मुस्लिम आदमी से कभी शादी नहीं करेंगी उर्फी जावेद, कहा- 'मैं इस्लाम में विश्वास नहीं करती'

आए दिन अपने स्टाइलिश लुक से ट्रोल होने वाली एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने धर्म को लेकर कई सारी बातें कही हैं। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

मुस्लिम आदमी से कभी शादी नहीं करेंगी उर्फी जावेद, कहा- 'मैं इस्लाम में विश्वास नहीं करती'

रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने हाल ही में, एक बहुत ही विवादित बयान दिया है। धर्म से खुद मुस्लिम अभिनेत्री का कहना है कि, 'वह उस समुदाय के किसी व्यक्ति से कभी शादी नहीं करेंगी।' इतना ही नहीं, उन्होंने अपने ट्रोलर्स को भी करारा जवाब दिया है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा है। 

urfi javed

जैसा कि, सभी जानते हैं कि, उर्फी अपने कपड़े खुद डिजाइन करती हैं। प्लेन टी-शर्ट से लेकर पर्दे के टुकड़े तक, वह किसी भी चीज़ को फैशनिस्टा ड्रेस में बदल सकती हैं। आए दिन वह स्टाइलिश लुक देती हैं, लेकिन वह अपने लुक से अक्सर ट्रोल हो जाती हैं।

urfi javed interview

(ये भी पढ़ें- शादी के 14 दिन बाद काम पर लौटीं कैटरीना कैफ, बॉडीकॉन ड्रेस में दिखीं बेहद खूबसूरत)

हाल ही में, एक इंटरव्यू में उर्फी जावेद ने कहा है कि, वह कभी भी किसी मुस्लिम शख्स से शादी नहीं करेंगी। एक्ट्रेस ने 'इंडिया टुडे' को बताया, "मैं एक मुस्लिम लड़की हूं, मुझे प्राप्त होने वाली अधिकांश अभद्र कमेंट्स मुस्लिम लोगों की हैं। उनका कहना है कि, मैं इस्लाम की छवि खराब कर रही हूं। वे मुझसे नफरत करते हैं, क्योंकि मुस्लिम पुरुष चाहते हैं कि, उनकी महिलाएं एक निश्चित तरीके से व्यवहार करें। वे समुदाय की सभी महिलाओं को नियंत्रित करना चाहते हैं। मैं इस वजह से इस्लाम को नहीं मानती। उनका मुझे ट्रोल करने का कारण यह है कि, मैं उस तरह का व्यवहार नहीं करती, जैसा वे मुझसे अपने धर्म के अनुसार उम्मीद करते हैं।"

urfi javed photos

उर्फी जावेद ने आगे कहा, 'मैं कभी किसी मुस्लिम लड़के से शादी नहीं करूंगी। मैं इस्लाम में विश्वास नहीं करती और मैं किसी भी धर्म का पालन नहीं करती, इसलिए मुझे परवाह नहीं है कि, मैं किससे प्यार करती हूं। हम जिससे चाहें शादी कर लें।"

urfi

(ये भी पढ़ें- सारा तेंदुलकर अपनी दोस्त की शादी में थाई-हाई स्लिट ड्रेस में आईं नजर, हॉट लुक ने खींचा ध्यान)

इतना ही नहीं, उर्फी ने यह भी खुलासा किया कि, जब वह लगभग 17 वर्ष की थीं, तब उन्होंने अपने पिता और परिवार को छोड़ दिया था। उन्होंने कहा, "मेरे पिता एक बहुत ही रूढ़िवादी व्यक्ति थे। जब मैं 17 साल की थी, तब उन्होंने मुझे और मेरे भाई-बहनों को हमारी मां के पास छोड़ दिया था। मेरी मां बहुत धार्मिक महिला हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी हम पर अपना धर्म नहीं थोपा। मेरे भाई-बहन इस्लाम का पालन करते हैं और मैं नहीं करती, लेकिन वे इसे मुझ पर कभी थोपते नहीं हैं। ऐसा ही होना चाहिए। आप अपनी पत्नी और बच्चों पर अपना धर्म थोप नहीं सकते। यह दिल से आना चाहिए, अन्यथा न तो आप और न ही अल्लाह खुश होंगे।"

Urfi Javed

(ये भी पढ़ें- आलिया की दोस्त मेघना गोयल ने शादी में पहना था 85 हजार का लहंगा, ब्राइडल लुक से सेट किया नया ट्रेंड)

फिलहाल, उर्फी जावेद के इस इंटरव्यू के बारे में आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए ​कोई सलाह हो तो अवश्य दें।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.