करीना कपूर ने 2023 की नाइट पार्टी के लिए 'Elie Saab' ब्रांड का लॉरेल ग्रीन सीक्विन गाउन पहना था, जिसकी कीमत 2,35,748 रुपए है।
कियारा आडवाणी ने दुबई में BF सिद्धार्थ मल्होत्रा संग नए साल का जश्न मनाया, जहां वह 'Revolve' ब्रांड की लाइम कलर की सीक्विन शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं, जिसकी कीमत 51,897 रुपए हैै।
आलिया भट्ट ने फैमिली संग की गई हाउस पार्टी में एक ग्रे कलर का सूट पहना था, जिस पर हार्ट शेप बनी हुई थी। आलिया का यह 'Natasha Zinko' लेबल वाला को-ऑर्ड सेट 75,500 की कीमत के साथ आता है।
अनुष्का शर्मा ने नए साल का जश्न दुबई में अपने पति विराट कोहली के साथ सेलिब्रेट किया, यहां वह एक ब्लैक कलर की स्टनिंग ड्रेस में नजर आईं। 'Alexander MC Queen' ब्रांड की यह ड्रेस 3,13,202 रुपए की थी।
नए साल के स्पेशल दिन पर रकुल प्रीत ने भी एक स्टाइलिश ग्रे कलर की को-ऑर्ड ड्रेस पहनी थी, जो 'Flirtatious' ब्रांड से पिक की गई थी। रकुल की इस ड्रेस की कीमत 3,900 थी, जो काफी किफायती है।
फैशन के मामले में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की पत्नी स्नेहा रेड्डी का भी कोई जवाब नहीं, जिन्होंने नए साल के जश्न के लिए 'ZARA' की 3,990 रुपए वाली मल्टीकलर्ड टाई-डाई ड्रेस में खूबसूरती का जलवा बिखेरा