बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने कई फिल्मों में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगों को दीवाना बनाया है। आमिर को कार्स का काफी शौक है और उनकी कार का कलेक्शन देख कर आप भी दंग रह जाएंगे।
आमिर खान रॉल्स रॉएस घोस्ट के मालिक हैं। इस कार की कीमत करीब 6 करोड़ रुपए है। इस कार में 6592 CC के डिस्प्लेसमेंट के साथ 6.6 लीटर ट्विन टर्बो इंजन है, जो 840Nm के पीक फ़ोर्स के साथ मैक्सिमम पॉवर देता है।
आमिर ने अपनी बेंटली कॉन्टिनेंटल फ़्लाइंग स्पर कार का नेम प्लेट नंबर 0007 रखवाया है। इसकी कीमत करीब 3.5 करोड़ है। ये गाड़ी मात्र 3.8 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकती है।
आमिर खान के कलेक्शन में एक और आई कैचिंग कार BMW 6-सीरीज GT है। ये कार 5.4 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पर पहुंच सकती है। इस कार का शोरुम प्राइस 75.9 लाख के करीब है।
आमिर के पास मर्सिडीज बेंज S-600 कार है। ये कार काफी प्रोटेक्टिव है और AK-47 बुलेट्स व बारूदी सुरंगों के खिलाफ अप्रभावित है। ये स्पेशल ऑर्डर पर जर्मन ब्रांड ने बनाई है। इसकी कीमत 10.50 करोड़ के करीब है।
आमिर खान की रेंज रोवर कार में असाधारण रूप से अच्छी ऑफ-रोडिंग क्षमताएं हैं। यह ऑफ-रोड एसयूवी 625Nm के पीक टॉर्क के साथ 503bhp की भारी शक्ति प्रदान करती है। इस कार की भी कीमत करीब एक करोड़ है।
आमिर एक लीडिंग स्टार ही नहीं, बल्कि एक प्रोड्यूसर भी हैं। आमिर खान की टोटल नेट वर्थ 1532 करोड़ रुपए के करीब बताई जाती है।
आमिर की एवरेज फिल्म फीस लगभग 85 करोड़ रुपए है। वह कई ब्रांड्स के लिए भी ऐड्स करते हैं और हर एक ऐड का करीब 10-12 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।
पर्सनल लाइफ की बात करें तो, आमिर ने साल 1986 में रीना दत्ता संग गुपचुप तरीके से शादी की थी। आमिर और रीना को दो बच्चे जुनैद-आइरा हैं। रिश्ते में कड़वाहट की वजह से साल 2002 में दोनों अलग हो गए थे।
तलाक के बाद साल 2005 में आमिर ने किरण राव से शादी की थी। साल 2011 में किरण राव सरोगेसी के जरिए बेटे आजाद राव खान की मां बनी थीं। जुलाई 2021 में आमिर और किरण भी अलग हो गए थे।
दोनों ने अपने एक संयुक्त बयान में कहा था, "अब हम पति-पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि एक-दूसरे के लिए सह-माता-पिता और परिवार के रूप में रहेंगे।"
एक इंटरव्यू में आमिर ने उन अफवाहों को खारिज किया था, जिसमें उनके तलाक की वजह को एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर बताया गया था। उन्होंने कहा था कि, पहले तलाक के समय भी कोई नहीं था, और अब भी कोई नहीं है।
मौजूदा समय में आमिर खान अपने बच्चों के साथ खुशनुमा जिंदगी एंजॉय कर रहे हैं।