दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर और उनकी पत्नी व भाजपा सांसद किरण खेर की शादी को भले ही 36 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी दोनों के बीच अटूट प्यार है। दोनों की ये दूसरी शादी है, जो बेहद सफल है।
अनुपम खेर और किरण की पहली मुलाकात चंडीगढ़ में उस वक्त हुई थी, जब ये दोनों ही 'चंडीगढ़ थिएटर ग्रुप' का हिस्सा हुआ करते थे। हालांकि, ये उनकी औपचारिक मुलाकात थी।
इसके बाद किरण मुंबई आ गईं, यहां उनकी मुलाकात बिजनेसमैन गौतम बेरी से हुई, जिनसे उन्होंने शादी कर ली और उनके घर बेटे सिकंदर ने जन्म लिया। दूसरी ओर अनुपम ने भी 'मधुमालती' नाम की लड़की से शादी कर ली थी।
किरण और गौतम की शादी में सिकंदर के जन्म के लगभग 4 साल बाद खटपट होने लगी। उधर, अनुपम खेर की शादी में भी कुछ सही नहीं चल रहा था। दोनों ही अपनी-अपनी जिंदगी में परेशान थे।
इस बीच अनुपम और किरण एक बार फिर से कोलकाता में मिले। इसी मुलाकात के बाद अनुपम खेर ने किरण को प्रपोज किया था और इसके बाद दोनों की मुलाकातों का सिलसिला चल पड़ा।
किरण ने गौतम को तलाक देकर साल 1985 में अनुमप खेर से शादी रचा ली और अब ये कपल अपने बेटे सिकंदर खेर के साथ काफी खुश है।
किरण ने गौतम को तलाक देकर साल 1985 में अनुमप खेर से शादी रचा ली। पहली शादी से किरण को एक बेटा जरूर था, मगर दोनों एक और बेबी चाहते थे। हालांकि, काफी इलाज कराने के बाद भी उन्हें बच्चा नहीं हो सका।
शादी के इतने साल बाद दोनों अपने बेटे सिकंदर खेर के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं। दोनों आज भी फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। वहीं, किरण भाजपा की सांसद भी हैं।