Kushal Punjabi Suicide: अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश नहीं थे कुशल पंजाबी, करीबी दोस्त ने किया खुलासा

एक्टर कुशल पंजाबी (Kushal Punjabi) ने महज 37 की साल उम्र में मौत को गले लगा लिया है। वहीं अब कुशल के करीबी दोस्‍त चेतन हंसराज (Chetan Hansraj) ने एक दिल-दहलाने वाला खुलासा किया हैं।

img

By Tripti Sharma Last Updated:

Kushal Punjabi Suicide: अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश नहीं थे कुशल पंजाबी, करीबी दोस्त ने किया खुलासा

फिल्मों और टीवी में काम कर बेशुमार नाम कमा चुके अभिनेता कुशल पंजाबी (Kushal Punjabi) के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। महज 37 साल के कुशल पंजाबी ने बीती रात मौत को गले लगा लिया। कुशल पंजाबी ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या की हैं। बीती रात उनका शव घर में फांसी पर लटका हुआ मिला। इतना ही नहीं पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। उन्होंने अपने सुसाइड नोट में मौत के लिए किसी को जिम्मेदार तो नहीं ठहराया है। लेकिन कुशल के करीबी दोस्त और जाने माने अभिनेता चेतन हंसराज (Chetan Hansraj) ने जो खुलासा किया है, वह काफी हैरान कर देने वाला है। दरअसल कुशल पिछले कुछ समय से डिप्रेशन की बीमारी से पीड़ित थे जिसकी वजह कोई और नहीं बल्कि उनकी पत्नी को बताया जा रहा हैं। 

टाइम्‍स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार चेतन हंसराज ने कहा, 'हां, उसने आत्‍महत्‍या ही की है। वह अपनी पत्‍नी से अलग होने के दुख से जूझ रहा था। साथ ही वह पिछले कुछ समय से बीमार भी था। मैंने कुछ दिन पहले ही उससे बात की थी और उसने मुझे बताया था कि वह अपनी शादीशुदा जिंदगी से काफी डिस्‍टर्ब है। मैंने उसे काफी समझाने की कोशिश की थी कि उसे इन सब परेशानियों से बाहर निकलना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए। लेकिन मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि वह ऐसा कोई कदम उठा लेगा। (ये भी पढ़ें: Bigg Boss 13: विशाल आदित्य सिंह-मधुरिमा तुली पर चढ़ा इश्क का बुखार, ब्लैंकिट के अंदर किया किस)

(फोटो-इंस्टाग्राम

वहीं मौके पर पहुंचे DCP परमजीत सिंह दहिया ने स्पॉटबॉय से बातचीत करते हुए कहा- ''हां, ये सुसाइड केस है। उनके पैरेंट्स दोपहर से उनसे संपर्क करने का कोशिश कर रहे थे। लेकिन कुशल का फोन नहीं मिल रहा था। उन्होंने रात तक इंतजार किया, जब कुशल की तरफ से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला, तो वे रात 10.30 बजे कुशल की बिल्डिंग में पहुंचे. कुशल घर में तब अकेले थे। इसलिए उनके पैरेंट्स दरवाजा तोड़कर अंदर गए। घर के अंदर जाकर उन्होंने देखा कि कुशल का शव पंखे से लटक रहा है। फिलहाल बॉडी को अभी पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

(फोटो-इंस्टाग्राम)

अपनी बात को जारी रखते हुए DCP ने ये भी बताया कि कुशल पंजाबी ने अपने सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया हैं लेकिन दूसरी तरफ रिपोर्ट्स ये भी हैं कि कुशल काफी समय से आर्थिक तंगी झेल रहे थे। जिसकी वजह से उनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ भी खासा प्रभावित हो रही थी। (ये भी पढ़ें: Bigg Boss 13: आकांशा पुरी की वजह से रोने लगे पारस छाबड़ा, जानिए क्या है असल वजह)

(फोटो-इंस्टाग्राम)

आपको बता दें, कुशल पंजाबी ने साल 2015 के नवंबर को अपनी यूरोपियन गर्लफ्रेंड एंड्रे डोल्हेन (Audrey Dolhen) से शादी की थी। दोनों को एक बेटा भी है, जिससे कुशल बेहद प्यार करते थे। सुसाइड से ठीक तीन दिन पहले कुशल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे की एक फोटो शेयर की थी। तस्वीर पर कैप्शन के साथ उन्होंने दिल का इमोजी बनाया था। फिलहाल कुशल की पत्नी अपने बेटे के साथ संघाई में रहती हैं और उनके मौत के वक्त उनका बेटा और पत्नी कहां थे इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं हैं। 

इतना ही नहीं कुशल पंजाबी के निधन की शॉकिंग खबर एक्टर करणवीर बोहरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी। कुशल करणवीर अच्छे दोस्त थे। करणवीर बोहरा ने कुशल पंजाबी की तस्वीरें शेयर कर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- ''तुम्हारे निधन की खबर ने मुझे चौंका दिया है। अभी भी मैं इस बात को नहीं मान पा रहा हूं कि तम इस दुनिया में नहीं हो। मुझे पता है तुम जहां भी होंगे खुश होंगे। जिस तरह से तुमने अपनी जिंदगी को जिया उसने मुझे वकाई प्रेरित किया हैं लेकिन मुझे क्या पता था, ऐसा कुछ हो जाएगा। तुम्हारी डांसिग-फिटनेस, ऑफ-रोड़ बाइकिंग, पिता होना और सबसे ज्यादा तुम्हारा वो मुस्कुराता हुआ चेहरा, मुझे बहुत याद आएगा। (ये भी पढ़ें: शर्टलेस होकर जेनेलिया की टाई बांधते दिखे रितेश देशमुख, फैंस ने कहा- आपकी तो बात ही अलग है)

कुशल पंजाबी ने अपना करियर बतौर मॉडल और डांसर के तौर पर शुरू किया था। वो पिछले दो दशकों से सिनेमाई जगत में काम कर रहे थे। साल 1995 में डीडी मेट्रो चैनल पर सीरियल 'ए माउथफुल ऑफ स्काई' से उन्होंने अपने टीवी करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने 'लव मैरिज', 'सीआईडी', 'देखो मगर प्यार से', 'कभी हां कभी ना', 'ये दिल चाहे मोर', 'श्श्श... फिर कोई है', 'आसमान से आगे', 'झलक दिखला जा 7', 'अदालत', 'सजन रे झूठ मत बोलो' और अंतिम बार 'इश्क में मरजावां 'में डैनी के किरदार से काफी लोकप्रियता मिली थी। 

(फोटो-इंस्टाग्राम)

यहीं नहीं कुशल कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। उन्होंने अक्षय कुमार के साथ 'अंदाज', फरहान अख्तर के निर्देशन में बनी 'लक्ष्य', अजय देवगन के साथ 'काल' जैसी शानदार फिल्में भी की हैं। आज दोपहर 1 बजे कुशल का अंतिम संस्कार किया जाएगा। आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताना न भूलें, हमारे लिए कोई सलाह है तो जरूर दें।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.