टीवी के फेमस शो 'बिग बॉस' सीजन-7 की विनर रह चुकी गौहर खान (Gauhar Khan) अपनी लव लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं। अफवाहों का बाजार इस बात को लेकर काफी गर्म है कि गौहर अपने रुमर्ड बॉयफ्रेंड ज़ैद दरबार (Zaid Darbar) के साथ रिलेशनशिप में हैं। वहीं, फैंस भी ये जानने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं कि इस बात में कितनी सच्चाई है? इन सबके बीच ज़ैद दरबार के पिता और फेमस संगीतकार इस्माइल दरबार ने दोनों के रिलेशनशिप की पुष्टि की है।
दरअसल, 'ई टाइम्स' के साथ बातचीत में ज़ैद के पिता इस्माइल दरबार ने कहा कि, ''वास्तव में ज़ैद और गौहर एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। ज़ैद ने अपनी सौतेली मां आयशा को एक सप्ताह पहले गौहर के बारे में बताया।'' जैद अपने पिता संगीत निर्देशक इस्माइल दरबार के साथ नहीं रहते हैं, क्या सब ठीक है? इस सवाल पर इस्माइल ने बताया कि, "कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना।'' मेरे बच्चों के साथ मेरा रिश्ता एक बाप और बच्चे का रिश्ता जैसे होना चाहिए, बिल्कुल वैसा ही है। बदतमीज़ी वाला रिश्ता नहीं है कि ज़ैद मुझे बताएगा कि वह गौहर को डेट कर रहा है।" (ये भी पढ़ें: ज़ैद दरबार के साथ रिलेशनशिप पर बोली गौहर खान, लाइव सेशन में कहा- 'चलो आनंद लें...')
लेकिन इस्माइल ने 'ई टाइम्स' को बताया कि ज़ैद ने अपने पिता की (वर्तमान) पत्नी आयशा को फोन किया था और गौहर के बारे में बात की थी। "बहुत तारीफ कर रहा था गौहर की।" जब इस्माइल से पूछा गया कि क्या ज़ैद ने उन्हें बताया कि वह गौहर के साथ रिश्ते में है? इस्माइल ने इस सवाल का जवाब नहीं दिया।
जब उनसे पूछा गया कि क्या आप गौहर को आशीर्वाद देंगे? तो उन्होंने कहा, "अगर ज़ैद और गौहर की शादी हो जाती है, तो मैं गौहर को आशीर्वाद क्यों नहीं दूंगा? अगर ज़ैद उससे शादी करना चाहता है, तो मैं क्यों ऐतराज़ करूंगा? ज़ैद लगभग 29 साल का है, उसे पता है कि वह क्या कर रहा है? वास्तव में, यही बात आयशा ने उनसे बताई। इस्माइल ने आगे बात करते हुए कहा कि, आयशा ने ज़ैद से कहा कि अगर वह खुश है तो हम भी खुश हैं, और वह यह तय करने के लिए सक्षम है कि उसके लिए क्या सही है।" (ये भी पढ़ें: अपारशक्ति खुराना ने शेयर की फैमिली फोटो, हिमाचल की वादियों का आनंद लेते हुए आ रहे हैं नजर)
अंत में इस्माइल ने ये कहा कि, "मैं एक नकली होने से नफरत करता हूं। मुझे आपको सीधे बता देना चाहिए। मैंने दूसरी बार शादी की है और मैं अपनी पहली पत्नी (फरजाना, ज़ैद की मां) के साथ बहुत अच्छे संबंधों में नहीं हूं। यदि एक-दूसरे के साथ हमारे संबंध अच्छे होते, तो हम अलग क्यों होते और मैं किसी और से शादी क्यों करता? बच्चे तब भी मेरी निजी ज़िंदगी में हस्तक्षेप नहीं करते थे, और ना ही वो अब ऐसा करते हैं। मेरी पहली पत्नी और दूसरी से मुझे 4 बच्चे हैं। मुझे अपने सभी बच्चों से बहुत लगाव है।"
इससे पहले 25 अगस्त 2020 को गौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक 'लाइव चैट सेशन' किया था। इस सेशन में गौहर ने अपने रिलेशन की अफवाह और अपने रुमर्ड बॉयफ्रेंड ज़ैद दरबार पर बात की थी। वीडियो में गौहर को केक काटते हुए और अपने फैंस को धन्यवाद करते हुए देखा जा सकता है और फिर ज़ैद भी इस वीडियो में जुड़ते हैं और गौहर ने उनसे सवाल पूछा था कि, "लोगों को क्यों एक टैग या रिलेशनशिप स्टेटस की जरुरत होती है?" इस पर ज़ैद ने कहा था, "क्योंकि वो हमसे प्यार करते हैं। इसलिए वो प्रत्येक और हर चीज को जानना चाहते हैं।" हालांकि, गौहर (जिन्होंने अपने रिश्ते के बारे में शायद ही कभी बात की है) ने कहा, "ये ठीक है। आप अनुमान लगा सकते हैं। कुछ चीजें पर्सनल हैं। जब तक आप दो लोगों या चार लोगों या और ज्यादा लोगों को खुश देखते हैं, ये ठीक है। आइए न तो जज करें और न ही कोई टैग लगाएं। चलो आनंद लें और खुशी फैलाएं।" (ये भी पढ़ें: गौहर खान के रुमर्ड बॉयफ्रेंड जै़द दरबार ने घुटनों पर बैठकर एक्ट्रेस को पहनाई रिंग, देखें वीडियो)
इसके अलावा गौहर खान के बर्थडे पर रुमर्ड बॉयफ्रेंड ज़ैद दरबार ने इंस्टाग्राम पर गौहर संग अपनी एक तस्वीर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी। शेयर की गई फोटो में जैद और गोहर को नीले और वाइट कलर की आउटफिट में देखा जा सकता है। इसके कैप्शन में ज़ैद ने लिखा था, "काश मैं यहां सब कुछ लिख सकता, लेकिन मैं छोटा ही लिखूंगा और तुम्हारे सामने कम शब्दों में एक्सप्रेस करूंगा। तुम जानती हो कि तुम मेरी लिए क्या हो गौहर। हैपी बर्थडे Gau-ahar-jeous"
फिलहाल, जहां दोनों के रिलेशन की खबर की पुष्टि ज़ैद के पिता ने तो कर दी है, लेकिन अभी इस कपल की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। तो आपको इस कपल की जोड़ी कैसी लगती है? हमें कमेंट करके बताना ना भूलें, साथ ही यदि हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।
Loading...