सब्यसाची की इस बंगाली दुल्हन ने पहनी लाल रंग की 'बनारसी' साड़ी, गोल्ड ज्वेलरी में दिखीं बेहद खूबसूरत

इस स्टोरी में हम आपको एक ऐसी दुल्हन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपनी शादी में मॉडर्न वेडिंग लुक को छोड़ सुर्ख लाल रंग की ड्रेस पहनी थी।

img

By Rinki Tiwari Last Updated:

सब्यसाची की इस बंगाली दुल्हन ने पहनी लाल रंग की 'बनारसी' साड़ी, गोल्ड ज्वेलरी में दिखीं बेहद खूबसूरत

भारत एक धर्मनिर्पेक्ष देश है, जहां हर धर्म और संस्कृति के लोग रहते हैं और यही हमारे देश की खूबसूरती है। हमारे देश में शादियों के फंक्शन को अलग-अलग धर्मों और परंपराओं के मुताबिक संपन्न किया जाता है। पंजाब में जहां आनंद-कारज रीति-रिवाज से शादी होती है, तो दक्षिण में कोंकणी रीति-रिवाज से, वहीं महाराष्ट्र में मराठी स्टाइल में। जिस तरह इन राज्यों की शादी की परंपरा अलग-अलग है, उसी तरह शादी का जोड़ा भी उनकी संस्कृति को अच्छे से दर्शाता है।

Bride

बंगाली शादियों में भी ऐसा ही होता है। एक बंगाली दुल्हन को देखकर आसानी से कहा जा सकता है कि, वे बंगाली संस्कृति से ताल्लुक रखती है। बंगाल की ज्यादातर दुल्हनों को बनारसी साड़ी में देखा जाता है, जो ‘सुहाग के रंग’ लाल कलर की होती है। हमारी बंगाली ‘ब्राइड ऑफ द वीक’ ने भी अपनी शादी में सुर्ख लाल रंग की साड़ी पहनी थी, जिसमें वो बेहद सुंदर दिख रही थीं।

(ये भी पढ़ें- इस सब्यसाची दुल्हन ने अपनी शादी में पहना रॉयल ब्लू लहंगा, रिसेप्शन लुक में भी दिखीं अप्सरा जैसी)

The Bengali Bride Of Sabyasachi

मिलिए हमारी दुल्हन कोमोलिका मित्रा से, जो कोलकाता में रहती हैं। उन्होंने हाल ही में अपने हमसफर संग शादी की। हर एक दुल्हन अपनी शादी के दिन फेमस फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी का आउटफिट पहनने का सपना देखती है, हमारी बंगाली दुल्हन ने भी ये सपना देखा था, और इसे पूरा भी किया। उन्होंने अपनी शादी में सब्यसाची के कलेक्शन से एक खूबसूरत सुर्ख लाल रंग की साड़ी चुनी थी, जिस पर गोल्डन ज़री का वर्क किया गया था।

The Bengali Bride Of Sabyasachi

दुल्हन की चमचमाती लाल साड़ी के पल्लू पर खूबसूरत फूलों के पैटर्न बने थे। अन्य हिंदू दुल्हनों की तरह कोमोलिका ने अपने सिर पर जालीदार घूंघट ओढ़ रखा था। उन्होंने अपनी खूबसूरत साड़ी को गोल्ड ज्वेलरी के साथ कंप्लीट किया था, जिसमें एक भारी हार, माथा-पट्टी, नथ और झुमके शामिल थे। हालांकि, एक बंगाली दुल्हन होने के नाते, कोमोलिका अपने पारंपरिक शंख पोला (बंगाली विवाहित महिलाओं द्वारा पहनी जाने वाली चूड़ियां) में काफी खूबसूरत लग रही थीं।

The Bengali Bride Of Sabyasachi

दुल्हन ने अपनी शादी के दिन न केवल ट्रेडिशनल आउटफिट और ज्वेलरी कैरी की थी, बल्कि अपना मेकअप भी हैवी रखा था। बंगाली दुल्हन की तरह उनके माथे पर सुंदर डिजाइन बनाए गए थे, इसके साथ ही उन्होंने सिर पर पारंपरिक सफेद मुकुट पहना हुआ था। कोमोलिका ने हैवी काजल और ब्राइट रेड लिपस्टिक लगाई थी, जिससे वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

(ये भी पढ़ें- इस दुल्हन ने अपनी शादी में पहना 'रजवाड़ा' स्टाइल लहंगा, शाही लुक में दिखा कपल)

The Bengali Bride Of Sabyasachi

वहीं, दूल्हे ने अपनी शादी में चमचमाता गोल्डन कलर का कुर्ता और पायजामा पहन रखा था। उन्होंने इसे पारंपरिक दोशाला और एक सफेद टॉपर के साथ स्टाइल किया था, जो एक बंगाली शैली का हेडगियर है, जिसे दूल्हे पहनते हैं। दूल्हा-दुल्हन के हाथों में मेहंदी के डिजाइन बने हुए थे। हालांकि, दूल्हे की मेहंदी में खास बात ये थी कि, उन्होंने अपनी होने वाली पत्नी के नाम का टैटू मेहंदी के जरिए अपने हाथ में लिखवाया था।

The Bengali Groom

The Bengali Bride Of Sabyasachi

(ये भी पढ़ें- दुल्हन ने अपनी शादी में पहना रोज़ पिंक कलर का खूबसूरत लहंगा, हेयरस्टाइल ने चुराई लाइमलाइट)

फिलहाल, हमारी बंगाली दुल्हन ने अपनी परंपराओं को फॉलो करते हुए अपनी शादी के दिन ट्रेडिशनल लुक अपनाया था, जिसमें वो काफी स्टनिंग लग रही थीं। वैसे, आपको उनका वेडिंग लुक कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

(फोटो क्रेडिट- फोटोग्राफर)
BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.