एलिजाबेथ II का कीमती डायमंड कटेड प्लेटिनम हार, जिसे हैदराबाद के निजाम ने शादी पर किया था गिफ्ट

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के ज्वेलरी कलेक्शन में एक बेशकीमती हीरों का हार भी है, जो उन्हें हैदराबाद के निजाम आसफ जाह ने उनकी शादी पर गिफ्ट दिया था। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

एलिजाबेथ II का कीमती डायमंड कटेड प्लेटिनम हार, जिसे हैदराबाद के निजाम ने शादी पर किया था गिफ्ट

सबसे लंबे समय तक ब्रिटेन की सेवा करने वालीं महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Elizabeth II) ने 96 वर्ष की उम्र में स्कॉटलैंड के बालमोरल महल में 8 सितंबर 2022 को अपनी अंतिम सांस ली। दुनिया की सबसे ताकतवर महिलाओं में से एक एलिजाबेथ एक फैशन आइकन भी थीं। उनके पास एक शानदार ज्वेलरी कलेक्शन था। 

elizabeth ii

खरबों की संपत्ति की मालकिन एलिजाबेथ के पास दुनिया का सबसे महंगा ज्वेलरी कलेक्शन था। उनके सबसे कीमती नेकपीस में से एक था उनका हार, जो उन्हें हैदराबाद के निज़ाम ने साल 1947 में उनकी शादी पर एक गिफ्ट के तौर पर दिया था। 

elizabeth ii

आसफ जाह VII हैदराबाद के शासक (या निजाम) थे, जो उस समय ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के अधीन था। वह दुनिया के सबसे अमीर आदमी में से एक थे, इसलिए वह राजकुमारी को वास्तव में शानदार शादी का तोहफा दे सकते थे। उन्होंने कार्टियर को निर्देश दिया था कि राजकुमारी को उनकी पसंद का उपहार उन्हें ही चुनने दें। 

elizabeth ii

(ये भी पढ़ें- एलिजाबेथ II की टोटल नेट वर्थः छोड़ गई हैं 6,631 अरब रुपए की संपत्ति, जानें कैसे होती थी कमाई)

दरअसल, निज़ाम ने लंदन में कार्टियर की फर्म को निर्देश दिया था कि एलिजाबेथ को उनकी शादी पर उन्हीं की पसंद का तोहफा चुनने दिया जाए, जिसके बाद लगभग 300 हीरों के साथ बने इस प्लैटिनम हार को चुना गया था। अपने पूरे शासनकाल में क्वीन एलिजाबेथ अक्सर इस हार को पहने हुए नजर आती थीं। उन्होंने इस हार को 'द डचेस ऑफ कैम्ब्रिज' को उधार भी दिया था।

elizabeth ii

(ये भी पढ़ें- एलिजाबेथ II और प्रिंस फिलिप की लव स्टोरी: पहली मुलाकात से शादी तक, खास है इनकी प्रेम कहानी)

इसके साथ ही हैदराबाद के निजाम ने क्वीन एलिजाबेथ को प्रसिद्ध हैदराबादी टिआरा भी भेंट किया था, जिसमें डिटेचेबल (अलग किए जा सकने वाले) फूलों के ब्रोच के साथ इंग्लिश गुलाब पर आधारित एक डिजाइन बना था। यह टियारा भी डायमंड और प्लेटिनम से बना था। सालों से ब्रिटेन की महारानी के गले की शोभा बढ़ाने वाला यह हार दुनिया की बेशकीमती ज्लेवरी में से एक है, जिसकी कीमत विशेषज्ञों के मुताबिक, 6 अरब 59 करोड़ रुपए है। इस प्लेटिनम हार में 50 हीरे लगे हुए हैं।

elizabeth ii

फिलहाल, आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.