हर साल टीवी शो ‘बिग बॉस’ के मेकर्स कुछ सिंगल लोगों को अपने घर कंटेस्टेंट के रूप में लाते हैं, जिसके बाद फैंस इनमें से कुछ कंटेस्टेंट्स की आपस में प्रेम कहानी शबाब पर पहुंचने का इंतजार करते हैं। जहां शो में कई लव स्टोरीज की हैप्पी एंडिंग देखने को मिलती है, तो वहीं कुछ कहानी ऐसी भी हैं जिनको अपनी आखिरी मंजिल नहीं मिल पाई। कुछ ऐसी ही एकतरफा लव स्टोरी पंजाब की कैटरीना कैफ कही जाने वाली शहनाज गिल (Shehnaz Gill) की थी, जिनको ‘एंग्री यंग मैन’ और शो के को-कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) से प्यार हो गया था। हाल ही में इन दोनों की साथ में एक तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसने फैंस को चौंका दिया है।
ये तस्वीर देखने से पहले जान लीजिए कि, ‘बिग बॉस’ के 13वें सीजन में हमने देखा था कि शो में शहनाज, सिद्धार्थ का अटेंशन पाने के लिए कुछ भी करने को रेडी रहती थीं। दोनों की चाहे कितनी भी लड़ाई हो, लेकिन शहनाज उनके हर एक कमजोर और एंग्री मोमेंट्स में सिद्धार्थ के साथ खड़ी रहती थीं। दोनों की आपसी समझ और क्यूट बॉन्डिंग ने शो के बाहर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। यहां तक, दोनों के फैंस ने उन्हें ‘सिडनाज’ कहकर बुलाना शुरू कर दिया था। (ये भी पढ़ें: पहली पत्नी ऋचा शर्मा की फैमिली की वजह हुआ था संजय दत्त का तलाक, एक्टर ने लगाए थे इतने गंभीर आरोप)
इसके बाद, अब हाल ही में दोनों की एक तस्वीर ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है। इस तस्वीर में, हम सिद्धार्थ और शहनाज को एक साथ कैमरा के लिए पोज करते हुए देख सकते हैं। इस फोटो में सबसे ज्यादा जो चीज ध्यान खींच रही है, वो शहनाज की मांग में सिंदूर और उनके गले में मंगलसूत्र है जिसे उन्होंने ब्लू वेलवेट ब्लाउज और पिंक साड़ी के साथ कैरी किया हुआ है। इस तस्वीर को देखकर दोनों के फैंस शॉक हैं और सिद्धार्थ व शहनाज की शादी के कयास लगा रहे हैं। हालांकि, इस तस्वीर के पीछे की सच्चाई कुछ और ही है। जी हां, ये असली तस्वीर नहीं बल्कि एक फैन के द्वारा बनाई गई क्रिएटिव फोटो है।
वैसे ये बात तो सभी को पता है कि सिद्धार्थ और शहनाज एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं, लेकिन ये जोड़ी अक्सर साथ में स्पॉट की जाती है। दोनों ने साथ में कई म्यूजिक वीडियोज के लिए काम भी किया है। कुछ दिनों पहले, शहनाज के 28वें जन्मदिन पर एक्ट्रेस ने बर्थडे सेलिब्रेशन की अपने इंस्टाग्राम हैंडल से दो वीडियोज शेयर की थीं। इनमें से एक वीडियो में, शहनाज एक व्हाइट कलर के नाइट सूट में बर्थडे केक काटती हुई नजर आई हैं और आसपास के लोग उनके लिए बर्थडे सॉन्ग गाते हुए नजर आ रहे हैं। हम इस दौरान सिद्धार्थ की मां और उनकी बहन को भी वीडियो में देख सकते हैं। वहीं, दूसरी वीडियो में सिद्धार्थ और शहनाज के दोस्त उन्हें पूल में फेंकते हुए देखे जा सकते हैं। (ये भी पढ़ें: एजाज खान और पवित्रा पुनिया ट्विनिंग करते हुए किए गए स्पॉट, हाथों में हाथ डाले नजर आया कपल)
इससे पहले, शहनाज को भी सिद्धार्थ का 40वां बर्थडे मनाते हुए स्पॉट किया गया था। शहनाज ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सिद्धार्थ के साथ उन्हें बर्थडे विश करते हुए एक वीडियो शेयर की थी। ये वीडियो सिद्धार्थ के बर्थडे सेलिब्रेशंस की प्रतीत हो रही थी, जिसके फैंस के बीच तूफ़ान ला दिया था। इस वीडियो को शेयर करते हुए शहनाज ने लिखा था, “हैप्पी बर्थडे टू यू @realsidharthshukla। ”
इसके अलावा, ‘सिडनाज’ के एक फैन पेज ने भी सिद्धार्थ की केक कटिंग सेरेमनी का एक वीडियो शेयर किया था और वीडियो में शहनाज की बर्थडे सॉन्ग गाते हुए आवाज काफी क्लीयर सुनाई दे रही थी। (ये भी पढ़ें: पत्नी दीपिका के साथ काम करने पर बोले शोएब इब्राहिम, कहा- 'हमारी केमिस्ट्री सालों से नहीं बदली')
फ़िलहाल, सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं। तो आपको सिडनाज की फैन के द्वारा बनाई गई ये तस्वीर कैसी लगी? हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।