आधि और निक्की ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 18 मई 2022 को चेन्नई में शादी रचाई थी।
आधि और निक्की ने तेलुगु परंपरा के अनुसार शादी रचाई थी और दोनों अपने ट्रेडिशनल अवतार में बेहद प्यारे लग रहे थे।
शादी में ‘डार्लिंग’ फेम एक्ट्रेस ने ऑरेंज बॉर्डर वाली कांजीपुरम साड़ी पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने ऑरेंज ब्लाउज पेयर किया था। गोल्ड की टेंपल ज्वेलरी के साथ साउथ इंडियन लुक में वह बेहद सुंदर लग रही थीं।
वहीं, आधि पिनिसेट्टी ने आइवरी कलर के आउटफिट में अपनी लेडीलव निक्की को ट्विन किया था।
निक्की गलरानी ने अपनी शादी की रस्मों के लिए अपना आउटफिट चेंज किया था। उन्होंने गोल्डन कलर की कांजीवरम साड़ी के साथ ग्रीन एमराल्ड वाला भारी हीरा, इयररिंग्स और मिनिमल मांग टीका लगाया था।
बाद में आधि और निक्की की वेडिंग रिसेप्शन आयोजित की गई थी, जिसकी तस्वीरें 25 मई 2022 को कपल ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।
आधि जहां व्हाइट कलर के सूट में बेहद हैंडसम लग रहे थे, वहीं निक्की सिल्वर कलर के गाउन में कमाल की दिख रही थीं। उन्होंने डायमंड ज्वेलरी से अपने लुक को पूरा किया था और वेवी हेयर को लहराने दिया था।
आधि और निक्की ने अपनी शादी और रिसेप्शन की तस्वीरों के बाद अपनी मेहंदी और हल्दी की भी तस्वीरें शेयर की हैं।
मेहंदी सेरेमनी में आधि ब्लू कलर के मिरर वर्क कुर्ते में हैंडसम लग रहे थे, जबकि पिंक मिरर वर्क ड्रेस में निक्की भी काफी खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने एमराल्ड ज्वेलरी के साथ खुद को स्टाइल किया था।
हल्दी सेरेमनी में भी दोनों ने मिरर वर्क ड्रेस पहनी थी। कपल ने व्हाइट कलर के आउटफिट में एक-दूसरे को ट्विन किया था। निक्की स्टाइलिश माथा पट्टी में खूबसूरत लग रही थीं।
यहां देखें कपल की हल्दी सेरेमनी की बाकी की तस्वीरें...