बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल (Natasha Dalal) संग शादी के बंधन में बंध चुके हैं। दोनों की शादी 24 जनवरी 2021 को अलीबाग के ‘द मेंशन हाउस’ में हुई। कपल की शादी से उनके फैंस काफी ज्यादा खुश हैं। कोरोना वायरस की वजह से शादी में कपल के करीबी रिश्तेदार और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे। वहीं, शादी के बाद अब हर कोई जानना चाहता है कि वरुण धवन अपनी लविंग वाइफ नताशा के साथ हनीमून पर कहां जाएंगे? और इसकी भी सारी जानकारी सामने आ गई है। आइए अब आपको बताते हैं कि वरुण और नताशा अपने हनीमून के लिए कहां जाने वाले हैं।
इससे पहले वरुण और नताशा की लव स्टोरी पर नजर डाल लेते हैं। वरुण और नताशा एक-दूसरे को काफी सालों से डेट कर रहे थे। नताशा वरुण की स्कूल फ्रेंड रह चुकी हैं और तभी से एक्टर अपनी लेडीलव के प्यार में पड़ गए थे। दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। वरुण ने एक इंटरव्यू में बताया था कि नताशा ने उनका लव प्रपोजल कई बार ठुकराया था, हालांकि एक्टर ने कभी भी उन्हें छोड़ा नहीं और आखिरकार नताशा का दिल जीत ही लिया। (ये भी पढ़ें: करणवीर मेहरा ने गर्लफ्रेंड निधि सेठ संग गुरूद्वारे में रचाई शादी, बेहद खूबसूरत दिख रहे दूल्हा-दुल्हन)
अब आपको बताते हैं कि दोनों कहां पर अपने हनीमून के लिए जाने वाले हैं। दरअसल, पहले कहा जा रहा था कि वरुण धवन और नताशा हनीमून पर नहीं जाएंगे। क्योंकि एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में काफी ज्यादा बिजी हैं, लेकिन अब कहा जा रहा है कि ये दोनों तुर्की में बेहद ही लग्जुरियस अंदाज में अपना हनीमून मनाएंगे। 'वेडिंगसूत्रा' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वरुण और नताशा तुर्की की राजधानी इस्तांबुल के ‘सिरागन पैलेस’ में स्टे करेंगे। यह दुनिया का सबसे लग्जुरियस और खूबसूरत रिसॉर्ट में से एक है और यहीं पर दोनों अपना क्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगे। यह होटल समुद्र के किनारे है, जिसमें दुनिया की हर सुविधा का ध्यान रखा गया है और इसी वजह से वरुण और नताशा का हनीमून यहां पर काफी यादगार होने वाला है। इससे पहले भी यहां पर कई सेलिब्रिटीज स्टे कर चुके हैं। (ये भी पढ़ें: एक साथ डिनर करते दिखे रूमर्ड कपल अथिया शेट्टी और केएल राहुल, वायरल हुईं तस्वीरें)
इससे पहले वरुण धवन और नताशा के ग्रेंड रिसेप्शन की जानकारी सामने आई थी। ‘टाइम्स ऑफ़ इंडिया’ की एक रिपोर्ट की मानें, तो वरुण और नताशा का रिसेप्शन 2 फरवरी 2021 को मुंबई के JW मैरियट में होने वाला है। ये रिसेप्शन बेहद ग्रैंड होगा और इसमें उनके कई दोस्त, इंडस्ट्री मेट और रिश्तेदार भी शामिल होंगे। इस पब्लिकेशन के एक करीबी सूत्र ने कपल की शानदार वेडिंग के अलावा उनके रॉयल रिसेप्शन के बारे में भी जानकारी दी है। इन रिपोर्ट में बताया गया है कि वरुण वेडिंग में क्वैड-बाइक से एंट्रेंस लेंगे, ये बाइक मेंशन की सीक्रेट साइड से अंदर ले जाई गई है ताकि मीडिया की नजर उस पर ना पड़े। (ये भी पढ़ें: बॉबी देओल ने पत्नी तान्या को रोमांटिक अंदाज में विश किया बर्थडे, शेयर की खास तस्वीर)
24 जनवरी 2021 की रात वरुण धवन ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं। वरुण ने दो फोटोज़ शेयर की थीं, जिसमें कपल बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहा है। पहली फोटो में वरुण और नताशा बैठे हुए नजर आ रहे हैं। एक्टर ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी हुई है और नताशा ने भी सेम कलर का खूबसूरत लहंगा पहना हुआ है। इसके साथ ही नताशा ने लहंगे के मैचिंग कलर की चूड़ियां और कलीरे पहने हुए हैं। नताशा इस आउटफिट में बेहद सुंदर लग रही हैं। तो वहीं, बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर वरुण धवन भी हमेशा की तरह काफी हैंडसम लग रहे हैं। वहीं, दूसरी फोटो में वरुण और नताशा सात फेरे लेते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में वरुण ने नताशा का हाथ पकड़ा हुआ है। कपल खुश नजर आ रहे हैं और वरुण ने इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा था, 'जिंदगी भर का प्यार अब ऑफिशियल हुआ।'
वैसे, अगर रिपार्ट की मानें तो ये कपल अपने हनीमून के लिए तुर्की जाने वाला है। हालांकि, हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं। फिलहाल, आने वाले दिनों में ये साफ हो जाएगा कि वरुण और नताशा अपनी लाइफ के स्पेशल दिनों को कहां स्पेंड करेंगे। तो हम भी वरुण धवन और नताशा को उनकी शादी की बधाई देते हैं। तो आपको ये जोड़ी कैसी लगती है? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं और अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो जरूर दें।
(फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम)
Loading...