे प्रोसेस की वजह से मेरा वजन काफी बढ़ गया था। वो आपके अंदर काफी सारा प्रोजेस्ट्रोन (हॉर्मोन) डालते हैं और ये आपका शरीर काफी फुला देता है। आप गोल-मटोल हो जाते हो और ग्लो करने लगते हैं। मुझे प्रेग्नेंट महिलाओं से प्यार है, वो अपने बेबी ग्लो के साथ अपने सबसे ब्यूटीफुल फेज में होती हैं। मैं अपने अंडे फ्रीज करवाने के बारे में सोचकर काफी खुश थी।’

tanisha mukharjee interview

तनीषा ने आगे कहा था कि, ‘उस समय, जब मैं अपने डॉक्टर के पास गई, तो उन्होंने मुझे ऐसा करने से मना कर दिया। उन्होंने मुझे बताया कि, इससे आपकी बॉडी पर फर्क पड़ता है और साथ ही उन्होंने मुझे ये भी सलाह दी कि, मुझे ये तब करना चाहिए, जब मेरे गर्भधारण करने के कोई चांस न हों। ये एक पर्सनल चॉइस है और आजकल बच्चे न होना आम बात है।’

tanisha

क्यों किए जाते हैं एग्स फ्रीज?

बढ़ती उम्र के साथ महिलाओं के मां बनने की क्षमता खत्म होती जाती है। 'एग फ्रीजिंग' महिलाओं की बेबी को कंसीव करने की क्षमता को संरक्षित करने का एक तरीका है, ताकि महिलाएं भविष्य में अपना परिवार बना सकें।

egg frizing

फिलहाल, तनीषा मुखर्जी अपनी लाइफ को अकेले एंजॉय कर रही हैं। तो एक्ट्रेस के इंटरव्यू पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं और अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो जरूर दें।

(फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम)
BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.