advt
लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बने अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) और उनकी टीम इस समय ट्विटर पर काफी एक्टिव है। यही नहीं वे सोशल मीडिया पर अपना फोन नंबर देकर उन लोगों को सम्पर्क करने को कह रहे हैं, जो अपने घर वापस लौटना चाहते हैं। लोग ट्विटर पर लगातार उन्हें अपना डीटेल शेयर भी कर रहे हैं। वहीं, अब ट्विटर पर लोग उनसे तरह-तरह की डिमांड करने लगे हैं। ऐसे में उनके पास एक ट्वीट आया है, जिसमें उनसे गर्लफ्रेंड को लेकर अजीब सी डिमांड की गई है। आइए आपको बताते हैं इसके बारे में...
advt
दरअसल, जब से सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों को लेकर ट्विटर का दरवाजा हर जरूरतमंद के लिए खोल दिया है, तब से उनके पास कुछ अजीब डिमांड भी आ रहे। हालांकि, सोनू इस वक्त ऐसे लोगों की बातों को भी इग्नोर नहीं कर रहे और हर किसी के सवाल का जवाब दे रहे हैं। (ये भी पढ़ें: संजय कपूर की लव स्टोरी: शादी से पहले इन दो एक्ट्रेसेस से था अफेयर, फिर एनआरआई लड़की से रचाई शादी)
advertisement
advt
अब एक शख्स ने सोनू सूद को ट्वीट कर अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में लिखा है। उस शख्स ने अपने ट्वीट में कहा है- ''सोनू सूद भैया, एक बार अपने गर्लफ्रेंड से मिलवा दीजिए, बिहार ही जाना है।'' सोनू ने इस शख्स के ट्वीट को भी नजरअंदाज नहीं किया और बहुत ही मजेदार जवाब दिया है। उन्होंने रिप्लाई देते हुए कहा है- '' थोड़े दिन दूर रह के देख ले भाई .. सच्चे प्यार की परीक्षा भी हो जाएगी।''
थोड़े दिन दूर रह के देख ले भाई .. सच्चे प्यार की परीक्षा भी हो जाएगी । 😂 https://t.co/mD7JEMgD3q
advt
— sonu sood (@SonuSood) May 25, 2020trending now
गौरतलब है कि पिछले दिनों किसी ने ट्वीट कर उन्हें ठेके तक पहुंचाने की बात की थी तो सोनू सूद ने जवाब में कहा था कि भई ठेके से घर तक पहुंचाना हो तो बताना देना। अपने ऐसे जवाबों से भी सोनू लोगों के दिलों को खूब गुदगुदा भी रहे हैं।
सोनू सूद पहले ऐसे एक्टर हैं,जिन्होंने मजदूरों की मदद के लिए आगे हाथ बढ़ाया है। वह प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए परिवहन की व्यवस्था कर रहे हैं। न्हें अपने खर्च पर उनके घर भेज रहे हैं। अभी तक वह 12000 से अधिक मजदूरों को बसों के जरिए घर तक भेजा है। उन्होंने इस पहल का नाम 'घर भेजो' रखा है। यही नहीं कर्नाटक और महाराष्ट्र सरकार से परमिशन लेने के बाद सोनू ने इन प्रवासियों की यात्रा और खाने का इंतजाम भी किया है। (ये भी पढ़ें: सोनू सूद की लव स्टोरी: खूबसूरत पत्नी सोनाली रहती हैं लाइमलाइट से दूर, यहां देखें इनका शानदार घर)
advertisement
advt
सोनू सूद लगातार लोगों को नंबर बांट रहे हैं ताकि बाहर जाने वाले लोग उनसे सम्पर्क कर सकें। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, '' मेरे प्यारे श्रमिक भाइयों और बहनों।अगर आप मुंबई में है और अपने घर जाना चाहते हैं तो कृपया इस नंबर पर कॉल करें 18001213711 और बताएं कि आप कितने लोग हैं, अभी कहां पर हैं और कहां जाना चाहते हैं। मैं और मेरी टीम जो भी मदद कर पाएंगे हम जरूर करेंगे। ''
advt
मेरे प्यारे श्रमिक भाइयों और बहनों. अगर आप मुंबई में है और अपने घर जाना चाहते हैं तो कृपया इस नंबर पर कॉल करें
18001213711
और बताएं आप कितने लोग हैं, अभी कहाँ पर हैं और कहां जाना चाहते हैं. मैं और मेरी टीम जो भी मदद कर पाएंगे हम जरूर करेंगे.❣️ — sonu sood (@SonuSood) May 25, 2020
कोरोना वायरस जैसी महामारी से निपटने के लिए उन्होंने जुहू स्थित अपना 6 मंजिला होटल ओपन कर दिया ताकि वहां कोविड-19 मरीजों की देखभाल करने वाले मेडिकल स्टाफ रह सकें। (ये भी पढ़ें: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के ऐसे भाई-बहनों की जोड़ियां जो दिखते हैं एक-दूसरे की कार्बन कॉपी)
advertisement
advt
सोनू सूद के इस नेक काम की तारीफें करते हुए लोग थक नहीं रहे। उनके लिए हर दिल से आज बस दुआएं ही दुआएं निकल रही हैं। तो आपको इस एक्टर का काम कैसा लग रहा है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सलाह हो तो भी अवश्य दें।
AWESOME NEWS! Now you can download BollywoodShaadis app and never miss a story. Get App
AWESOME NEWS! Now you can download BollywoodShaadis app and never miss a story. Choose your device Android or IOS (Apple)
Almost done! We need to confirm your email address. Please click on the verification link we just sent you.
Almost done! We need to confirm your email address. Please click on the verification link we just sent you.
Loading...