ब्राउन कलर की इस साड़ी में शिवालिका ओबेरॉय काफी सुंदर लग रही हैं। मैचिंग ब्लाउज उन पर काफी जच रहा है। उन्होंने अपने लुक को गोल्डन ज्वेलरी से कंप्लीट किया है।
इस साड़ी और ब्लाउज के बीच की केमिस्ट्री देखने लायक है, क्योंकि दोनों में अलग-अलग पैटर्न और रंग हैं, लेकिन फिर भी ये एक्ट्रेस पर काफी फब रहा है।
यह कलर शिवालिका ओबेरॉय पर बहुत सूट कर रहा है। सिंपल ब्लाउज पर हैवी कढ़ाई शो को चुरा रही है। ब्लाउज की कढ़ाई वाली डिजाइन साड़ी के बॉर्डर पर भी है।
शिवालिका ओबेरॉय ने फ्लोरल डिजाइन वाली पीच कॉटन साड़ी के साथ ब्लैक डिजाइनर ब्लाउज पहना है। साड़ी में भले ही कम डिजाइन है, लेकिन ये काफी आकर्षक है।
इस साड़ी के अट्रैक्टिव कलर में किसी अन्य एक्सेसरीज की जरूरत नहीं है। हालांकि, शिवालिका ने लुक को पूरा करने के लिए हल्का सा मेकअप भी किया है। बेहद सिंपल लुक में वह काफी प्यारी लग रही हैं।
ये साड़ी बहुत फैंसी नहीं है, लेकिन जो चीज इसे अलग बना रही है वह है इसका यूनिक रफल्ड बॉर्डर। पेस्टल कलर पैलेट की ये साड़ी उनके लिए परफेक्ट है।
साड़ी में शिवालिका बहुत खूबसूरत लगती हैं। उनके पास साड़ियों का शानदार कलेक्शन है। इस ब्लू कलर की साड़ी में एक्ट्रेस अप्सरा जैसी दिख रही हैं। स्लीवलेस ब्लाउज उनके लुक में चार-चांद लगा रहा है।
'दादा साहेब फाल्के आइकन अवॉर्ड' में ओम्ब्रे सीक्विन साड़ी में शिवालिका ओबेरॉय ने जलवा बिखेरा था। ग्रे कलर की इस साड़ी में गोल्डन बॉर्डर था, जिसमें वह बेहद प्यारी लग रही थीं।
इस व्हाइट कलर की फ्लोरल साड़ी में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही हैं।