advt
बॉलीवुड (Bollywood) के सबसे मशहूर और ताकतवर परिवारों में से एक है बच्चन परिवार (Bachchan Family), जिसकी फिल्म इंडस्ट्री में धाक चलती है। फिल्म इंडस्ट्री में इस फैमिली का खूब नाम है। साथ ही इस परिवार को इंडस्ट्री के सबसे अमीर परिवारों में भी शुमार किया जाता है। एक ओर जहां अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) पिछले 4 दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में जमे हुए हैं तो वहीं उनकी बहू और बेटा यानि ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) भी काफी समय से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। अभिषेक बच्चन और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की शादी को 20 अप्रैल को 13 साल पूरे हुए। इस मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर ऐश्वर्या के बच्चन फैमिली से जुड़ने पर जया बच्चन ने उनका कैसे स्वागत किया था? तो आइए आपको बताते हैं...
advt
सन 2007 में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी हुई। शादी के बाद के बाद बच्चन परिवार बहुत खुश था। अभिषेक बच्चन की मम्मी और ऐश्वर्या की सास जया बच्चन ने ऐश्वर्या के बच्चन फैमिली में शामिल होने का स्वागत किया था। इसका एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाया रहा। दरअसल, ऐश्वर्या के फैनपेज से ये वीडियो 1 जुलाई 2019 को शेयर किया गया था। ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आया। इस वीडियो में जया बच्चन ने ऐश्वर्या के स्वागत में कुछ शब्द बोले हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि- ''टीबीटी 2007 जब जया बच्चन ने ऐश्वर्या के परिवार में शामिल होने का स्वागत किया।'' (ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय बच्चन ने बड़े ही धूमधाम से आराध्या बच्चन संग किया 'होलिका दहन', तस्वीरें वायरल)
वीडियो में जया ने कहा है कि- ''आज मैं एक खूबसूरत लड़की की सास बनी हूं। जिसकी बहुत बड़ी गरिमा है और जो अनमोल है, जिसकी मुस्कुराहट बहुत प्यारी है। मैं अपने फैमिली में उसका स्वागत करती हूं।'' (ये भी पढ़ें: टेलीविज़न इंडस्ट्री की इन 10 मशहूर अभिनेत्रियों ने अपनी शादी में ढहाया कहर, यहां देखिए पूरी लिस्ट)
advertisement
advt
बता दें कि करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में बिग बी का पूरा परिवार बारी-बारी से नजर आ चुका है। इस शो में जया बच्चन ने ऐश्वर्या के बारे में कहा था कि 'ऐश्वर्या बहुत प्यारी है। मैं उससे प्यार करती हूं।' इसके बाद जया कहती हैं कि ऐश्वर्या खुद इतनी बड़ी स्टार हैं। लेकिन वो हमारे घर में बिल्कुल फिट हैं। ऐश्वर्या की उनकी सास यानी जया बच्चन के साथ अच्छी बॉन्डिंग है। दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है। ऐश्वर्या के बारे में बात करते हुए श्वेता कहती हैं, जब भी परिवार में कोई नया व्यक्ति आता है, तो भूमिकाएं बदलती हैं।
advt
वर्क फ्रंट की अगर बात करें तो ऐश्वर्या राय बच्चन काफी समय से फिल्मी पर्दे से दूर हैं। वे आखिरी बार अगस्त 2018 में फिल्म फन्ने खां में नजर आईं थीं। ऐश्वर्या ने इस मूवी में बेबी सिंह का किरदार प्ले किया था। इसमें उनके साथ अनिल कपूर और राजकुमार राव लीड रोल में थे। हालांकि, फिल्म को दर्शकों से कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला था। इससे पहले एक्ट्रेस रणबीर कपूर संग फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी। अब वे मशहूर फिल्ममेकर मणिरत्नम की फिल्म 'Ponniyin Selvan' में काम करेंगी। खबरों की मानें तो इस फिल्म में वे डबल रोल में नजर आएंगी। वहीं अगर अभिषेक के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनको आखिरी बार 'हाउसफुल 3' में देखा गया था। अब वह जल्द ही 'हेराफेरी 3', 'द बिग बुल', और फिल्म 'लूडो' में नजर आएंगे। (ये भी पढ़ें: जब अभिषेक बच्चन असली की बजाए नकली अंगूठी से ऐश्वर्या राय को कर बैठे थे प्रपोज, कई साल बाद हुआ खुलासा)
advertisement
advt
फिलहाल, अब अभिषेक और ऐश्वर्या दाम्पत्य जीवन का आनंद उठा रहे हैं। ऐश और अभि को एक बेटी भी है जिसका नाम आराध्या है। तो आपको ये स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट करके बताना न भूलें, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह है तो जरूर दें।
advt
AWESOME NEWS! Now you can download BollywoodShaadis app and never miss a story. Get App
AWESOME NEWS! Now you can download BollywoodShaadis app and never miss a story. Choose your device Android or IOS (Apple)
Almost done! We need to confirm your email address. Please click on the verification link we just sent you.
Almost done! We need to confirm your email address. Please click on the verification link we just sent you.
Loading...