मार्च 2019 में आकाश अंबानी के रिसेप्शन में कृति ने मनीष मल्होत्रा द्वारा के कलेक्शन से एक हैवी कढ़ाई वाला पिंक लहंगा पहना था। उन्होंने इसे डायमंड इयररिंग्स और अंगूठियों के साथ एक्सेसराइज़ किया था।
अपनी फिल्म 'पानीपत' के ट्रेलर की स्क्रीनिंग के लिए कृति ने एक और ब्लश क्रिएशन पहना था। रॉ मैंगो द्वारा तैयार किए गए आउटफिट में एक हल्के गुलाबी रंग की ब्रोकेड स्कर्ट और एक स्ट्रैपी ब्लैक ब्लाउज़ था।
प्रोड्यूसर दिनेश विजान की शादी के लिए उन्होंने स्ट्रेपी मिरर-वर्क ब्लाउज़ और ड्रेप्ड स्कर्ट के साथ एक आकर्षक ग्रीन कलर का लहंगा पहना था। उन्होंने इसे फ्लोर-लेंथ केप के दुपट्टे के साथ लेयर किया था।
जनवरी 2020 में एक पुरस्कार समारोह के लिए उन्होंने शेहला खान का लहंगा चुना था, जिसे उन्होंने गुलाब प्रिंट स्कर्ट, मैचिंग ब्लाउज और एक स्कार्लेट ट्यूल जैकेट के साथ पेयर किया था।
साल 2018 में दिवाली के लिए एक फ्लोटी और फेमिनिन सिल्वर ग्रे-पिंक लहंगा पहना था, जिसमें वह वाकई बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
साल 2019 में मुंबई पुलिस के एक शो के लिए उन्होंने एक ब्लैक क्रिस्टल-एम्बेडेड सुनैना खेरा लहंगा चुना था। इसे उन्होंने ट्रेंच-कोट स्टाइल जैकेट के साथ जोड़ा था।
साल 2020 में उन्होंने एक सफेद लहंगा पहना था, जिसमें वह अप्सरा जैसी दिख रही थीं। उन्होंने अपने बालों में एक गजरा लगाया था, जो उनके लुक में चार-चांद लगा रहा था।
इसके अलावा भी कृति कई बार यूनिक लहंगे में स्पॉट की जा चुकी हैं। आगे की स्लाइड में देखें उनकी तस्वीरें।