काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी ने 39 की उम्र में फ्रीज करवा लिए थे अपने एग्स, डॉक्टर ने किया था मना

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपने अंडे फ्रीज करवाने के बारे में बात की है। आइए आपको बताते हैं इस बारे में।

img

By Vidushi Gupta Last Updated:

काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी ने 39 की उम्र में फ्रीज करवा लिए थे अपने एग्स, डॉक्टर ने किया था मना

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) अपनी प्रोफेशनल लाइफ में शॉर्ट फिल्म ‘लाइफ इज शॉर्ट’ के साथ नए सफ़र की शुरुआत करने वाली हैं। तनीषा ने इससे पहले ‘बिग बॉस 7’, ‘खतरों के खिलाड़ी 7’ जैसे टीवी शोज में भी हिस्सा लिया है। इसके साथ ही, 43 साल की उम्र में तनीषा सिंगल हैं और एक्ट्रेस ने अभी तक शादी नहीं की है। हाल ही में, एक इंटरव्यू में तनीषा ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की है। आइए आपको बताते हैं।

tanishaa mukerji

दरअसल, ‘ई-टाइम्स’ से बातचीत में तनीषा ने बताया कि, उन्होंने अपने गर्भाशय के अंडे 39 की उम्र में ही फ्रीज करवा लिए थे। उन्होंने कहा कि, वो 33 साल की उम्र में ही इसे फ्रीज करवाना चाहती थीं, लेकिन उन्हें डॉक्टर ने ऐसा करने से मना कर दिया था।

(ये भी पढ़ें: ससुर धीरूभाई अंबानी की पुण्यतिथि पर टीना अंबानी ने शेयर किया पोस्ट, लिखा- 'आपका मार्गदर्शन छूट गया')

tanishaa mukerji

तनीषा ने कहा, “मेरे पास बेबी नहीं था और ये सारी चीजें मेरे दिमाग में घूम रही थीं। मुझे आखिरकार एक गाइडेंस मिली और मैंने 39 की एज में अपने अंडे फ्रीज करवा लिए। लेकिन इस पूरे प्रोसेस की वजह से मेरा वजन काफी बढ़ गया था। वो आपके अंदर काफी सारा प्रोजेस्ट्रोन (हॉर्मोन) डालते हैं और ये आपका शरीर काफी फुला देता है। आप गोल-मटोल हो जाते हो और ग्लो करने लगते हैं। मुझे प्रेग्नेंट महिलाओं से प्यार है, वो अपने बेबी ग्लो के साथ अपने सबसे ब्यूटीफुल फेज में होती हैं। मैं अपने अंडे फ्रीज करवाने के बारे में सोचकर काफी खुश थी।”

tanishaa mukerji

तनीषा ने कहा कि, उन्होंने 10 साल पहले भी अपने अंडे फ्रीज करवाने के बारे में सोचा था। उन्होंने कहा, “उस समय, जब मैं अपने डॉक्टर के पास गई (जिन्होंने अब फाइनली मेरे अंडे फ्रीज कर दिए)…ये फनी है, लेकिन उस समय मुझे ऐसा करने से मना कर दिया। उन्होंने मुझे बताया कि, इससे आपकी बॉडी पर फर्क पड़ता है और साथ ही उन्होंने मुझे ये भी सलाह दी कि, मुझे ये तब करना चाहिए, जब मेरे गर्भधारण करने के कोई चांस न हों। ये एक पर्सनल चॉइस है। और आजकल बच्चे न होना आम बात है।"

(ये भी पढ़ें: राहुल वैद्य और दिशा परमार 16 जुलाई को करेंगे शादी, जानें वेडिंग डीटेल्स)

tanishaa mukerji

तनीषा ने आगे कहा, “अडॉप्ट करिए, दुनिया में काफी कुछ है। लोगों को बाहर जाकर इस बारे में बात करने की जरूरत है। महिलाओं के लिए बच्चे पैदा न करना ठीक है। ये आपकी जिंदगी में अपनी चॉइस है। शादी नहीं करना, रिश्ते में नहीं होना और अपने साथ के आदमी संग खुद को परिभाषित नहीं करना ठीक है।”

tanishaa mukerji

जानें क्या है एग फ्रीजिंग?

बढ़ती उम्र के साथ महिलाओं के मां बनने की क्षमता खत्म होती जाती है। 'एग फ्रीजिंग' महिलाओं की बेबी को कंसीव करने की क्षमता को संरक्षित करने का एक तरीका है, ताकि महिलाएं भविष्य में अपना परिवार बना सकें।

pregnant women

अगर तनीषा के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उन्होंने साल 2003 में फिल्म ‘श्श्श्श…” से अपना बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने ‘नील एन निक्की’, ‘सरकार’, ‘टैंगो चार्ली’ और ‘वन टू थ्री’ जैसी कई फिल्में कीं। साल 2013, में तनीषा ने रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के सांतवे सीजन में हिस्सा लिया था। वो ‘खतरों के खिलाड़ी 7’ की भी कंटेस्टेंट रह चुकी हैं।

(ये भी पढ़ें: बच्चन फैमिली के गैराज में ये हैं 10 शानदार कारें, करोड़ों में है कीमत)

tanishaa mukerji

फिलहाल, तनीषा सिंगल ही अपनी लाइफ एन्जॉय कर रही हैं। तो आपकी एक्ट्रेस के इंटरव्यू के बारे में क्या राय है? हमें कमेंट में बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

(फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.