एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने 11 दिसंबर 2017 को भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली संग इटली में शादी की थी। शादी के तीन साल बाद कपल ने अपने घर में बेटी वामिका कोहली का स्वागत किया था।
अनुष्का शर्मा न केवल अपने अभिनय, बल्कि अपने यूनिक फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। उनके महंगे व फैशनेबल कलेक्शन को जानने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं। आइए आपको इनके शू कलेक्शन के बारे में बताते हैं।
अनुष्का ने जून 2021 में ‘ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप’ फाइनल के दौरान साउथेम्प्टन के स्टेडियम से एक तस्वीर शेयर की थी। इसमें ‘Gucci’ के महंगे स्लीपर ने हमारा ध्यान खींचा था, जिसकी कीमत 31,000 रुपए है।
एक बार अनुष्का शर्मा को एयरपोर्ट पर ‘Yeezy Mafia sneakers’ पहने हुए देखा गया था, जिसकी कीमत 1 लाख रुपए है। इस महंगे स्नीकर्स के साथ एक्ट्रेस ब्लैक बैग और ब्लैक आउटफिट में काफी कूल लग रही थीं।
मुंबई में अपनी फिल्म ‘ज़ीरो’ के प्रमोशनल इवेंट में अनुष्का ने ऑरेंज कलर की स्ट्रैपी हील्स पहने थे। ये हील्स ‘Intoto’ ब्रांड की है, जिसकी कीमत 1.5 लाख रुपए है।
एक बार एक्ट्रेस अपनी फिल्म ‘सुई धागा’ के प्रमोशनल इवेंट के लिए जाते हुए एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं। अभिनेत्री ने अपने लुक को ब्लैक ‘Chloé’ के सैंडल्स से कंप्लीट किया था। इसकी कीमत 1 लाख रुपए है।
एक बार ‘सुई धागा’ की एक्ट्रेस ने कशीदाकारी सूती स्लाइड्स के साथ अपने कम्फर्टेबल लुक को पेयर किया था, जिसमें वो बहुत खूबसूरत लग रही थीं। उनके आरामदायक ‘Dior’ स्लाइड्स की कीमत 45,000 रुपए है।
एक बार उन्हें ब्लैक आउटफिट के साथ क्रिश्चियन लुबोटिन बैलेरिना (हील्स) में देखा गया था, जो उनके लुक को शानदार बना रहा था। उन्होंने अपने इस हील्स पर 1.25 लाख रुपए खर्च किए थे।
कोलकाता में अपनी फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के प्रमोशन के दौरान अनुष्का ‘Birkenstock’ की सैंडल्स पहने नजर आई थीं, जिसकी कीमत 1.5 लाख रुपए है।
दिसंबर 2016 में मुंबई में आयोजित GQ फैशन नाइट्स इवेंट में अनुष्का ने सिल्वर जैकेट के साथ 2 लाख रुपए के ‘Givenchy’ की सैंडल्स पहनी थी।
अपने एक एयरपोर्ट लुक में अनुष्का को ऑक्सब्लड बैटविंग टॉप में देखा गया था, जिसे उन्होंने रिप्ड जींस और फूलों के प्रिंट वाले ब्लैक कलर के ‘Gucci’ फ्लैट्स के साथ पेयर किया था, जिसकी कीमत 80 हजार रुपए है।
फिल्म ‘सुई धागा’ के प्रमोशनल इवेंट में अभिनेत्री ने ‘Alexandre Birman’ के ब्लैक कलर की हाई हील्स के साथ पेयर किया था। इन खूबसूरत हील्स की कीमत 1.2 लाख रुपए है।