अभिनेत्री से लेखिका बनीं ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी मां डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) भी अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस रही हैं। इन दिनों दोनों अपनी फैमिली के साथ ज्यादा टाइम स्पेंड करती हैं।
हाल ही में, ट्विंकल खन्ना ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां डिंपल कपाड़िया और बेटी नितारा कुमार का एक वीडियो साझा किया है। वीडियो में दोनों एक पार्क में बातें करते हुए घूमते नजर आ रहे हैं। वीडियो पोस्ट करते हुए ट्विंकल ने लिखा, "मेरे जीवन की दो सबसे महत्वपूर्ण महिलाएं एक साथ आसानी से चल रही हैं, जिससे मुझे ईर्ष्या होती है। नानी और नातिन के साथ पीढ़ी का अंतर इतना चौड़ा है कि, दोनों एक-दूसरे के चेहरे पर हाथ फेरने के बिना अपनी बाहों को फैला सकती हैं। हालांकि, बस नानी सबसे अच्छी हैं, है ना?"
(ये भी पढ़ें- 'KGF' फेम यश ने पत्नी राधिका व बच्चों संग कजिन की शादी में की शिरकत, ट्रेडिशनल ड्रेस में दिखी फैमिली)
इसके पहले, 11 फरवरी 2022 को ट्विंकल खन्ना ने अपने बचपन की एक अनेदखी फोटो शेयर की थी। इस तस्वीर में ट्विंकल अपनी बहन रिंकी और मां डिंपल कपाड़िया के साथ दिखाई दे रही थीं। दोनों बहनें अपनी मां की गोद में बैठी हुई काफी प्यारी लग रही हैं।
डिंपल ने साल 1973 में दिग्गज अभिनेता राजेश खन्ना के साथ शादी की थी और 1982 में उनसे अलग हो गई थीं। इनकी दो बेटियां ट्विंकल और रिंकी खन्ना हैं। ट्विंकल ने जनवरी 2001 में अभिनेता अक्षय कुमार से शादी की, उनको एक बेटा आरव और एक बेटी नितारा हैं। दोनों अभी पढ़ाई कर रहे हैं।
(ये भी पढ़ें- टीना अंबानी ने बेटे अनमोल की शादी की अनदेखी तस्वीरें कीं शेयर, बहू कृशा के स्वागत में लिखा नोट)
वर्क फ्रंट की बात करें तो, ट्विंकल ने साल 1995 में फिल्म 'बरसात' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। साल 2001 में उन्हें 'लव के लिए कुछ भी करेगा' फिल्म में अंतिम बार देखा गया था। उन्होंने 'श्रीमती फनीबोन्स', 'द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद' और 'पजामा आर फॉरगिविंग' सहित कई किताबें लिखी हैं।
फिलहाल, ट्विंकल खन्ना द्वारा शेयर किया गया वीडियो आपको कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।