बच्चन फैमिली एक सेलिब्रिटीज से भरी फैमिली है, जहां हर एक मेंबर की खुद की अपनी पहचान है। अमिताभ से लेकर ऐश्वर्या राय तक, बच्चन फैमिली के मेंबर्स के पास एक से बढ़कर एक कार कलेक्शन हैं।
अभिषेक बच्चन अक्सर जर्मन मैन्युफैक्चरर की फ्लैगशिप वाली लग्जरी सिडान ऑडी 8L ड्राइव करते हुए देखे जाते हैं। ये कार उनकी फेवरेट है। इसमें कई सारे अमेजिंग फीचर्स हैं। इसकी कीमत डेढ़ करोड़ के करीब है।
मुकेश अंबानी की तरह अमिताभ बच्चन की बेशकीमती संपत्ति में रोल्स रॉएस फैंटम कार शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर को ये कार डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने गिफ्ट की थी। इसकी कीमत 9 करोड़ रुपए के करीब है।
बॉलीवुड और इंडियन बिजनेस पर्सनैलिटीज की फेवरेट कार रेंज रोवर वॉग भी अमिताभ बच्चन के कलेक्शन का हिस्सा है। इसकी कीमत 59 लाख के करीब है।
'फाइनेंशियल एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक, जर्मन मेकर पोर्शे केमैन एस कार भी बच्चन फैमिली के गैरेज में शामिल है। इस दो सीटर कूप कार की कीमत 2 करोड़ रुपए के करीब है।
W221 मर्सिडीज बेंज S क्लास की कार राइड अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की पहली पसंद है। ये हर मायने में काफी बड़ी है। इसकी कीमत मार्केट में 1.33 करोड़ के करीब है।
ऐश्वर्या राय अपनी रेगुलर राइड 'मर्सिडीज S500' से ही करती हैं। एक्ट्रेस के पास S500 का व्हाइट कलर है, जो इस मॉडल का टॉप वेरिएंट है। इस कूप कार का प्राइस 1.98 करोड़ के करीब है।
इस फाइव सीटर कार में 1998 cc पेट्रोल इंजन है, जो 189 बैक हॉर्स पॉवर और 280 नैनो मीटर का फ़ोर्स देता है। इस कार की कीमत 34.77 लाख रुपए के करीब है।
अभिषेक बच्चन के पास ये पॉवरफुल जर्मन SUV है। ये कार मात्र 5.3 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पर दौड़ सकती है। इसकी कीमत 1.66 करोड़ रुपये के करीब है।
ये कार जया बच्चन दिल्ली में होने पर यूज करती हैं। इस लग्जरी कार में थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस चार्जर और बारिश को सेंस करने वाले वाइपर्स हैं। इसकी कीमत करीब 40 लाख है।
इस कूप कार को दिवंगत नेता अमर सिंह ने अमिताभ बच्चन को गिफ्ट किया था। ये कार 0 से 60 mph की स्पीड पर 3.6 सेकंड में जा सकती है। इस कार की कीमत करीब 3 करोड़ रुपए है।
यही नहीं, बच्चन फैमिली के पास कई सारे घर भी हैं, जिसमें मुंबई में ‘जलसा’, दुबई में एक अलीशान मेंशन और पेरिस का लग्जरी अपार्टमेंट भी शामिल है। इसकी कीमत करोड़ों में है। इनके पास एक प्राइवेट जेट भी है।
फिलहाल, ये बात तो साफ़ है कि, बच्चन फैमिली को कार्स का काफी शौक है। तो इनमें से कौन सी कार आपकी फेवरेट है? हमें कमेंट में जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।