advt
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) और उनकी भाभी यानी टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) की पर्सनल लाइफ एक बार फिर से चर्चा में है। ऐसी खबरें आ रही हैं कि पति-पत्नी में अनबन हो गई है और शादी टूटने के कगार पर है! रिपोर्ट्स के मुताबिक राजीव सेन और चारू असोपा के बीच झगड़ा हुआ तब से दोनों साथ नहीं रह रहे हैं। वहीं अब हाल ही में चारू ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के माध्यम से फैंस को अपने ब्रेकअप का हिंट दिया है। तो आइए आपको बताते हैं इसके बारे में।
advt
दरअसल, टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक अपनी अकेले की फोटो शेयर की है। फोटो में वह दूल्हन के लिबास में नजर आ रही हैं। वहीं उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ''मिलना था इत्तिफ़ाक़ बिछड़ना नसीब था, वो उतनी दूर हो गया जितना क़रीब था...।''
advertisement
advt
बस इसी कैप्शन से फैंस अब ये कयास लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस का रिश्ता टूट गया है! फैंस एक्ट्रेस से कमेंट बॉक्स में तरह-तरह के प्रश्न भी कर रहे हैं। हालांकि, इस पर एक्ट्रेस की तरफ से काई बयान सामने नहीं आया है। वहीं, कुछ फैंस का मानना है कि दोनों जल्द ही अलग होने का फैसला ले सकते हैं।
advt
इसके पहले भी चारू ने एक ऐसा पोस्ट किया था जिससे रिश्ते में दरार की झलक दिखाई दे रही थी। चारू ने इसके पहले एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि, ''तू हर रोज किसी नए हुश्न पे मर जाता है तू मुझे बताएगा कि इश्क क्या है।'' इस पोस्ट पर भी फैंस ने एक्ट्रेस से तमाम तरह के सवाल किए थे।
advertisement
advt
आपको बता दें कि अभी एक साल पहले ही 7 जून 2019 को राजीव सेन और चारू असोपा ने कोर्ट मैरिज की थी, जिसके बाद 16 जून 2019 को गोवा में दोनों ने हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की थी। शादी के बाद से दोनों में जबरदस्त बॉडिंग देखने को मिली।
advt
यहां तक कि कुछ महीनों पहले ही चारू और राजीव के निजी पलों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। लोगों ने तस्वीरों को हद से ज्यादा प्राइवेट बताते हुए उन्हें काफी ट्रोल किया था। जिसके बाद चारू ने ट्रोलर्स को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। लेकिन इस बीच शादी के एक साल बीतते ही दोनों के बीच अनबन की खबरें आने लगीं। रिपोर्ट्स की मानें तो 29 मई को दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इसके बाद ही राजीव ने दिल्ली जाने का फैसला किया, और अब दोनों साथ नहीं रहना चाहते। (ये भी पढ़ें: पति के साथ इंटीमेट फोटो शेयर करने पर ट्रोल होने के बाद अब टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा ने दिया ये जवाब)
advertisement
कुछ दिन पहले जब टाइम्स आफ इंडिया ने जब चारू से जब इस बारे में बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन कॉल और टेक्स्ट मेसेज का रिप्लाई नहीं किया। वहीं 'ईटाइम्स' से बातचीत में राजीव सेन ने इस पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। राजीव ने कहा कि वह दिल्ली में शांति और सुकून से हैं और इस बारे में बात नहीं करना चाहते।
advt
दोनों के बीच अनबन की खबरें तब सच मानी जानें लगी जब इन सबके बीच चारू असोपा ने सोशल मीडिया पर अपने नाम से राजीव का सरनेम हटा दिया। हालांकि अभी तक दोनों के रिश्तों पर चारू ने कोई जवाब नहीं दिया है। (ये भी पढ़ें: सुष्मिता सेन की भाभी चारु आसोपा ने शादी के बाद मनाई पहली लोहड़ी, देखिए पति संग कुछ शानदार तस्वीरें)
इसी बीच 'स्पॉटबॉय' से बातचीत में राजीव सेन ने ऐसी खबरों को अफवाह बताया है। उकना कहना है कि उन्हें ऐसी खबरें पढ़कर-सुनकर हंसी आ रही है। राजीव ने कहा, 'मैं दिल्ली अपने काम से आया हूं। लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि मेरा और चारू का झगड़ा हुआ है। यह दुनिया वाकई बहुत फनी है।' (ये भी पढ़ें: टेलीविजन एक्ट्रेस चारु आसोपा ने पति राजीव सेन के साथ मनाया पहला गणगौर का त्यौहार, यहां देखें फोटोज)
बताया तो यह भी जा रहा है कि चारू ने राजीव सेन को हर जगह से ब्लॉक कर दिया है। इस बात को भी इसलिए मजबूती मिलती है कि जहां चारू अपने पति राजीव के साथ इंस्टाग्राम पर खूब वीडियो व फोटो शेयर करती थीं वहीं अब करीब एक महीने से ज्यादा दिन हो गए हैं लेकिन उन्होंने राजीव के साथ कोई भी पोस्ट नहीं शेयर की है। यही नहीं राजीव ने भी काफी दिनों से चारू के साथ कोई पोस्ट नहीं शेयर किया है।
वैसे काफी दिनों से चारू अपनी अकेले ही फोटो शेयर कर रही हैं। इन सबको देखने के बाद यही लगता है कि दोनों के बीच में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। हालांकि, अभी तक कपल ने खुलकर इस मुद्दे पर बातचीत नहीं की है। तो आपको क्या लगता है कि दोनों के बीच कैसा रिश्ता चल रहा है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।
AWESOME NEWS! Now you can download BollywoodShaadis app and never miss a story. Get App
AWESOME NEWS! Now you can download BollywoodShaadis app and never miss a story. Choose your device Android or IOS (Apple)
Almost done! We need to confirm your email address. Please click on the verification link we just sent you.
Almost done! We need to confirm your email address. Please click on the verification link we just sent you.
Loading...