जब Dharmendra की Hema संग शादी पर पहली पत्नी Prakash Kaur ने कहा था- 'मेरे पति ने गलत क्या किया?'

यहां हम आपको अपने जमाने के हैंडसम हीरो धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने एक बार एक्टर की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी के बारे में बात की थी।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

जब Dharmendra की Hema संग शादी पर पहली पत्नी Prakash Kaur ने कहा था- 'मेरे पति ने गलत क्या किया?'

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) को 'हीमैन' भी कहा जाता है। उन्होंने अपनी लाइफ में दो शादियां की हैं। उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर (Prakash Kaur) लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं। ऐसे में उनके बारे में बहुत कम जानकारी मिलती है, लेकिन उनकी भी एक कहानी है। 

प्रकाश कौर की शादी धर्मेंद्र से 1954 में तब हुई थी, जब एक्टर सिर्फ 19 साल के थे। दोनों चार बच्चों सनी देओल, बॉबी देओल, विजीता देओल और अजीता देओल के माता-पिता हैं। दोनों की लाइफ अच्छी चल रही थी, लेकिन 70 के दशक के अंत में धर्मेंद्र की लाइफ में अपने समय की खूबसूरत एक्ट्रेस हेमा मालिनी की एंट्री हुई, जिसके बाद प्रकाश कौर की जिंदगी में भूचाल आ गया। 

dharmendra with his first wife

धर्मेंद्र एक्ट्रेस हेमा से शादी करना चाहते थे, लेकिन प्रकाश अपने पति को तलाक देने के लिए राजी नहीं थीं। ऐसे में धर्मेंद्र ने प्रकाश को तलाक दिए बिना साल 1980 में हेमा से दूसरी शादी कर ली थी। इसके लिए धर्मेंद्र ने इस्लाम धर्म अपनाया था। 

धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे और 4 बच्चों के पिता थे, ऐसे में उनकी और हेमा की शादी का बहुत विरोध हुआ था, उन्हें 'वुमेनाइजर' तक कहा गया। हालांकि, यह सुनकर उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर को बहुत बुरा लगा था और उन्होंने खुद धर्मेंद्र का बचाव किया था। धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर की अनदेखी तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें।

dharmendra with his first wife

जब धर्मेंद्र को 'वुमेनाइजर' कहने पर भड़क गई थीं प्रकाश कौर

साल 1981 में 'स्टारडस्ट' को दिए एक इंटरव्यू में प्रकाश कौर ने धर्मेंद्र के बचाव में कहा था, "कोई भी आदमी मेरी जगह हेमा को चुनेगा, मेरे पति ने ऐसा किया तो क्या गलत था। कैसे कोई मेरे पति को वुमेनाइजर कह सकता है। आधी इंडस्ट्री यही कर रही है। सभी हीरो अफेयर कर रहे हैं और दूसरी बार शादी कर रहे हैं।''

हेमा के लिए प्रकाश के मन में नहीं है कोई कड़वाहट

वहीं, हेमा मालिनी के बारे में उसी इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, 'मैं हेमा को भी समझ सकती हूं। मैं जानती हूं कि वह किन परिस्थितियों से गुजर रही हैं। अगर मैं हेमा की जगह होती, तो यह कभी न कर पाती। एक महिला के तौर पर मैं हेमा की भावनाएं समझ सकती हूं, लेकिन एक पत्नी और मां होने के नाते मैं हेमा की भावनाओं को सही नहीं कह सकती।'' Hema Malini ने शादी के 43 साल बाद भी Dharmendra के पहले घर में नहीं रखा कदम, जानें क्यों?

जब हेमा ने धर्मेंद्र की पहली पत्नी के बारे में की थी बात

dharmendra wives

वहीं, एक बार हेमा ने भी धर्मेंद्र संग शादी और उनकी पहली पत्नी के बारे में बात की थी। 'डेक्कन क्रॉनिकल' को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था, 'मैंने धरम जी से शादी जरूर की थी, लेकिन मैं यह बिल्कुल नहीं चाहती थी कि इससे किसी को दुख पहुंचे। मैंने उनकी पहली पत्नी और बच्चों की जिंदगी में कभी दखल नहीं दिया। मैंने शादी के बाद भी उन्हें उनके परिवार से कभी अलग नहीं किया।''

वैसे, भले ही धर्मेंद्र ने हेमा से दूसरी शादी की हो, लेकिन उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया है। वह अक्सर अपने दोनों परिवार के साथ समय बिताते हुए नजर आते हैं। फिलहाल, आपको हमारी यह स्टोरी कैसी लगी? हमें केंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.