ओवरसाइज्ड नथ हर तरह की ज्वेलरी पर अच्छी लगती है। इस तरह की नथ दुल्हन के लुक को और अट्रैक्टिव बनाती हैं।
मोतियों से सजी नथ इन दिनों हर दुल्हन की पहली पंसद है। इस तरह की नथ आसानी से हर आउटफिट पर मैच करती है।
इस तरह के हाफ विंटेज नथ को दुल्हन स्टोन और मोतियों की ज्वेलरी के साथ कैरी कर सकती हैं। ये हाफ विंटेज ओवरसाइज्ड नथ देखने में काफी अकर्षक लगते हैं।
चाहे कुछ हो जाए, लेकिन सिंपल नथ का फैशन कभी खत्म नहीं हो सकता है। ऐसी नथें ना केवल हल्के होते हैं, बल्कि आप इसे किसी भी आउटफिट और ज्वेलरी से मैच कर सकती हैं।
इस ब्राइड ने ओवरसाइज्ड नथ पहनी है, जिस पर यूनिक पीकॉक डिजाइन बना हुआ है और इस पर मोतियों का भी काम किया गया है, जो देखने में काफी स्टनिंग और सुंदर लग रही है।
क्या कोई भी शादी बिना कुंदन के हो सकती है? तो फिर कुंदन नथ कैसे पीछे रह सकती है। तीन चेनों वाली ये कुंदन नथ हर तरह की ज्वेलरी पर यूनिक लुक देती है।
नथ हो या दुल्हन से जुड़ी कोई भी चीज, आजकल सभी को अपने तरीके से कस्टमाइज्ड करवाया जा सकता है। जैसे इन दिनों कस्टमाइज्ड नथ काफी चल रही हैं, जिस पर दुल्हन के होने वाले पति का नाम लिखा होता है।
मोतियों वाली मीनाकारी नथ इन दिनों काफी ट्रेंड में है, जो आजकल हर दुल्हन की पहली पसंद बनती जा रही है। ये नथ हर तरह के कलर में मिलती है, जिसे दुल्हन अपनी ड्रेस के हिसाब से पसंद कर सकती हैं।
मराठी नथ इन दिनों हर दुल्हन पहनना पसंद करती हैं। खूबसूरत गोल्डन मराठी नथ हर तरह की ज्वेलरी और आउटफिट पर सुंदर लगती है।
अगर आप भी अपनी शादी में खुद को ट्रेंडी और ट्रेडिशनल रखना चाहती हैं, तो यह खूबसूरत गोल्डन साइड डिजाइन नथ आप पर बहुत सुंदर लगेगी।
सिंपल लुक हमेशा लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहता है। जो ब्राइड अपने लुक को सिंपल रखना चाहती हैं, वह इस नथ को ट्राई कर सकती हैं।
आजकल दुल्हन अन-कट डाइमंड ज्वेलरी पहनना काफी पसंद करती हैं। इस तरह की नथ हर टाइप की ज्वेलरी पर मैच करती है और दुल्हन के लुक में चार-चांद लगा देती है।
इस दुल्हन ने अपने खास दिन के लिए छोटी और खूबसूरत नथ का चयन किया है, जिसमें वह काफी सिंपल और सुंदर लग रही है।
इस दुल्हन ने ग्रीन स्टोन और मोतियों से जरी नथ को अपनी शादी के लिए चुना है, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही है।
ओवरसाइज्ड सिंपल नथ एक हैवी नथ से कई गुना ज्यादा खूबसूरत लगती है, जिसे किसी भी तरह के आउटफिट के साथ मैच किया जा सकता है।
ब्राहमी नथ साउथ-इंडियन साड़ी के साथ एक परफेक्ट मैच है। हालांकि, इन दिनों साउथ ही नहीं, बल्कि हर दुल्हन इसे पहनना पसंद कर रही हैं।
ये दुल्हन हैवी नथ और ज्वेलरी में किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही है। मल्टीचेन और स्टोन से सजी ये नथ वाकई बेहद खूबसूरत लग रही है।
ज्यादातर दुल्हनें अपनी शादी में मिनिमल लुक रखना पसंद करती हैं। इस दुल्हन ने भी अपने खास दिन पर सिंपल डबल चेन नथ को चुना है, जिसमें वह काफी स्टनिंग लग रही है।
इन दिनों कस्टमाइज्ड ज्वेलरी का ट्रेंड काफी ज्यादा बढ़ गया है। हर दुल्हन अपनी शादी में कस्टमाइज्ड ज्वेलरी ही पहनना पसंद करती हैं।