28 January, 2023

अथिया शेट्टी-केएल राहुल की शादी का एल्बम


यहां हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल की शादी का फुल एल्बम दिखाने जा रहे हैं।

By Ruchi Upadhyay


बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल के साथ 23 जनवरी 2023 को शादी रचाई थी।

Click to add credit

अथिया शेट्टी-केएल राहुल की हल्दी सेरेमनी


अथिया ने अपनी हल्दी सेरेमनी में गोल्डन कलर का हैवी एम्बेलिश्ड सूट पहना था, जिसे उन्होंने मैचिंग दुपट्टा के साथ पेयर किया था।

Click to add credit


राहुल ने अपनी हल्दी सेरेमनी में गोल्डन कुर्ता-पायजामा पहना हुआ था। ट्रेडिशनल लुक में राहुल बेहद डैशिंग लग रहे थे।


इस तस्वीर में अथिया और केएल राहुल हल्दी में रंगे हुए नजर आ रहे हैं। फोटो में खिलखिलाकर हंसती हुई अथिया बेहद प्यारी लग रही हैं।


इस तस्वीर में अथिया अपने भाई को जमकर हल्दी लगाती हुई नजर आ रही हैं। फोटो में भाई-बहन के बीच की मजबूत और क्यूट बॉन्डिंग साफ देखी जा सकती है।

अथिया शेट्टी-केएल राहुल प्री-वेडिंग रस्म


इस तस्वीर में अथिया गुलाबी पल्लू और गोल्डन बॉर्डर वाली प्लेन ऑफ-व्हाइट साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने इसे पिंक ब्लाउज के साथ पेयर किया है, जिसमें वह बेहद प्यारी लग रही हैं।


इस तस्वीर में केएल राहुल ने अथिया को प्यार से गले लगाया हुआ है। हालांकि, तस्वीर में कपल का चेहरा नहीं दिख रहा है।


इस तस्वीर में अथिया अपने हाथों की मेहंदी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। उन्होंने रस्म के लिए अपने हाथों में पान के पत्ते रखे हुए हैं।


इस तस्वीर में अथिया की मां माना शेट्टी रस्म करते हुए अथिया के सिर पर फूल रखती नजर आ रही हैं। व्हाइट एंड रेड साड़ी में माना शेट्टी बेहद सुंदर लग रही हैं।

अथिया शेट्टी-केएल राहुल की शादी की तस्वीरें


अथिया ने अपनी शादी में पेस्टल पिंक कलर का चिकनकारी लहंगा पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। दूसरी ओर, केएल राहुल आइवरी शेरवानी में डैपर दिख रहे थे।


इस तस्वीर में अहान अपनी प्यारी दुल्हन बनीं बहन का हाथ थामे उन्हें मंडप तक ले जाते हुए नजर आ रहे हैं।


इस तस्वीरें में अथिया व केएल राहुल मंडप में बैठे हुए हैं और अहान शेट्टी हाथ में पूजा की थाल पकड़े शादी की रस्में शुरु करते नजर आ रहे हैं।


जहां केएल राहुल अपनी प्यारी पत्नी अथिया का हाथ चूमते नजर आ रहे हैं। वहीं, अथिया अपने प्यारे पति को मुस्कुराते हुए निहारती दिख रही हैं।


इस तस्वीर में कपल एक-दूसरे का हाथ थामे शादी के सात वचन लेते हुए फेरे लेते दिखाई दे रहे हैं।

जब ब्राइडल लुक में दिखीं अथिया शेट्टी