जब अनुपम खेर को 118 रुपये चुराने पर उनकी मां ने मारा था थप्पड़, खुद एक्टर ने बताया था किस्सा

दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर को एक बार उनकी मां ने थप्पड़ मारा था। आइए आपको इस दिलचस्प किस्से के बारे में बताते हैं।

img

By Varsha Kharkhodia Last Updated:

जब अनुपम खेर को 118 रुपये चुराने पर उनकी मां ने मारा था थप्पड़, खुद एक्टर ने बताया था किस्सा

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) को उनकी दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है। थिएटर से बॉलीवुड तक का उनका सफर आसान नहीं था। उन्होंने अब तक 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। कड़े संघर्ष के बाद उनका नाम इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकारों में शुमार हुआ है। अनुपम खेर आज यानी 7 मार्च 2022 को अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं और हम इस मौके पर एक किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसे उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान साल 2018 में शेयर किया था।

anupam

उससे पहले ये जान लीजिए कि, 7 मार्च 1955 को हिमाचल प्रदेश में जन्मे अनुपम खेर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्में की हैं। उन्होंने अपने करियर में कई तरह के किरदार निभाए हैं। उन्हें ‘स्कूल ऑफ एक्टिंग’ भी कहा जाता है। उनके लाजवाब अभिनय के चलते उन्हें देश का सबसे बड़ा पुरस्कार ‘पद्मश्री’ भी मिल चुका है। अनुपम अपनी मां दुलारी खेर (Dulari kher) के काफी करीब हैं। वो उनके साथ अक्सर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। 

anupam

(ये भी पढ़ें- 'अनुपमा' के रोमांटिक सीन पर कैसा है रुपाली गांगुली के पति का रिएक्शन, एक्ट्रेस ने किया खुलासा)

चोरी करने पर मां ने मारा था थप्पड़

'हिंदुस्तान टाइम्स' को दिए एक पुराने इंटरव्यू में अनुपम खेर ने बताया था कि, कैसे हिमाचल प्रदेश में अपने कॉलेज के दिनों में उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय में ऑडिशन के लिए अपनी मां से 118 रुपये चुरा लिए थे। उन्होंने बताया था कि, उनके पास किराया नहीं होता था और इसके लिए उन्हें अपने माता-पिता से संपर्क करने की हिम्मत भी नहीं होती थी। यही कारण था कि, उन्होंने पैसे चुरा लिए थे।

anupam

anupam

anupam

(ये भी पढ़ें- जब आशा पारेख से शादी के लिए उनके घर पहुंच गया था फैन, पड़ोसियों को जान से मारने की दी थी धमकी)

अनुपम खेर ने आगे बताया था कि, जब उनकी मां को चोरी के बारे में पता चला तो, उन्होंने अनुपम को थप्पड़ जड़ दिया था। अनुपम ने शिमला में हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी की, लेकिन चंडीगढ़ के पंजाब विश्वविद्यालय में थिएटर के लिए एक्टर ने कॉलेज छोड़ दिया था। बाद में उन्होंने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) से बैचलर डिग्री ली थी।

anupam

एक्टर ने आगे बताया था कि, चोरी के बाद उनकी मां ने उन्हें पुलिस की भी धमकी दी। उन्होंने कहा था, ''मैं शाम को घर लौटा, तो पाया कि, मेरे माता-पिता ने पुलिस को फोन किया था। मेरी मां ने मुझसे पूछा कि, क्या तुमने पैसे लिए हैं, लेकिन मैंने साफ इनकार कर दिया। एक हफ्ते बाद, मेरे पिता ने मुझे फोन किया और पूछा, तुम उस दिन कहां गए थे? उस दिन मैंने उन्हें पूरा सच बताया, जिसके बाद मेरी मां ने मुझे एक जोरदार थप्पड़ मारा। मेरे पिता ने मां से कहा, चिंता मत करो उसे 200 रुपये की छात्रवृत्ति मिल रही है, वो तुम्हारे 100 रुपये वापस कर देगा।''

anupam

साल 1984 में फिल्म 'सारांश' से हुई थी फिल्मों में एंट्री

अनुपम ने साल 1984 में महेश भट्ट की फिल्म 'सारांश' के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। इसके बाद तो उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, जिनमें 'तेजाब', 'राम लखन', 'परिंदा', 'चालबाज', 'सौदागर', 'डर', 'हजार चौरासी की मां', 'शरणार्थी', 'पहेली' और 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' जैसी फिल्में शामिल हैं।

saransh

अनुपम के वर्क फ्रंट की बात करें तो, उनकी आने वाली फिल्म विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' है, जिसमें मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार अहम किरदारों में हैं। ये फिल्म 11 मार्च 2022 को रिलीज होगी। उनके पास सूरज बड़जात्या की फिल्म 'उंचाई' भी है, जिसमें उनके अलावा अमिताभ बच्चन, डैनी डेन्जोंगपा, नीना गुप्ता, बोमन ईरानी, ​​सारिका और परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी।

anupam

(ये भी पढ़ें- अभिषेक बच्चन पत्नी ऐश्वर्या से हर सुबह कहते हैं ये मजेदार बात, एक्टर ने इंटरव्यू में किया था खुलासा)

फिलहाल, हम अनुपम को उनके 67वें जन्मदिन की ढेर सारी बधाई देते हैं। वैसे, आपको इनकी एक्टिंग कैसी लगती है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

(PC- Anupam Kher)
BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.