बॉलीवुड व टीवी सीरियल्स से लेकर वेब सीरीज तक हर जगह अपनी एक्टिंग का जबरदस्त सिक्का जमा चुके एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की फैन फॉलोइंग इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स के बराबर हो गई है। ऐसे में एक्टर द्वारा शेयर की गई कोई भी फोटो व वीडियो सुर्खियों में जरूर आ जाती हैं। हाल ही में, विक्रांत ने इंस्टाग्राम पर गृह-प्रवेश की तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके साथ पूजा पर उनकी मंगेतर शीतल ठाकुर (Sheetal Thakur) भी नजर आ रही हैं।
दरअसल, वेब सीरीज 'मिर्जापुर' से फेमस हुए एक्टर विक्रांत मैसी ने 28 जनवरी 2021 को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में मैसी के साथ घर की इस पूजा में एक तरफ उनकी मां आमना मैसी और दूसरी तरफ उनकी मंगेतर शीतल बैठी हुई नजर आ रही हैं। (ये भी पढ़ें: वरुण के बाद अब पिता शक्ति कपूर ने श्रद्धा कपूर की शादी पर दी अपनी प्रतिक्रिया, कहा- 'ये उनका फैसला')
विक्रांत ने इसे शेयर करते कैप्शन में लिखा है, 'मेरी ह्यूमन मोदक और बेटर हाफ के साथ।' इसके साथ ही उन्होंने एक नोट भी लिखा है, जिसमें कहा है- 'अभी मेरी शादी नहीं हुई है, अपनी शुभकामनाएं संभाल कर रखें।' इस तस्वीर पर उन्हें जमकर बधाइयां मिलने लगी हैं।
वहीं, शीतल ठाकुर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर गृह प्रवेश सेरेमनी की कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वो येलो आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, सफेद कुर्ता पायजामा में विक्रांत भी काफी हैंडसम लग रहे हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, 'नई शुरूआत।'
विक्रांत मैसी ने साल 2020 में अपनी गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर से सगाई करने का खुलासा एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट से बातचीत के दौरान किया था। एक्टर ने कहा था कि, 'मुझे लगता है कि सही समय आने पर इस पर बात करनी चाहिए। लेकिन, हां हमने बहुत छोटा और एक प्राइवेट फंक्शन रखा था। मैं सही समय पर शादी और हर चीज के बारे में बात करूंगा।' एक्टर के इस फंक्शन में उनके बेहद ही क्लोज फ्रेंड और फैमिली मेंबर्स शामिल हुए थे। (ये भी पढ़ें: बिकिनी पहन अनिता हस्सनंदनी ने फ्लॉन्ट किया अपना बेबी बंप, लिखा- 'आनंद ले रही हूं')
ध्यान रहे कि, विक्रांत मैसी ने मुंबई में अपना घर खरीदा है। विक्रांत ने अपने घर की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी और फैन्स से यह खुशखबरी शेयर की थी। इस फोटो में भी उनके साथ उनकी मंगेतर शीतल ठाकुर नजर आ रही हैं। (ये भी पढ़ें: Bigg Boss 14: देवोलीना भट्टाचार्जी ने बताया अपना रिलेशनशिप स्टेटस, कहा- ‘मेरा एक बॉयफ्रेंड है’)
बात अगर विक्रांत मैसी के वर्कफ्रंट की करें तो, उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सबसे पहले टेलीविजन सीरियल 'बालिका वधू' से की थी, जिसके बाद वो 'धर्म वीर', 'बाबा ऐसो वर ढ़ूंढो जैसे' टीवी शो में काम करते नजर आए थे। वहीं, बॉलीवुड डेब्यू की बात करें तो विक्रांत ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और एक्टर रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'लूटेरा' से साल 2013 में सिनेमा जगत में कदम रखा था, और इसके बाद वो दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'छपाक' में भी नजर आए थे। इसके साथ ही उन्होंने वेब सीरीज 'मिर्जापुर' और 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' में अपनी दमदार एक्टिंग से धमाल मचा दिया था।
ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' वेब सीरीज में विक्रांत के साथ उनकी होने वाली वाइफ शीतल ने भी पहले सीजन में जबरदस्त काम किया था। तब से लेकर अब तक लगातार दोनों एक-दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
फिलहाल, कपल के साथ ही फैंस को भी दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार है। तो आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।