जब फराह खान ने तीन बच्चों की मां बनने पर कहा था- 'IVF से हुए हैं, डिलीवर नहीं किए गए'

अपने एक पुराने इंटरव्यू में मशहूर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर फराह खान ने अपने तीनों बच्चों पर खुलकर बात की थी और आईवीएफ से बच्चे पैदा करने की वजह भी बताई थी। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

img

By Ruchi Upadhyay Last Updated:

जब फराह खान ने तीन बच्चों की मां बनने पर कहा था- 'IVF से हुए हैं, डिलीवर नहीं किए गए'

बॉलीवुड प्रोड्यूसर और डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) ने 43 साल की उम्र में 3 बच्चों को जन्म दिया था। वह इस बात को गर्व से बताती हैं कि उनके बच्चे आईवीएफ के जरिए जन्मे हैं। फराह ने साल 2016 में मीडिया से बातचीत में बताया था कि उनके बच्चे किसी पिज्जा मैन ने डिलीवर नहीं किए, बल्कि आईवीएफ से पैदा हुए हैं। उन्होंने इसकी वजह भी बताई थी।

फराह

आईवीएफ से जन्मे हैं फराह खान के बच्चे

फराह खान ने दिसंबर 2004 में शिरीष कुंदर से शादी की थी। 2008 में उन्होंने अपने तीनों बच्चों को आईवीएफ से जन्म दिया। वह अपने बच्चों से जुड़े पोस्ट इंस्टाग्राम पर भी शेयर करती रहती हैं। एक फर्टिलिटी क्लीनिक के लॉन्च के वक्त फराह ने कहा था, ''यह बहुत जरूरी है कि हम आगे आकर इस बात को गर्व से स्वीकार करें, क्योंकि यह लोगों को हिम्मत और उम्मीद देता है। लोग ऐसा करना चाहते हैं पर डरते हैं। मैं गर्व से बोलती हूं कि मेरे बच्चे आईवीएफ से जन्मे हैं और पिज्जा मैन आपको बच्चे डिलीवर नहीं करेगा।'' 

फराह ने बताया था 43 साल की उम्र में क्यों की बेबी प्लानिंग

आगे फराह ने 43 साल की उम्र में बेबी प्लानिंग करने पर कहा था, ''मैं एक्ट्रेस नहीं हूं। मुझे 43 साल की उम्र में बच्चे हुए, क्योंकि कभी-कभी आप अपना करियर बनाने में फंसे होते हैं और बाद में चीजें समझ में आती हैं।'' आगे जब फराह से पूछा गया था कि शाहरुख खान और सलमान खान को को-पैरेंटिंग अडवाइस देना चाहेंगी? तो इस पर फराह ने कहा था, ''शाहरुख के तीन बच्चे हैं, उन्हें खुद मुझे अडवाइस देनी चाहिए। जहां तक सलमान की बात है, वह जैसे हैं वैसे अच्छे हैं। हमें उन्हें सलाह देने की जरूरत नहीं है। उलटा वह हम सबको अडवाइस दे सकते हैं। वह हम सबसे ज्यादा सफल और बुद्धिमान हैं।''

फराह और शिरीष की लव स्टोरी

बता दें कि फराह के पति शिरीष बॉलीवुड में आने से पहले एक इलेक्ट्रॉनिकल इंजीनियर थे। चार साल तक बतौर इंजीनियर काम करने के बाद शिरीष ने इंडस्ट्री बदली ओर बॉलीवुड में किस्मत आजमाने आ गए। फिल्म एडिटर के तौर पर काम किया। फिल्म 'मैं हूं ना' की मेकिंग के दौरान फराह और शिरीष के बीच प्यार हुआ। इसी फिल्म के सेट पर फराह और शिरीष में खूब लड़ाई होती थी, लेकिन लड़ते-लड़ते दोनों प्यार में पड़ गए। फराह और शिरीष की लव स्टोरी जानने के लिए यहां क्लिक करें। 

खैर, आप फराह की इस बात पर क्या सोचते हैं? हमें कमेंट में जरूर बताएं। 

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.