28 February, 2023

20 दुल्हनें, जिन्होंने शादी में पहने सिल्वर कलीरे


यहां हम आपको उन दुल्हनों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने शादी में सिल्वर कलीरे पहनकर अपने ब्राइडल लुक को सबसे अलग बनाया था।

By Shivakant Shukla

INSTAGRAM

कुंदन वर्क वाले सिल्वर कलीरे


इस दुल्हन ने एक प्योर सिल्वर 'कलीरा' चुना था, जिसे मिनट 'कुंदन' के व​र्क से सजाया गया था। इसके टैसल्स में क्रिस्टल बीड वर्क भी किया गया था।

INSTAGRAM

डेंटी सिल्वर 'कलीरा'


दुल्हन ने अपने ब्राइडल लुक में सिंपल और डेंटी सिल्वर 'कलीरा' ऐड किया था। यह चॉइस उनके हैवी ज्वेलरी के ठीक विपरीत है।

INSTAGRAM

मिरर वर्क के साथ सिल्वर कलीरा


दुल्हन ने सिल्वर कलर का 'कलीरा' का एक शानदार जोड़ा पहना था, जिसकी प्रत्येक पंखुड़ी में एक मिरर वर्क हुआ था। यह उनके आउटफिट में ग्लैमर को बढ़ाने का काम कर रहा था।

INSTAGRAM

हैवी 'झुमकी' वाले सिल्वर कलीरे


इस दुल्हन ने भारी 'झुमका' स्टाइल सिल्वर 'कलीरा' चुना था। इसने उनके सिल्वर एम्बेलिश्ड आउटफिट के लिए परफेक्ट मैच बनाया था।

INSTAGRAM

प्रिस्टिन सिल्वर 'कलीरा'


दुल्हन ने अपनी शादी के लिए क्लॉसिक स्टाइल सिल्वर कलीरे पहने थे, जिसमें एक यूनिक 'झरोखा' पैटर्न था।

INSTAGRAM

सिल्वर एंड व्हाइट मेटल 'कलीरे'


इस दुल्हन ने भी सिल्वर 'कलीरा' चुना था, जिसमें एक यूनिक व्हाइट मेटल बेस है। इसका स्टनिंग गोल्ड डिज़ाइन बहुत ही प्यारा है।

INSTAGRAM

लेयर्ड सिल्वर कलीरा


इस दुल्हन ने सिल्वर कलीरों की एक यूनिक चॉइस को सेलेक्ट किया था, जिसमें छोटे-छोटे ट्रिंकेट जुड़े हुए थे। कलीरों की डिफरेंट लेयर्स इसमें ओम्फ फैक्टर जोड़ रही थीं।

INSTAGRAM

मल्टीपल 'झुमकी' वाले सिल्वर कलीरे


इस दुल्हन ने इंट्रेस्टिंग स्टाइल वाले सिल्वर कलीरे पहने थे। इसमें दोनों हाथों में स्पेशल रूप से चार 'झुमके' लगे थे, जो इसे यूनिक बना रहे थे।

INSTAGRAM

टेंपल स्टाइल सिल्वर कलीरे


इस दुल्हन ने टेंपल-स्टाइल चौकोर शेप के सिल्वर कलीरे पहने थे। इसके हर लेयर में मिनट डिटेलिंग हुई थी।

INSTAGRAM

कम लंबाई वाले सिल्वर कलीरे


इस दुल्हन ने क्लासिक सिल्वर 'कलीरे' पहने थे, जो तीन लेयर्स में था। हालांकि, किसी भी अन्य सामान्य कलीरों से इसमें एकमात्र अंतर इसकी छोटी लंबाई का है।

INSTAGRAM

टैसल्ड सिल्वर कलीरे


इस पंजाबी दुल्हन ने सिल्वर कलीरों का एक लंबा सेट पहना था। इसमें छोटे-छोटे लटकनों का एक यूनिक पैटर्न भी है।

INSTAGRAM

सिल्वर बीडेड कलीरे


ये दुल्हन शानदार चांदी के कलीरों स्टनिंग लग रही थीं। इसकी खासियत चांदी के मनकों के छोटे-छोटे गुच्छे हैं।

INSTAGRAM

लॉन्ग कलीरे


इस दुल्हन ने अपने खूबसूरत ब्राइडल आउटफिट के साथ लंबे 'कलीरे' पहने थे। इसकी लंबाई चार अलग-अलग लेयर्स में फैली हुई थी।

INSTAGRAM

ब्लू कलर में सिल्वर कलीरे


इस दुल्हन ने सिल्वर 'कलीरों' की एक जोड़ी पहनकर अपने पाउडर-ब्लू ब्राइडल आउटफिट को कॉम्प्लीमेंट्स दिया था। हालांकि, यह अपनी गॉर्जियस ब्लू हाईलाइट्स की वजह से बेहद यूनिक है।

INSTAGRAM

वाटरफॉल सिल्वर कलीरे


दुल्हन द्वारा पहना जाने वाला 'कलीरा' आमतौर पर बहुत बड़ा होता है। ऐसे में यह कलीरा कई लटकते हुए धागों के साथ एक वाटरफॉल इफेक्ट भी पैदा कर रहा है।

INSTAGRAM

मोतियों वाले सिल्वर ऑक्सीडाइज़्ड कलीरे


इस दुल्हन ने ऑक्सीडाइज़्ड सिल्वर 'कलीरों' का एक जोड़ा पहना है, जिसे रोज़ गोल्ड चेन और आकर्षक मोती के तार में सजाया गया है।

INSTAGRAM

कौड़ी वाले सिल्वर कलीरे


दुल्हन अपने सिल्वर 'कलीरा' के शानदार चॉइस के साथ एक कंटेम्पररी वाइब बिखेरा था। सिंपल एम्बेलिशमेंट के साथ इसमें कौड़ी शेल्स और सी शेल्स भी थे, जो इसे यूनिक बना रहे थे।

INSTAGRAM

लॉन्ग सिल्वर कलीरे


दुल्हनें सिल्वर कलीरे पहनती हैं, जो उनकी आउटफिट का मुख्य आकर्षण बन जाता है। इसमें लहंगे की लंबाई के कलीरों के टैसल्स एक्स्ट्रा चार्म जोड़ते हैं।

INSTAGRAM

सिल्वर स्ट्रैंड्स वाले कलीरे


इस दुल्हन ने बेहद सुंदर कलीरे पहने थे, क्योंकि इसमें गोल्ड एंड पर्ल व चांदी के लटकन के साथ मिरर वर्क हुआ है।

INSTAGRAM

दुल्हनों के लिए 21 यूनिक और लेटेस्ट चूड़ा डिजाइन