कुंदन ज्वेलरी का टू-टीयर्ड झुमका, नथ, मांगटीका और माथापट्टी के साथ फ्लोरल चोकर व ब्रॉड नेकपीस दुल्हन के स्पेशल दिन को वाकई यादगार बना देगा।
हर दुल्हन का सपना होता है कि उसकी शादी के दिन दुल्हे की नजर उस पर से ना हटे, तो दुल्हनें ब्रॉड नेकलेस, पाशा झुमका, नथ, माथापट्टी और टिकली के साथ ‘मीनाकारी’ वर्क वाली कुंदन ज्वेलरी ट्राई कर सकती हैं।
सादगी से भरा ये अंदाज़ हर दुल्हन को भाएगा। ब्राइड अपनी शादी के दिन ‘Addigai’ नेकलेस के साथ मैचिंग इयररिंग्स, मोतियों वाली नथ, मांगटीका और माथापट्टी से अपनी सुंदरता पर चार-चांद लगा सकती हैं।
गोल्डन कलर हर दुल्हन को पसंद होता है। ऐसे में आप अपने ख़ास दिन पर गोल्डन नेकलेस और झूमर के साथ मैचिंग इयररिंग्स और मांगटीका ट्राई कर सकती हैं।
आप जिस दुल्हन को देख रही हैं, उन्होंने अपने लिए ऐश्वर्या राय बच्चन का ‘जोधाबाई’ लुक रिक्रिएट किया है। ब्राइड ने अपने खास दिन पर हीरे और पन्ने से जड़ी ज्वेलरी पहनी थी।
हर ब्राइड का ख्वाब होता है कि उसकी शादी के दिन वो नीलम से जड़ी ज्वेलरी ज़रूर पहने, तो वह नीलम से जड़े फोर-लेयर्ड नेकलेस के साथ मैचिंग इयररिंग्स और हाथफूल ट्राई सकती हैं।
सिंपल लुक हमेशा लोगों को भाता है। जो दुल्हन सिंपल लेकिन आकर्षक लगना चाहती है, तो वो पिंक स्टोन वाले चोकर के साथ मैचिंग इयररिंग्स और मांगटीका पहन सकती है।
ब्राइड अपनी शादी के दिन यूनिक लुक ट्राई करना पसंद करती हैं। जैसे आप देख सकते हैं कि ब्राइड ने मल्टी-कलर्ड स्टोन ड्रॉप्स और मैचिंग इयररिंग्स के साथ यूनिक कुंदन नेकपीस का चयन किया है।
कहते हैं कि पिंक कलर लड़कियों का फेवरेट होता है, तो ब्राइड इससे अछूती कैसे रह सकती है? पिंक स्टोन वाले बिब नेकलेस के साथ मैचिंग इयररिंग्स और मांगटीका लगाकर ब्राइड ठुमके भी लगा सकती हैं।
हर ब्राइड अपने इस ख़ास मौके पर सुंदर लगना चाहती है। ब्राइड अपने इस ख़ास मौके पर मैचिंग इयररिंग्स, नथ, मांगटीका और माथापट्टी के साथ चोकर और टू-टियर्ड नेकलेस ट्राई कर सकती हैं।
दुल्हनें किसी भी कलर के आउटफिट के साथ अपने लुक को पूरा करने के लिए राउंड ‘Trellis’ नेकलेस, मैचिंग इयररिंग्स, माथापट्टी और मांगटीका से अपने लुक में चार-चांद लगा सकती हैं।
हर ब्राइड अपने आप को एक ख़ास लुक देना चाहती है, जिसके लिए ब्राइड यूनिक इयररिंग्स और मांगटीका के साथ लेयर्ड कुंदन नेकपीस आज़मा सकती हैं। ब्राइड पर ये लुक बहुत जमेगा।
दुल्हन पर्ल फ्रिल्स के साथ कुंदन ज्वेलरी पहनकर अपने लुक को लाजवाब बना सकती हैं, बस उसको इसके साथ में दो नेकलेस, मैचिंग इयररिंग्स और मांगटीका शामिल करना होगा।
एक ख़ास लुक आपके दिन को शानदार बना देता है। ब्राइड के लिए तो ये दिन वैसे भी बेहद ख़ास होता है। मांगटीका और छोटी इयररिंग्स के साथ चोकर एंड लेयर्ड नेकलेस आपके पूरे दिन को वर्थी बना देगा।
दुल्हनें रूबी स्टोन ड्रॉप्स के साथ सिंपल चोकर और मैचिंग इयररिंग्स, माथा टीका और माथापट्टी ट्राई कर सकती हैं। इसमें वह काफी सुंदर लगेंगी।
आजकल मिरर वर्क भी खूब चल रहा है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि ब्राइड अपने हैवी आउटफिट के साथ मिरर वर्क वाला मल्टी-कलर्ड बिब नेकलेस पहनने पर सुंदर लगेंगी।
दुल्हनें ग्रीन ड्रॉप्स वाले कुंदन सेट भी पहनती हैं, जो उन पर खूब जमते हैं। वह इस कुंदन सेट के साथ चोकर, नेकलेस, लॉन्ग इयररिंग्स, नथ, मांगटीका और माथापट्टी शामिल कर सकती हैं।
दुल्हनें अपनी शादी में बड़े ‘रानी हार’ के साथ ग्रीन स्टोन वाला नेकपीस, ब्रॉड चोकर, मैचिंग झुमका, बड़ी नथ, टू लेयर्ड माथापट्टी और राजस्थानी बोरला पहनकर अपने लुक पर चार-चांद लगा सकती हैं।
ब्राइड सिंपल कुंदन सेट में नेचुरल दिखना चाहती हैं। वह मोतियों वाले कुंदन सेट के साथ ब्रॉड चोकर, मैचिंग झुमका, नथ और मांगटीका लगाकर अपने लुक को पूरा कर सकती हैं।
दुल्हन अपनी स्टनिंग ज्वेलरी से हमारा अटेंशन खींचती हैं। इसके लिए वह चोकर, नेकपीस और जड़ाऊ पिंक स्टोन वाला नेकलेस, मैचिंग इयररिंग्स और टिकली पहनकर अपने लुक को खास बना सकती हैं।