दुल्हनों के लिए ब्लाउज के 14 यूनिक डिजाइन, जो ब्राइड्स के लुक में लगा देंगे चार-चांद

यहां हम आपको नई दुल्हन के लिए ब्लाउज के 14 खूबसूरत और यूनिक डिजाइन दिखाने जा रहे हैं, जो आप अपनी शादी के लिए चुन सकती हैं। आइए दिखाते हैं।

img

By Ruchi Upadhyay Last Updated:

दुल्हनों के लिए ब्लाउज के 14 यूनिक डिजाइन, जो ब्राइड्स के लुक में लगा देंगे चार-चांद

Unique Blouse Design: क्या आप भी शादी करने जा रही हैं और उसकी तैयारियों में लगी हुई हैं। मेहंदी, संगीत, शादी और रिसेप्शन सभी के लिए आप अपनी पसंद की आउटफिट ले चुकी होंगी, लेकिन क्या आप भी बाकी दुल्हनों की तरह अपने लहंगे के लिए कुछ ट्रेंडी और यूनिक ब्लाउज डिजाइन तलाश रही हैं, जिसमें आप और ज्यादा खुबसूरत नजर आएं? तो यहां हम आपको ऐसे 14 खूबसूरत ब्लाउज डिजाइन दिखाने जा रहे हैं, जो आपके लुक में चार-चांद लगा देंगे।

unique blouse design

1.क्वीन नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

इस दुल्हन ने अपने खास दिन के लिए क्वीन नेक ब्लाउज को चुना है, जिस पर गोल्डन जरी का वर्क किया गया है। इस ब्लाउज की नेकलाइन भी काफी यूनिक है, जो दुल्हन के लुक में चार-चांद लगा रही है। कम ज्वेलरी और मिनिमल मेकअप में ये दुल्हन बेहद खूबसूरत लग रही है। अगर आपको भी रेड कलर पसंद है, तो आप इस दुल्हन की स्टाइल ट्राई कर सकती हैं। आप इस ब्लाउज के साथ बीडेड इयररिंग्स और मांग टीका भी पेयर कर सकती हैं, यह काफी सुंदर लगेगा। 

unique blouse design

2.प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

हैवी ज्वेलरी और प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन ने इस दुल्हन के पूरे लुक को और भी ज्यादा निखार दिया है। इस ब्लाउज के चारों और हैवी कढ़ाई का काम किया हुआ है। इस दुल्हन ने अपने लिए क्रीम कलर का ब्लाउज चुना है, जिसके साथ उन्होंने डायमंड ज्वेलरी पेयर की है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। हालांकि, आप किसी भी कलर की प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज को चुन सकती हैं और आप इस ब्लाउज के साथ गोल्डन ज्वेलरी भी ट्राई कर सकती हैं।

unique blouse design

3. वी-नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

इस दुल्हन ने अपने खास दिन के लिए रेड कलर की वी-नेकलाइन डिजाइन वाली ब्लाउज चुनी है, जिसे उन्होंने डायमंड ज्वेलरी से पेयर किया है। इस ब्लाउज पर सिल्वर जरी का वर्क किया गया है, जो पूरे लुक में चार-चांद लगा रहा है, तो अगर आप भी अपनी शादी में कुछ फैंसी ट्राई करना चाहती हैं, तो वी-नेकलाइन वाला ये ब्लाउज आपको पसंद आ सकता है। दुल्हन ने इस ब्लाउज के साथ अनकट डायमंड नेकपीस, झुमके और मांग टीका पेयर किया है, जो उनके पूरे लुक को एलिगेंट बना रहा है। आप चाहे तो कम ज्वेलरी के साथ भी इसे पेयर कर सकती हैं।

unique blouse design

4. नेट ब्लाउज डिजाइन

आजकल ज्यादातर दुल्हनें अपनी शादी में ऐसा फ्रेश लुक चाहती हैं, जो पहले कभी किसी ने नहीं देखा हो। जैसे इस दुल्हन ने अपने लुक को काफी सिंपल रखा है। हालांकि, यह इनका ब्लाउज है, जो पूरे लुक को खूबसूरती से निखार रहा है। ब्लाउज के नेट पर कुछ सीक्विन्स को भी जोड़ा गया है, जो बेहद सुंदर दिख रहे हैं।

unique blouse design

5. बोट नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

अगर आप कुछ हटकर ट्राई करना चाहती हैं, तो बोट नेकलाइन ब्लाउज से ज्यादा बेहतर और क्या हो सकता है? आप इस ब्लाउज को अनारकली, लहंगा या फिर सूट पर भी पहन सकती हैं। ये आपको बेहद यूनिक लुक देगा और इसके साथ आपको दुपट्टा लेने की भी जरूरत नहीं है। आप इस ब्लाउज के साथ अनकट डायमंड नेकलस पेयर कर सकती हैं, यह आपके लुक को और निखार देगा।

unique blouse design

6. स्कैलप्ड नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

वैसे तो आपको कई तरह के स्कैलप्ड नेकलाइन ब्लाउज मिल जाएंगे, लेकिन आपको वह चुनना होगा जो आपके सौंदर्य को पूरी तरह से सूट करे। जैसे इस दुल्हन ने अपने लिए ये डिजाइन चुना है। इस ब्लाउज पर विंटेज-स्टाइल वाली सिलाई की गई है, जिसे दुल्हन ने बेबी पिंक साड़ी के साथ पेयर किया है और कमरबंद, चोकर नेकपीस, झुमका और मांग टीका के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है।

unique blouse design

7. नो नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

अगर आप शर्मीली दुल्हन हैं, जो ढके हुए कपड़े पहनना ज्यादा पसंद करती हैं। उनके लिए नो नेकलाइन ब्लाउज बेस्ट है। इस दुल्हन ने भी अपने लुक को रॉयल रखते हुए नो नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन चुना है, जिस पर गोल्डन वर्क किया हुआ है। ग्रीन नो नेकलाइन ब्लाउज और येलो साड़ी का ये मैच काफी खूबसूरत लग रहा है। आप इस दुल्हन से अपनी शादी के लिए फैशन इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

unique blouse design

8. स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

स्क्वायर नेकलाइन हर महिला की पहली पसंद होती है। जैसे इस दुल्हन ने अपने खास दिन के लिए सिल्वर लहंगे के साथ मैचिंग स्क्वायर ब्लाउज पहना है, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं। इस ब्लाउज का ट्रेंड कभी खत्म नहीं होता है। आप इसे किसी भी फंक्शन में किसी भी आउटफिट पर कैरी कर सकती हैं। सबसे खास बात यह है कि इस ब्लाउज का नेकलाइन इतना खूबसूरत होता है कि आपको इस पर ज्यादा हैवी ज्वेलरी कैरी करने की भी जरूरत नहीं है।

unique blouse design

9. सबरीन नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

सबरीन नेक या एच नेकलाइन का एक लंबा इतिहास रहा है। इस डिजाइन का नाम सबरीन तब रखा गया था, जब 1954 की एक फिल्म में एक्ट्रेस ऑड्रे हेपबर्न ने इस डिजाइन को पहना था। तभी से महिलाओं में यह डिजाइन काफी प्रसिद्ध है। आप भी इस दुल्हन की तरह अपनी शादी के फंक्शन के लिए इसे चुन सकती हैं। हालांकि, इस दुल्हन ने अपने लुक को सिंपल रखते हुए खूबसूरत लहंगे के साथ ब्लाउज को पेयर किया है।  

unique blouse design

10. स्ट्रैपी ब्लाउज डिजाइन 

अगर आप भी यही सोच रही हैं कि इस शादी के सीजन में कौन सा ट्रेंड ट्राई करें? तो फिलहाल हम आपको वन-शोल्डर ब्लाउज़ का ऑप्शन देंगे, जो इन दिनों काफी ट्रेंड में है। आप इस ब्लाउज को लहंगे से लेकर साड़ी तक, सभी आउटफिट पर पहन सकती हैं। हालांकि, इस दुल्हन ने व्हाइट ब्लाउज के साथ गोल्डन ज्वेलरी पेयर किया है और मिनिमल मेकअप से अपने लुक को कंप्लीट किया है, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं। 

unique blouse design

11. एम्बेलिश्ड नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन 

ये कहना गलत नहीं होगा कि इस दुल्हन ने बेहद यूनिक डिजाइन चुना है। इस ब्लाउज के ऊपरी हिस्से को नेट से डिजाइन किया है, जो काफी खूबसूरत लग रहा है। न्यू-एज ब्राइड्स भी इस दुल्हन की तरह इस डिजाइन को चुन सकती हैं। इस डिजाइन में आपको ज्वेलरी कैरी करने की भी जरूरत नहीं है, क्योंकि यह सिंपल ही काफी खूबसूरत लुक देता है।

unique blouse design

12. ऑफ-शोल्डर नेकलाइन ब्लाउज 

अगर आप भी इस दुल्हन की तरह बोल्ड पर्सनैलिटी हैं, तो आप इस डिजाइन को चुन सकती हैं। इस दुल्हन ने अपने अपने रेड ब्लाउज को एक नेकलेस के साथ पेयर किया है, जो काफी रॉयल लग रहा है। समर वेडिंग के लिए ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ से बेहतर ऑप्शन क्या हो सकता है? अपने डिजाइनर लहंगे के साथ आप इस ऑफ शोल्डर ब्लाउज को चुन सकती हैं।

unique blouse design

13. कॉलर नेकलाइन ब्लाउज

इन दिनों कॉलर नेकलाइन काफी फेमस है। हर दुल्हन कॉलर नेकलाइन डिजाइन को पसंद कर रही है, जैसे इस दुल्हन ने किया है। सिल्वर कलर के इस ब्लाउज के कॉलर पर गोल्डन जरी का वर्क किया हुआ है, जो काफी प्यारा लुक दे रहा है। इस दुल्हन ने इस कॉलर नेकलाइन डिजाइन को रेशमी साड़ी के साथ पेयर किया है और चोकर सेट, झुमके और चूड़ियों के साथ आउटफिट को कंप्लीट किया है। 

unique blouse design

14. स्कूप नेकलाइन ब्लाउज

इस दुल्हन ने साउथ लुक को कैरी किया है। इन दिनों इस तरह के ब्लाउज काफी ट्रेंड में हैं। हालांकि, यह एक पुराने जमाने का स्टाइल है, लेकिन अभी भी राउंड नेक को काफी पसंद किया जाता है। इस दुल्हन ने ब्लू स्कूप नेकलाइन ब्लाउज पर गोल्डन ज्वेलरी को चुना है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। दुल्हनों के लिए ब्लाउज के 25 स्टाइलिश व यूनिक बैक डिजाइन, जो ब्राइड्स को देंगे शानदार लुक। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

unique blouse design

खैर, यह सभी ब्लाउज हर तरह के आउटफिट के लिए बेस्ट हैं। फिलहाल, आपको इनमें से कौन सा डिजाइन सबसे ज्यादा पसंद आया और आप किस ब्लाउज को अपने खास दिन के लिए ट्राई करना चाहेंगी? हमें कमेंट में जरूर बताएं। 

BollywoodShaadis.com © 2023, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.